UP PWD JE Salary 2023 (in-Hand) I (सारी जानकारी हिन्दी में)

UP PWD JE Salary 2023 का  विवरण रिक्रूटमेंट के  समय अधिसूचना(notification) में दिया रहता है,कि UP PWD JE Salary कितनी है , अधिसूचना में प्रारंभ के समय कुछ ऐसा लिखा रहता है, वेतनमान ग्रेड वेतन रुपया 4200 के साथ वेतन  बैंड-2(रु93०० – 34800) लिखा रहता है I जोकि  इसका मतलब आप को समझ नही आ रहा होगा I

तो आइये मै आप को आसान भाषा में समझा रहा हू I यानि कि प्रारम्भ में सैलरी इसी पे स्केल (93००-34800)में मिलेगी जिसका ग्रेड पे 4200 रूपया होगा जोकि जुनिएर इंजिनियर का ग्रेड पे है और आप का वतन बैंड -2 होगा यानि आप बैंड – 2 लेवल से नौकरी की शुरुआत करेगे I

अब आप को  पहले महीनें में कितना  सैलरी मिलेगा गवर्नमेंट सर्विस रूल्स के द्वारा मान्य  होता है i ग्रेड पे ,स्केल पे और पे बैंड लेवल सरकार समय समय के डिसाइड करती रहती है , जैसे अब 7th pay commission लग गया है इसके वजह से जो पहले पे बैंड -2 था  वो परिवर्तित होंके पे लेवल-6(35400-112400) हो गया है I यानि बेसिक 35400 रुपये  से स्टार्ट होंके लास्ट सैलरी 112400 रुपये  तक होगी,लकिन इसमें से कोई allowance जोड़ा नही हुआ है Iये allowance आगे दिया हुआ है की किस्मे कितना मिलेगा I

 UP PWD JE Salary 2023, में पहले महीने की कितनी होगी आगे के हैडिंग में बताया गया है I

यूपी पीडब्ल्यूडी जूनियर इंजीनियर सैलरी का  फुल फॉर्म( UP PWD JE Salary 2023)

यूपी पीडब्ल्यूडी जूनियर इंजीनियर सैलरी का  फुल फॉर्म

 हिंदी में “उत्तर प्रदेश, लोक निर्माण विभाग अवर अभिनता (समूह ग)”  के अंतर्गत आता   है I

यूपी पीडब्ल्यूडी जूनियर इंजीनियर सैलरी का  फुल फॉर्म 

इंग्लिश में  “Uttar Pradesh,Public Work Department junior Engineer (Group C)” के अंतर्गत आता  है I

यूपी पीडब्ल्यूडी जूनियर इंजीनियर पद के लिए वेतन संरचना

UP PWD JE Salary, structure में पूरी सैलरी का brackup होता है जिसमे ग्रेड पे,पे स्केल ,कुल भत्ते जोड़ कर पूरी सैलरी structure बनाया गया है जो इस प्रकर  है I

सीरियल नंबर  पोस्ट  पे बैंड लेवल  ग्रेड पे  पे स्केल    भत्ते सभी तरह के  कुल सैलरी महीने बनती है  
1 JE   6 4200 35400-112400 DA,CCA,MA,HRA,TA(11528) 41928-46928

इसमें कोई डिडक्शन नही होता है I

UP PWD Junior Engineer Salary 2023 (in-Hand),(सारी जानकारी हिन्दी में)
UP PWD JE Salary 2023 (in-Hand),(सारी जानकारी हिन्दी में)

भत्ते (allowance):-

महंगाई भत्ता (Dearness allowance,DA) , परिवहन भत्ता (Travel allowance,TA) , नगर मुआवज़ा भत्ता (City Compensatory Allowance,CCA) , मकान किराया भत्ता(House Rental Allowance,HRA) , चिकित्सकीय सुविधाएं(Medical facilities) और other allowance ये सब allowance जोड़े के तब सैलरी structure बनाया जाता हैI ये सब कितना कितना होता है आगे डिस्कस किया गया है I  मेन  allowance  निचे टेबल में दिए  गये है I

 

Salary detailed Pay level 6 for JE
Basic Salary 35400
Dearness allowance(DA)

(17% of basic pay)

6018
House rent allowance(HRA)

City A

City B

City C

4040

2020

1340

City Compensation Allowances(CCA) 720
Traveling allowance(TA) 750
Total Salary 46928

इस में से केवल CCA,HRA,TA चेंज होता  है  इसके बाद सैलरी एक से दो हज़ार कम हो जाता है और इसके बाद सैलरी का रेंज 44928 से 46928 के रेंज में होगा यानि “C” class सिटी में मिनिमम सैलरी 44928 रूपया और A टाइप्स की सिटी में सैलरी 46928 रुपया मिलगा i इस में कोई डिडक्शन नही होता है इस में से एक डिडक्शन होता हैNational Pension Scheme(NPS) के तौर पे 5000 से 6000 रूपया है 

आफ्टर डिडक्शन के बाद सैलरी हाथ में मिलती है इसी के बीच में 36928 से 40928 रुपया मिलगा i

UP PWD JE Salary Kitni aati hai 2023 (यूपी पीडब्ल्यूडी जूनियर इंजीनियर की सैलरी कितनी आती है 2023 में) 

पे  बेसिक(35400)+allowance(11528)=46928 रुपया without एनी डिडक्शन 

UP PWD JE Salary इन hand  36928 से 40928 के बीच में आता  हैi

UP PWD JE Job Profile(यूपी पीडब्ल्यूडी जेई की जॉब प्रोफाइल) 

UP PWD JE की जॉब मुख्तः इन डिपार्टमेंट में रहता है जो निम्नलिखित प्रकार है I 

  1. बिल्डिंग
  2. रोड 
  3. ब्रिज 
  4. वाटर सप्लाई एंड डिस्ट्रीब्यूशन में 

अब इस समय में  केवल रोड का काम रह गया है PWD के पास   जो इस प्रकार है I

  1. एस्टीमेट तैयार करना 
  2. कांट्रेक्टर का बिल चेक करना  और पेमेंट करवाना 
  3. साईट पे हर एक काम को चक करना और update करना 
  4. मेंटेनेंस करवाना 
  5. साईट पे काम smooth तरीके से चलना चाहिए 
  6. कंस्ट्रक्शन मटेरियल ,लेबर और equipments को मैनेज करना है
  7. किसी भी पॉइंट का लेवल देना   

 यूपी पीडब्ल्यूडी जूनियर इंजीनियर परिवीक्षा अवधि(UP PWD JE Probation Period)

अगर परिवीक्षा अवधि के दौरान काम संतोषजनक नही पाने की इस्थिति में परिवीक्षा समय बड़ा दिया जाता है और कुछ ज्यादा ही रूचि न लेने पे किसी दुसरे को पर्नामेंट कर दिया जाता है और इनकी सर्विस भी समाप्त किया जा सकता है i 

 परिवीक्षा अवधि बढ़ी जाने की इस्थिति बड़ी हुई परिवीक्षा अवधि के अंत में उसकी स्थाई  नियुक्ति कर देनी चाहिए I

यूपी पीडब्ल्यूडी जूनियर इंजीनियर के भत्ते:7th पे कमीशन के अनुसार 

UP PWD JE Salary की पे स्केल, ग्रेड पे  के अलावा एडिशनल allowance भी मिलता है अतः तीनो को जोड़ के मंथ की सैलरी बनती है तो आइए देखते है की कौन कौन से allowance मिलते है और कितना मिलता है I

महंगाई भत्ता (Dearness allowance,DA)

परिवहन भत्ता (Travel allowance,TA)

नगर मुआवज़ा भत्ता (City Compensatory Allowance,CCA)

मकान किराया भत्ता(House Rental Allowance,HRA)

उपहार  (Gratuity)

वार्षिक छुट्टी (Annual Leave)

चिकित्सकीय सुविधाएं(Medical facilities)

रियायती ब्याज के साथ शिक्षा ऋण(Education loans with subsidized interests)

व्यक्तिगत दुर्घटना कवर(Personal Accident cover)

यूपी पीडब्ल्यूडी जूनियर इंजीनियर का प्रमोसन 

यूपी पीडब्ल्यूडी जूनियर इंजीनियर का प्रमोसन कुछ इस प्रकार है 

1.JE(अवर  अवियंता )

2.AE( सहायक अवियंता )(7 से 8 साल लग जाता है इस पोस्ट को पाने के लिए )

3.EE(कार्यकारी अवियंता ) (रिकॉर्ड अच्छा होने पे या पोस्ट सर्विस के लास्ट में मिल पाता है )

4.SE(अधीक्षक अवियंता)(रिकॉर्ड बहुत अच्छा होने पे या पोस्ट सर्विस के लास्ट में मिल पाता है)

5.CE(मुख्य अवियंता) (ये पोस्ट अब डिप्लोमा वाले कैंडिडेट को नही मिले सकती है )

यूपी पीडब्ल्यूडी जूनियर इंजीनियर के लिए कैसे चयन होता है

यूपी पीडब्ल्यूडी जूनियर इंजीनियर का चयन UPSSSC यानि की (Uttar Pradesh Subordinate Service Commission)उत्तर प्रदेश अधिनस्त सेवा चयन बोर्ड के द्वारा होता है I

समय समय पे  UPSSSC के माध्यम से PWD तथा और भी डिपार्टमेंट में Notification के द्वारा जूनियर इंजिनियर पोस्ट की भरती की जाती है चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से है I

ऑफिसियल वेबसाइट है upsssc का http://upsssc.gov.in

 यूपी पीडब्ल्यूडी जूनियर इंजीनियर की पात्रता मापदंड

यूपी पीडब्ल्यूडी जूनियर इंजीनियर की पात्रता मापदंड कुछ इस प्रकार है 

1.कैंडिडेट को high school(class 10th) पास के साथ मिनिमम 35 % होने चाहिय 

2.कैंडिडेट को उत्तर प्रदेश प्रावधिक शिक्षा परिसद द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था  से डिप्लोमा  होना चाहिएI

3.हिंदी में काम करने की जानकारी होनी चाहिये I

4.NCC का B सर्टिफिकेट होने पर मेरिट list में वरीयता दी जायेगी I

5.प्रादेशिक सेना में मिनिमम दो साल का अनुभव हो उनको वरीयता दी जायेगी I

यूपी पीडब्ल्यूडी जूनियर इंजीनियर सिलेक्शन प्रोसेस

यूपी पीडब्ल्यूडी जूनियर इंजीनियर सिलेक्शन प्रोसेस नोतिफ़िकतिओन में  दिया रहता है जो कि कुछ इस प्रकार है 

1.Entrance exam(एंट्रेंस एग्जाम )

2.एंट्रेंस एग्जाम के बाद मेरिट लिस्ट(categories wise)

जूनियर इंजिनियर का पोस्ट समूह ग के द्वारा भरा  आता है इस लिए इस पोस्ट के लिए कोई इंटरव्यू नही होगा , जिसका रिटेन एग्जाम के बाद मेरिट list में नाम आने के बाद सिलेक्शन हो जाएगा I

यूपी पीडब्ल्यूडी जूनियर इंजीनियर के लिए ऐज क्राइटेरिया

यूपी पीडब्ल्यूडी जूनियर इंजीनियर के लिए ऐज क्राइटेरिया 21 साल से 40 साल है और SC/ST/OBC को ऐज में छुट है ये स्टेट गवर्नमेंट के हिसाब से है i

ये आरक्षण केवल उत्तर प्रदेश के OBC/SC/ST के लिए ही मान्य है I

यूपी पीडब्ल्यूडी जूनियर इंजीनियर का syllabus

यूपी पीडब्ल्यूडी जूनियर इंजीनियर का syllabus में पूछे जाने वाला सब्जेक्ट निम्न प्रकार है 

Engineering Mechanics

Fluid Mechanics

Strength of Materials

Surveying -1 & 2 

Transportation Engineering

Irrigation Engineering

Design of Steel Structure

Design of RCC Structure

Estimating Costing and Valuation

Public Health Engineering

Waste Water Engineering 

Construction Management 

FAQs

प्रश्न-UP PWD JE Salary  का पे  स्केल  क्या है ?

उत्तर- UP PWD JE Salary  का पे  स्केल 9300-34800रुपया है I

प्रश्न-उत्तर प्रदेश जुनिएर इंजिनियर का  रिक्रूटमेंट किस बोर्ड से द्वारा होता  है? 

उत्तर-पहले UPPSC के द्वारा होता है अब करंट समय में  UPSSSC के द्वारा हो रहा है I 

प्रश्न-उत्तर प्रदेश जूनियर इंजिनियर का promotion किस पोस्ट तक हो सकता है ?

उत्तर-उत्तर प्रदेश जूनियर इंजिनियर का promotion,अधीक्षक अवियंता तक के पोस्ट तक हो सकती है I

प्रश्न-UP PWD JE Salary  का ग्रेड पे   क्या है ?

उत्तर-UP PWD JE Salary  का ग्रेड पे मैट्रिक्स लेवल 6 पे एंट्री हो रही है 7th पे कमीशन के अनुसार I

ये भी पढ़े 

पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा ब्रांच कौन सा है?

Polytechnic after 10th or 12th, Which is best?

Polytechnic के बाद Private Job कैसे पाए I Salary,Job, Company.

विश्व में सबसे ज्यादा भूकंप किस देश में आता है?( पूरी जानकारी हिंदी में 2023?)

1 thought on “UP PWD JE Salary 2023 (in-Hand) I (सारी जानकारी हिन्दी में)”

  1. Pingback: RO ARO क्या होता है ? जाने योग्यता से लेकर सिलेक्शन तक पूरी जानकारी (2024) I

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version