NDA क्या होता है , इसके बारे में बहुत सारे स्टूडेंट्स जानते तो है लेकिन एनडीए के बारे में पूरी जानकारी उनके पास नही होती है , इसी लिए हम इस आर्टिकल के माध्यम से आप को एनडीए की पूरी जानकारी देंगे, यानि की एनडीएकी FULL FORM से लेकर एनडीए की रिजल्ट तक पूरी जानकारी होगी इस आर्टिकल में I
NDA को नेशनल डिफेन्स एकेडमी इंग्लिश में कहते है , और हिंदी में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के नाम से जानते है , यह एक भारतीय सशस्त्र बलों का प्रशिक्षण संस्थान है, जो की पुणे के पास खडकवासला, महाराष्ट्र में स्थित है।
यहाँ पर यानि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में तीनो सेनाओ भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना के कैडेट एक साथ प्रशिक्षण लेते हैं, इसके बाद वो अपने अलग-अलग सेवा स्कूलों में जाते है । राष्ट्रीय रक्षा अकादमी भारतीय सशस्त्र बलों की संयुक्त रक्षा सेवा प्रशिक्षण सुविधा प्रदान करती है I
लाखो भारतीय स्टूडेंट्स का सपना होता है की हमे भारतीय थल सेना, भारतीय नौसेना या भारतीय वायु सेना तीनो सेनाओ में से किसी एक में जाने का सवभाग्य प्राप्त हो और देश की सेवा करना का मौका मिल सके I
भारतीय थल सेना, भारतीय नौसेना या भारतीय वायु सेना तीनो सेनाओ में से किसी एक में जाने के लिये आप को “संघ लोक सेवा आयोग” “UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION” (UPSC) द्वारा आयोजित N.D.A & N.A Examination को पास करना होगा I
देखये वो सब क्राइटेरिया आप को जानना होगा जो NDA में आप के सिलेक्शन के लिए जरुरी है I
NDA KYA HOTA HAI KAISE JOINE KARE NDA : NDA क्या होता है , कैसे ज्वाइन करे NDA
इस आर्टिकल के माध्यम से आप NDA KYA HOTA HAI ? इससे संबंधित सारी जानकारी आप को एक ही आर्टिकल में मिल जायेगा जैसे, NDA FULL FORM : एनडीए फुल फॉर्म , NDA NOTIFICATION : एनडीए अधिसूचना , NDA ELIGIBILITY 2024 एनडीए पात्रता 2024, NDA AGE CRITERIA एनडीए आयु मानदंड , एनडीए आवेदन पत्र तिथि APPLICATION FORM DATE , एनडीए परीक्षा तिथि ; EXAM DATE , एनडीए पाठ्यक्रम : NDA SYLLABUS , एनडीए पेपर पैटर्न: NDA PAPER PATTERN , एनडीए दस्तावेज़ जमा करना : DOCUMENT SUBMISSION , एनडीए एसएसबी साक्षात्कार : NDA SSB INTERVIEW , एनडीए शारीरिक परीक्षण : NDA PHYSICAL TEST , एनडीए मेडिकल टेस्ट : MEDICAL TEST , NDA FINAL RESULT : एनडीए अंतिम परिणाम इन सब के बारे में जानेंगे ।
![NDA-क्या-होता-है-इसके-लिए-जरुरी-योग्यता-आयु-सीमा-सिलेबस-व-परीक्षा-पैटर्न-क्या-है-2024](https://studychampion.co.in/wp-content/uploads/2023/10/NDA-%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%A4%E0%A4%BE-%E0%A4%B9%E0%A5%88-%E0%A4%87%E0%A4%B8%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%8F-%E0%A4%9C%E0%A4%B0%E0%A5%81%E0%A4%B0%E0%A5%80-%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%A4%E0%A4%BE-%E0%A4%86%E0%A4%AF%E0%A5%81-%E0%A4%B8%E0%A5%80%E0%A4%AE%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A5%87%E0%A4%AC%E0%A4%B8-%E0%A4%B5-%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%80%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B7%E0%A4%BE-%E0%A4%AA%E0%A5%88%E0%A4%9F%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A8-%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE-%E0%A4%B9%E0%A5%88-2024.png)
NDA FULL FORM : एनडीए फुल फॉर्म
NDA : N – National , D – Defence , A – Academy &
NA : N – Naval , A – Academy
Exam Name : National Defence Academy & Naval Academy Examination (I) &
National Defence Academy & Naval Academy Examination (II)
NDA Full form in English ” National Defence Academy”
NDA Full form हिंदी में ” राष्ट्रीय रक्षा अकादमी ”
NDA यानि की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी ( National Defence Academy ) भारतीय सशस्त्र बलों का सयुक्त प्रशिक्षण संस्थान है, जो की पुणे के पास खडकवासला, महाराष्ट्र में स्थित है।
NDA NOTIFICATION DATE 2024 : एनडीए अधिसूचना तिथि 2024
NDA का एग्जाम देना वाले स्टूडेंटस के लिये एक खुसखबरी यह है कि NDA का एग्जाम साल में दो बार होता है, तो NDA का Notification भी दो बार आता है I
First NDA Notification 2024 : साल का पहला एनडीए अधिसूचना 2024
हर साल पहला अधिसूचना संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा N.D.A & N.A Examination (I) , 2024 के लिये ऑफिसियल Notification , 21 December, 2023 को आएगा I और फॉर्म रिसीव करने की लास्ट डेट होगी 9 January, 2024. इसके साथ परीक्षा की तारीख 21 April, 2024 रविवार ( Date of commencement of Examination) को होना प्रतिबद्धता (approx. ) है I
Second NDA Notification 2024 : साल का दूसरा एनडीए अधिसूचना 2024
हर साल दूसरा अधिसूचना संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा N.D.A & N.A Examination (II) , 2024 के लिये ऑफिसियल Notification , 15 May, 2024 को आएगा I और फॉर्म रिसीव करने की लास्ट डेट होगी 4 June, 2024. इसके साथ परीक्षा की तारीख 04 August, 2024 रविवार ( Date of commencement of Examination) को होना प्रतिबद्धता (approx. ) है I
NDA EDUCATION QUALIFICATION 2024 : एनडीए शिक्षा योग्यता 2024
भारतीय थल सेना, भारतीय नौसेना या भारतीय वायु सेना तीनो सेनाओ में से किसी एक में जाने के लिये आप को “संघ लोक सेवा आयोग” “UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION” (UPSC) द्वारा आयोजित N.D.A & N.A Examination की शिक्षा योग्यता कुछ इस प्रकार है जो की निचे दिया गया है I
सेना के प्रकार |
विभाग |
शिक्षा योग्यता |
नेशनल डिफेन्स अकादमी
(National Defence Academy) |
थल सेना | 12th पास किसी भी ट्रेड से |
नेवी सेना | 12th पास होना चाहिये फिजिक्स ,केमिस्ट्री , मैथ से | |
वायु सेना | 12th पास होना चाहिये फिजिक्स ,केमिस्ट्री , मैथ से | |
नवल अकादमी (10+2 Cadet
Entry Scheme) |
12th पास होना चाहिये फिजिक्स ,केमिस्ट्री , मैथ से |
जो स्टूडेंट 12th का एग्जाम दिया है वो एनडीए का एग्जाम दे सकते है , लेकिन अगर वो एनडीएक्वालिफाइ कर जाते है तो SSB इंटरव्यू से पहले उनके मार्क शीट मिल जानी चाहिये I
नोट – 11th में पढ़ रहे स्टूडेंट एनडीए के एग्जाम नही दे सकते है I
NDA AGE CRITERIA : एनडीए आयु मानदंड
अगर आप को भारतीय थल सेना, भारतीय नौसेना या भारतीय वायु सेना तीनो सेनाओ में से किसी एक में जाने के लिये आप को “संघ लोक सेवा आयोग” “UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION” (UPSC) द्वारा आयोजित N.D.A & N.A Examination के लिए आप की ऐज NDA Notification डेट से 16.5 इयर से 19.5 इयर के अन्दर ही होनी चाहिये तभी आप इस एग्जाम में बैठ सकते है I
CONDITIONS OF ELIGIBILITY : पात्रता की शर्तें
a) राष्ट्रीयता: उम्मीदवार को अविवाहित पुरुष/महिला होना चाहिए :
(i)भारत का नागरिक, या
(ii) नेपाल का एक विषय, या
(iii) भारतीय मूल का व्यक्ति जो पाकिस्तान से आया हो, बर्मा, श्रीलंका और पूर्वी अफ्रीकी देश केन्या, युगांडा,संयुक्त गणराज्य तंजानिया, ज़ाम्बिया,मलावी,ज़ैरे और स्थायी रूप से बसने के इरादे से इथियोपिया या वियतनाम ,भारत।
(b) आयु सीमा, लिंग और वैवाहिक स्थिति:
(i) केवल अविवाहित पुरुष/महिला उम्मीदवार
(ii) जिनकी आयु 16.5 साल से 19.5 साल के बिच होना चाहिये
RESERVATION : आरक्षण
1. किसी भी कास्ट के स्टूडेंट्स चाहे आप GE/EWS/OBC/SC/ST हो तीनो सेना में किसी भी तरह का कोई छुट नही मिलता है ,केवल SC/ST स्टूडेंट्स को फीस में छुट मिलती है , इसके अलावा किसी भी तरह का कोई छुट नही मिलता है I
2. केवल NCC सर्टिफिकेट वाले स्टूडेंट चाहे वह किसी भी कास्ट के हो उनको वरीयता दे जाती है
NDA EXAM DATE : एनडीए परीक्षा तिथि
1. साल का पहला N.D.A & N.A Examination(I) 2024 का एग्जामिनेशन 21 April, 2024 दिन रविवार को होना नीश्चित है , जब तक की कोई समस्या न हो I
2. हर साल दूसरा अधिसूचना संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा N.D.A & N.A Examination (II) , 2024 के लिये इसके साथ परीक्षा की तारीख 04 August, 2024 रविवार ( Date of commencement of Examination) को होना प्रतिबद्धता (approx. ) है I
NDA PAPER PATTERN : एनडीए पेपर पैटर्न
NDA एग्जाम का पैटर्न कुछ इस तरह से है, जो की निचे दिया गया है
सब्जेक्ट | पेपर कोड | पेपर टाइम |
मैक्सिमम मार्क्स |
मैथमेटिक्स | 01 | 2:३० घंटे | 300 |
जनरल एबिलिटी टेस्ट | 02 | 2:३० घंटे | 600
|
टोटल रिटेन मार्क्स | 900 | ||
SSB टेस्ट / इंटरव्यू | 900 |
NDA एग्जाम पेपर पैटर्न से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण बाते निचे दिये गये है, जिसे आप को जानना जरुरी है I
- दोनों क्वेश्चन पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप्स का होगा .
- दोनों क्वेश्चन पेपर यानि पेपर 1 & पेपर 2 हिंदी और अंग्रजी दोनों माध्यम में होगा .
- दोनों पेपर में गलत आंसर के लिए नेगेटिव मार्किंग है जो की हर एक गलत आंसर के लिए टोटल में से 1/3 अंक कट जाएगे.
- कमीशन तय करेगा की कट ऑफ क्या करना है पेपर 1&2 के लिए .
- ये एग्जाम पेन और पेपर वाला एग्जाम है .
- किसी भी तरह का सामान जो की एग्जाम से सम्बंधित एग्जाम में ले जाना वर्जित है .
NDA SYLLABUS : एनडीए पाठ्यक्रम
PAPER-I MATHEMATICS (Code No. 01) (Maximum Marks-300)
1. ALGEBRA
2. MATRICES AND DETERMINANTS :
3. TRIGONOMETRY :
4. ANALYTICAL GEOMETRY OF TWO AND THREE DIMENSIONS:
5. DIFFERENTIAL CALCULUS :
6. INTEGRAL CALCULUS AND DIFFERENTIAL EQUATIONS :
7. VECTOR ALGEBRA :
8. STATISTICS AND PROBABILITY :
PAPER-II
GENERAL ABILITY TEST
(Code No. 02)
(Maximum Marks—600)
Part ‘A’—ENGLISH (Maximum Marks—200)
अंग्रेजी में प्रश्न पत्र उम्मीदवार की अंग्रेजी की समझ और शब्दों के कुशल उपयोग का परीक्षण करने के लिए डिज़ाइन किया जाएगा। पाठ्यक्रम में विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया है जैसे: अंग्रेजी में उम्मीदवार की दक्षता का परीक्षण करने के लिए व्याकरण और उपयोग, शब्दावली, समझ और विस्तारित पाठ में सामंजस्य।
Part ‘B’—GENERAL KNOWLEDGE (Maximum Marks—400)
पार्ट B में A से F तक अलग अलग पार्ट दिया हुआ है जिनका मार्क्स WEIGHTAGE % के फॉर्म में दिया गया है I
Weightages % में
Section ‘A’ (Physics) 25%
Section ‘B’ (Chemistry) 15%
Section ‘C’ (General Science) 10%
Section ‘D’ (History, Freedom Movement etc.) 20%
Section ‘E’ (Geography) 20%
Section ‘F’ (Current Events) 10%
Intelligence and Personality Test –
ये टेस्ट SSB इंटरव्यू का होता है , SSB इंटरव्यू यानि कि पर्सनालिटी टेस्ट दो स्टेज में होता है I इसका डिटेल्ड निचे दिया गया है I
स्टेज – 1 – इस स्टेज में ऑफिसर इंटेलिजेंस रेटिंग (OIR) टेस्ट होता है , जो चित्र धारणा (Picture Perception) के अनुसार होता है I
इसी स्टेज में दूसरा टेस्ट विवेक परीक्षण (PP& DT) होता है I इन दोनों टेस्ट के आधार पर स्टूडेंट को शोर्टलिस्ट करते है I
स्टेज – 2 – स्टेज 2 में इंटरव्यू (Interview), ग्रुप टेस्टिंग ऑफिसर टास्क , साइकोलॉजी टेस्ट और कांफ्रेंस टेस्ट होता है ,ये सब टेस्ट 4 दिन तक चलता है I
स्टूडेंट की पर्सनालिटी को तीन डिफरेंट टेस्ट के द्वारा चेक किया जाता है जो की इस प्रकार निचे दिया गया है I
- साक्षात्कार अधिकारी (Interviewing Officer) – IO
- समूह परीक्षण अधिकारी ( Group Testing Officer) – GTO
- साइकोलॉजी टेस्ट (Psychology Test) – PT
- कांफ्रेंस टेस्ट (Conference Test) – CT
इस सभी का कोई फिक्स्ड Weightage नही होता है जो बोर्ड ऑफ़ मेम्बर के विवेक पे डिपेंड करता है I
DOCUMENT SUBMISSION :एनडीए दस्तावेज़ जमा करना
जब आप एनडीए क्वालीफाई कर जायेगे तो आप को SSB इंटरव्यू के लिया बुलाया जाएगा उस टाइम यानि की इंटरव्यू से पहले आप के एनडीए की योग्यता से रिलेटेड सभी तरह के आवश्यक दस्तावेज जमा करा लेंगे अपने अपने सम्बंधित हेडऑफिस में जैसे की भारत्या थल सेवा , भारतीय नेवी ,भारतीय एयर फ़ोर्स में और उसके बाद आप का SSB इंटरव्यू होना स्टार्ट होगा I
NDA SSB INTERVIEW : एनडीए एसएसबी साक्षात्कार
NDA SSB इंटरव्यू को Intelligence and Personality Test के नाम से जाते है, तो आइये देखते है की एनडीए का SSB इंटरव्यू कैसे होता है
ये टेस्ट SSB इंटरव्यू का होता है , SSB इंटरव्यू यानि कि पर्सनालिटी टेस्ट दो स्टेज में होता है I इसका डिटेल्ड निचे दिया गया है I
स्टेज – 1 – इस स्टेज में ऑफिसर इंटेलिजेंस रेटिंग (OIR) टेस्ट होता है , जो चित्र धारणा (Picture Perception) के अनुसार होता है I
इसी स्टेज में दूसरा टेस्ट विवेक परीक्षण (PP& DT) होता है I इन दोनों टेस्ट के आधार पर स्टूडेंट को शोर्टलिस्ट करते है I
स्टेज – 2 – स्टेज 2 में इंटरव्यू (Interview), ग्रुप टेस्टिंग ऑफिसर टास्क , साइकोलॉजी टेस्ट और कांफ्रेंस टेस्ट होता है ,ये सब टेस्ट 4 दिन तक चलता है I
स्टूडेंट की पर्सनालिटी को तीन डिफरेंट टेस्ट के द्वारा चेक किया जाता है जो की इस प्रकार निचे दिया गया है I
- साक्षात्कार अधिकारी (Interviewing Officer) – IO
- समूह परीक्षण अधिकारी ( Group Testing Officer) – GTO
- साइकोलॉजी टेस्ट (Psychology Test) – PT
- कांफ्रेंस टेस्ट (Conference Test) – CT
इस सभी का कोई फिक्स्ड Weightage नही होता है जो बोर्ड ऑफ़ मेम्बर के विवेक पे डिपेंड करता है I
NDA PHYSICAL TEST : एनडीए शारीरिक परीक्षण
स्टूडेंट को फिजिकली और मेंटली फिट होना चाहिए , NDA PHYSICAL TEST स्टैंडर्ड्स , पहले आप एनडीए के लिए फिजिकल स्टैण्डर्ड देख के ही एप्लीकेशन फॉर्म को भरिये I नही तो आप एनडीए लिखित परीक्षा में पास के साथ साथ ससब इंटरव्यू भी पास होने के बाद भी आप अगर फिजिकल टेस्ट स्टैण्डर्ड के अनुसार नही है तो आप का फाइनली सिलेक्शन नही होगा, तो आप को बहुत बुरा लगेगा क्यों कि एनडीए का एग्जाम बहुत टफ है.
इसलिए बच्चो को ये सलाह दी जाती है की आप को फॉर्म भरने से पहले उसके बारे में पूरी इनफार्मेशन लेले , ऐज से लेकर फिजिकल स्टैण्डर्ड तक.
इसके अवलावा हाइट के हिसाब से एक स्टैण्डर्ड वेट होना चाहिये दोनों को महिला हो या पुरुस हो जो की आप को देख लेना है, पहले ही और अगर नही है तो वेट लूज करना पड़ेगा I
MEDICAL TEST : एनडीए मेडिकल टेस्ट
कुछ कॉमन बीमारी होती जिसको सबसे पहले चेक करते है जो इस प्रकार है , जो निचे दिया गया है.
1.Wax (Ears ) (कान पर मोम)
2. Deviated Nasal Septum (विपथित नासिका झिल्ली)
3. Hydrocele/Phimosis (हाइड्रोसील/फिमोसिस)
4. Overweight / Underweight (अधिक वजन / कम वजन)
5. Under sized chest (कम आकार की छाती)
6. Piles (बवासीर)
7. Gynaecomastia (गाइनेकोमैस्टिया)
8. Tonsillitis ( टॉन्सिल्लितिस)
9. Varicolored (रंग-बिरंग)
या सब मुख्य बीमारी होती है अगर या सब नही है तो बहुत अच्छी बात है , अगर हुआ तो आप इसको जितना जल्दी हो सके इसका इलाज कर लेना चाहिए और फिर एग्जाम में बैठना चाहिये I
NDA FINAL RESULT : एनडीए अंतिम परिणाम
एनडीए का अंतिम परिणाम रिटेन और इंटरव्यू , फिजिकल और मेडिकल के बाद मेरिट बनती है और इसके बाद जिनका भी नाम आ जाता है वो ट्रिंग के लिए सेलेक्ट हो जाते है I
Conclusion : निष्कर्ष
देखिये इसका निष्कर्ष यह है की सबसे पहले आप को फिजिकल टेस्ट और मेडिकल इसके साथ आप को ऐज क्राइटेरिया को अच्छे से देख ले कि आप फिजिकली और मेडिकली स्टैण्डर्ड में फिट है तो आप NDA का एग्जाम दे सकते है और इसमें सेलेक्ट होंके आप देश की सेवा कर सकते है I
FAQs :
प्रश्न –
एनडीए की आयु सीमा क्या है ?
उत्तर – एनडीए की आयु सीमा एनडीए NOTIFICATION के दिने से 16.5 साल से 19.5 साल के बिच होनी चाहिये i
प्रश्न – एनडीए के लिए Qualification क्या होनी चाहिये ?
उत्तर – एनडीए की Qualification 12th पास होनी चाहिए I
लेकिन भारतीय थल सेवा के लिए 12th पास किसी भी सब्जेक्ट से होना चाहिए .
लेकिन भारतीय एयर फ़ोर्स और नेवी में 12th फिजिक्स ,केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स से पास होना चाहिये, तभी आप एयर फ़ोर्स और नेवी में जा सकते है I
प्रश्न – एनडीए का पेपर हिंदी में आता है क्या ?
उत्तर – एनडीए का पेपर हिंदी और english दोनों में आता है
प्रश्न – NDA कितनी बार अप्लाई कर सकते है ?
उत्तर – एनडीए में आप जब तक ऐज है अप्लाई कर सकते है, यानि की 19.5 इयर तक आप अप्लाई कर सकते है.
प्रश्न – एनडीए का फॉर्म कब आता है ?
उत्तर – एनडीए का फॉर्म साल में दो बार आता है एक दिसम्बर मंथ में और दूसरा मई के महीने में आता है.
प्रश्न – हम आर्ट साइंस से 12TH पास है क्या एनडीए के एग्जाम में बैठ सकते है ?
उत्तर – हा , आप बिलकुल बात सकते है लेकिन आप केवल भारतीय थल सेना(ARMY) ने ही जा सकते है.
ये भी पढ़े
12th के बाद या 10th के बाद कब करे पॉलिटेक्निक?
पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा ब्रांच कौन से है ?
पॉलिटेक्निक के बाद जॉब कैसे ले ?
विश्व में सबसे ज्यादा भूकंप कहा आता है ?