ICWA / CMA Courses संसद के एक अधिनियम के तहत वैधानिक निकाय है I यह कोर्स बच्चो के बहुत ही लोकप्रिय और पॉवरफुल कोर्स है ICWA / CMA इस कोर्स का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की इस एग्जाम में हर साल करीबन 5 लाख से भी ज्यादा स्टूडेंट में बैठते है और कुछ ही हज़ार स्टूडेंट केवल फाउंडेशन ही पास कर पाते है I
ICWA Course जिसका नाम 2017 में बदल कर CMA (Cost and Management Accountant) कर दिया गया है इस कोर्स की गवर्निंग बॉडी को ICAI(The Institute of Cost Accountants of India) के नाम से जाना जाता है और ये रजिस्ट्रेशन , सिलेबस,एग्जाम ,फीस ,रिजल्ट और भी इस कोर्स से रिलेटेड हर एक चीज के लिए रेस्पोंसिबल बॉडी है I
ICWA का फुल फॉर्म “इंस्टिट्यूट ऑफ़ कास्ट एंड वर्क अकाउंटेंट” के नाम से जाना जाता है लेकिन अब इसका नाम बदल कर नया नाम CMA “कास्ट मैनेजमेंट अकाउंटेंट ” कर दिया है, ICWA का हेड ऑफिस कोलकाता में है लेकिन अब देल्ही में भी खुल गया है I और उसका 4 रीजनल ऑफिस कोलकाता , देल्ही ,चन्नई और मुंबई में है I
इसके अलावा 11 सेंटर विदेशों (बहरीन , दुबई , कनाडा , मस्कट , नेपाल , सिंगापूर , तंज़ानिया , वाशिंगटन , ज़ाम्बिया , बोस्वाना , लन्दन ) में है I इसके अलावा कुल 133 एग्जाम सेंटर है इंडिया और विदेश मिलाकर I इंडिया में कुल 110 चैप्टर है
आइये देखते है की ICWA यानि की CMA क्या काम करता है और क्यों इतना पापुलर प्रोफेशनल है I
ICWA / CMA का स्कोप
ICWA को ही CMA कहते है चुकी ICWA नाम बहुत ही दिनों से था इसलिए ये इतना पापुलर नाम है इसी लिए बार-बार इसी नाम को यानि ICWA को लिख रहे है CMA थोडा कम लिख रहे है लेकिन दोनों ICWA और CMA एक ही है पहले इस कोर्स ICWA कहा जाता था अब इस कोर्स को CMA कहा जाता है तो चलिए इसके बारे में बताते है की ये कितना पॉवर फुल कोर्स है I इसको करने के बाद एक आदमी कितना पावरफुल बन जाता है I
“Cost Management Accountant” को हिंदी में “लागत मैनेजमेंट लेखाकार” कहते है और इसके बारे में कुछ इस तरह कहा गया है कि
” हर सफल व्यावसायिक निर्णय के पीछे हमेशा एक सीएमए होता है “
यह वह व्यक्ति होता है जो ” वस्तुओं और सेवाओं की लागत या मूल्य निर्धारण या लागत लेखांकन और संबंधित विवरणों की तैयारी, सत्यापन या प्रमाणन “ से जुड़ी सेवाएं प्रदान करता है।
ये जो उपर डार्क में लिखा गया है या काम हर एक कंपनी में होता है चाहे वो कंपनी सरकारी जो या प्राइवेट हो वो कंपनी चाहे कंस्ट्रक्शन की हो या प्रोडक्शन की हो उपर वाली डार्क लाइन हर तरह की कंपनी के लिए लिखा गया है क्यों की बिना ICWA / CMA की वो प्रॉफिट वाली कंपनी बन ही नही पायेगी I तो आप समझ सकते है की कितना पॉवर फुल प्रोफेशनल है ये I
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री ने कुछ इस तरह से Cost Accountant के बारे में कहा है I
“Without cost accountancy one works rather in a vague undefined way without knowing where an industry exactly stands but in cases where there are cost accountants, correct assessment of its proper growth & working can easily be made.”
Lal Bahadur Shastri Former Prime Minister of India
“Cost Accountant के बिना कोई व्यक्ति अस्पष्ट अपरिभाषित तरीके से काम करता है, बिना यह जाने कि कोई उद्योग वास्तव में कहां खड़ा है, लेकिन ऐसे मामलों में जहां Cost Accountant हैं, इसके उचित विकास और कामकाज का सही आकलन आसानी से किया जा सकता है।”
लाल बहादुर शास्त्री भारत के पूर्व प्रधानमंत्री
Cost and Management Accountants इन क्षेत्र में अपनी सेवाये दे सकते है investment planning, profit planning, project management में पूरा प्रबंधकीय निर्णय लेने की प्रक्रिया में अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं। CMA किये हुए कई सदस्य शीर्ष प्रबंधन पदों पर हैं, जैसे अध्यक्ष, सीईओ/सीएफओ, प्रबंध निदेशक, वित्त निदेशक, वित्तीय नियंत्रक, मुख्य लेखाकार, लागत नियंत्रक, मुख्य आंतरिक लेखा परीक्षक आदि।
CMA/ICWA Course Modulus
CMA Course 3 स्टेज कोर्स होता है जो की इस प्रकार है
1. फाउंडेशन (4 पेपर )
2. इंटरमीडिएट (8 पेपर )
3. फाइनल (8 पेपर )
ICWA / CMA Eligibility Criteria
Foundation Course Eligibility Criteria
1.वो स्टूडेंट जो class 10th पास है वो ICWA / CMA के फाउंडेशन कोर्स के लिए योग्य है और फाउंडेशन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है , लेकिन उनका रजिस्ट्रेशन प्रोविसिओनल होगा I इन स्टूडेंट को class 12th एग्जाम देना होगा और उसको पास करना होगा I
तब जाके उनका प्रोविसिओनल रजिस्ट्रेशन कन्फर्म माना जाएगा I तब वो फाउंडेशन कोर्स के एग्जाम में बैठ पायेगे I यही नही इसी के साथ class 12th एग्जाम पास करने और फाउंडेशन के एग्जाम में बैठने के बीच 4 महीने का टाइम होना जरुरी है I
2. जो स्टूडेंट जो class 12th पास है वो ICWA / CMA फाउंडेशन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है , ICWA / CMA फाउंडेशन कोर्स के एग्जाम में बैठ सकते है I
3. जो स्टूडेंट class 12th के एग्जाम में बैठे है वो भी फाउंडेशन कोर्स में रजिस्ट्रेशन करवा सकते है , लेकिन उनको class 12th का एग्जाम पास करना होगा और इसी के साथ class 12th एग्जाम पास करने और फाउंडेशन के एग्जाम में बैठने के बीच 4 महीने का टाइम होना जरुरी है I
CA Foundation Course detailed hindi me
Intermediate Course Eligibility Criteria
1. इंटरमीडिएट कोर्स में रजिस्ट्रेशन के लिए class 12th पास के साथ ICWA / CMA फाउंडेशन कोर्स पास होना जरुरी है i
2. इंटरमीडिएट में डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन के लिए आप ग्रेजुएशन आर्ट और डांस को छोड़ के किसी भी स्ट्रीम से पास है तो आप ICWA / CMA के इंटरमीडिएट कोर्स में डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन करवा सकते है i
3. अगर आप class 12th पास है और CA तथा CS का फाउंडेशन कोर्स पास है तो आप को डायरेक्ट ICWA / CMA इंटरमीडिएट कोर्स में रजिस्ट्रेशन मिल जाएगा i
टेक्नो स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग फैसिलिटी
सैप फाइनेंस पॉवर यूजर प्रोग्राम एंड सर्टिफिकेशन – 60 घंटे
माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफिकेशन – 40 घंटे
कैंब्रिज यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेशन – 20 घंटे
E-फिलिंग – 20 घंटे
टुटोरिअल वर्कशॉप (Tutorial Workshops) 44 घंटे
उद्योग उन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम(Industry Oriented Training Programme) (7 दिन )
व्यावहारिक प्रशिक्षण(Practical Training) (15 महीना )
नोट -ये ट्रेनिंग करने के बाद आप इंटरमीडिएट के एग्जाम में बैठ सकते हैi
Final Course Eligibility Criteria
फाइनल एग्जाम में रजिस्ट्रेशन के लिए आप को इंटरमीडिएट एग्जाम पास करना होगा
नोट – ICWA / CMA का रजिस्ट्रेशन 7 साल के लिए वैलिड रहता है इंटरमीडिएट और फाइनल एग्जाम पास करने किये यदि आप इतने टाइम में पास नही कर पाते है तो आप को फिर से DE NOVA रजिस्ट्रेशन के थ्रू 2000 रूपये +GST देके फिर से 7 साल के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है i
CA Foundation Age limit in hindi
ICWA / CMA कोर्स की अवधि
यह कोर्स में टोटल 36 महीने लगते है जो की इस प्रकार डिवाइडेड है
फाउंडेशन कोर्स 8 महीने
इंटरमीडिएट 10 महीने
फाइनल 18 महीने
कुल टाइम 36 महीने
इसके अलावा 6 महीने की आर्टिकलशिप भी होती है I
ये जो टाइम दिया गया है वो मिनिमम समय है अगर फाउंडेशन या इंटरमीडिएट या फाइनल किसी में भी मिनिमम से ज्यादा टाइम अगर लग जाता है तो उस स्टेज का फिर से रजिस्ट्रेशन करवा ले,चुकी ये कोर्स बहुत ही कठिन माना जाता है तो स्वभाविक है समय तो लगे गा ही I
ICWA / CMA कोर्स की फीस
ICWA को ही अब हम लोग CMA के नाम से जानते है चुकी इस कोर्स में तीन स्टेज होते है तो आइये देखते है की इन तीनो स्टेज का रजिस्ट्रेशन फीस क्या है I
फाउंडेशन कोर्स 6000 रूपये
इंटरमीडिएट कोर्स 23100 रुपये
फाइनल कोर्स 25000 रूपये
ये फीस आप इंस्टालेशन में जमा कर सकते है
ICWA / CMA का रजिस्ट्रेशन
ICWA का रजिस्ट्रेशन पुरे साल खुला रहता है और इस का एग्जामिनेशन जून और दिसम्बर महीने में होता है
अगर आप को जून वाले एग्जाम में बठने हो तो आप 31 जनवरी से पहले फॉर्म भरना होगा I
अगर आप को दिसम्बर वाले एग्जामिनेशन में बठने हो तो आप जून के पहले पहले एग्जामिनेशन फॉर्म भरना होगा I
ICWA / CMA का सिलेबस
ICWA / CMA का syllabus इन के स्टेज के हिसाब से डिवाइड किया गया है जैसे की फाउंडेशन में 4 पेपर और हर एक पेपर 100 नंबर का होता है ,इसी तरह इंटरमीडिएट दो ग्रुप में डिवाइड होता हिया ग्रुप 1 एंड ग्रुप 2,हर एक ग्रुप में 4 पेपर होते है यानि ग्रुप 1 में 4 पेपर और ग्रुप 2 में 4 पेपर यानि कुल 8 पेपर इंटरमीडिएट में होते है I
फाइनल कोर्स वर्क में भी दो ग्रुप होता है और हर एक ग्रुप में 4 पेपर होते है ,यानि इस ग्रुप में भी टोटल 8 पेपर होते है अब अगर फाउंडेशन ,इंटरमीडिएट और फाइनल को मिला दिया जाये तो कुल 20 पेपर देने होगे ICWA / CMA बनने के लिए I तो आइये देखते है हर एक स्टेज के तीनो कोर्स वर्क में कौन कौन से पेपर है और उनके नाम क्या है और वह कितने नंबर के है I
![ICWA/CMA क्या होता है ? ICWA/CMA कैसे बने पूरी जानकारी हिन्दी में I](https://studychampion.co.in/wp-content/uploads/2023/10/icwa-%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%A4%E0%A4%BE-min.png)
फाउंडेशन कोर्स
फाउंडेशन कोर्स में टोटल 4 पेपर होते है जो की इस प्रकार निचे दिए गये है I
पेपर 1:-बेसिक्स ऑफ़ इकोनॉमिक्स (100 नंबर)
पेपर 2:-बेसिक्स ऑफ़ एकाउंटिंग (100 नंबर)
पेपर 3:-बेसिक प्रिंसिपल ऑफ़ लॉ एंड एथिक्स (100 नंबर)
पेपर 4:-बिज़नेस मैथमेटिक्स एंड स्टेटिस्टिक्स: द फंडामेंटल्स (100 नंबर)
पासिंग क्राइटेरिया ऑफ़ फाउंडेशन कोर्स – किसी भी एक पेपर में मिनिमम 40% जाने से पास हो सकते है लेकिन चारो पेपर मिला के एग्रीगेट परसेंटेज 50% होने चाहिए तभी आप इस फाउंडेशन कोर्स को क्लियर कर पायेगे i
इंटरमीडिएट कोर्स
इंटरमीडिएट कोर्स में दो ग्रुप होते है और हर एक ग्रुप में 4 पेपर होते है और टोटल 8 पेपर इंटरमीडिएट कोर्स में होते है I
ग्रुप 1 में 4 पेपर होते है
पेपर 1:-फाइनेंशियल एकाउंटिंग (100 नंबर)
पेपर 2:-लॉ एंड एथिक्स (100 नंबर)
पेपर 3:-डायरेक्ट टैक्सेशन (100 नंबर)
पेपर 4:-कॉस्ट एकाउंटिंग (100 नंबर)
पासिंग क्राइटेरिया ऑफ़ इंटरमीडिएट ग्रुप 1 – इसके किसी भी एक पेपर में मिनिमम 40% जाने से पास हो सकते है लेकिन चारो पेपर मिला के एग्रीगेट परसेंटेज 50% होने चाहिए तभी आप इस इंटरमीडिएट ग्रुप 1 को क्लियर कर पायेगे i
ग्रुप 2 में 4 पेपर होते है
पेपर 1:-OMSM: ऑपरेशन्स एंड स्ट्रेटजिक मैनेजमेंट (100 नंबर)
पेपर 2:-कॉस्ट एंड मैनेजमेंट एकाउंटिंग/फाइनेंशियल मैनेजमेंट (100 नंबर)
पेपर 3:-इनडायरेक्ट टैक्सेशन (100 नंबर)
पेपर 4:-CAA: कंपनी एकाउंट्स एंड ऑडिट (100 नंबर)
पासिंग क्राइटेरिया ऑफ़ इंटरमीडिएट ग्रुप 2 – इसके किसी भी एक पेपर में मिनिमम 40% जाने से पास हो सकते है लेकिन चारो पेपर मिला के एग्रीगेट परसेंटेज 50% होने चाहिए तभी आप इस इंटरमीडिएट ग्रुप 2 को क्लियर कर पायेगे i
फाइनल एग्जाम का कोर्स
इस में भी दो ग्रुप रहते है और हर एक ग्रुप में 4 पेपर होता है i
ग्रुप 1 में 4 पेपर होते है
पेपर 1:-कॉर्पोरेट लॉ एंड कम्प्लाइंस (100 नंबर)
पेपर 2:-एसएफएम: स्ट्रेटजिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट (100 नंबर)
पेपर 3:-एससीएमडी: स्ट्रेटेजिक कॉस्ट मैनेजमेंट: डिसिज़न मेकिंग (100 नंबर)
पेपर 4:-डायरेक्ट टेक्स लॉ; इंटरनेशनल टैक्सेशन (100 नंबर)
पासिंग क्राइटेरिया ऑफ़ फाइनल ग्रुप 1 – इसके किसी भी एक पेपर में मिनिमम 40% जाने से पास हो सकते है लेकिन चारो पेपर मिला के एग्रीगेट परसेंटेज 50% होने चाहिए तभी आप इस फाइनल ग्रुप 1 को क्लियर कर पायेगे i
फाइनल ग्रुप 2 में 4 पेपर होते है
पेपर 1:-कॉर्पोरेट फाइनेंशियल रिपोर्टिंग (100 नंबर)
पेपर 2:-इनडायरेक्ट टैक्स लॉ, प्रैक्टिस (100 नंबर)
पेपर 3:-कॉस्ट एंड मैनेजमेंट ऑडिट (100 नंबर)
पेपर 4:-एसएफपी: स्ट्रेटजिक परफॉर्मेंस मैनेजमेंट एंड बिज़नेस इवैल्यूएशन (100 नंबर)
पासिंग क्राइटेरिया ऑफ़ फाइनल ग्रुप 2 – इसके किसी भी एक पेपर में मिनिमम 40% जाने से पास हो सकते है लेकिन चारो पेपर मिला के एग्रीगेट परसेंटेज 50% होने चाहिए तभी आप इस फाइनल ग्रुप 2 को क्लियर कर पायेगे i
ICWA / CMA का पास होने की क्राइटेरिया
ICWA के किसी भी पेपर में मिनिमम आप को 40% लाना ही लाना है इसके अलावा फाउंडेशन कोर्स में 50 % एग्रीगेट चाहिए यानि की फाउंडेशन के 4 पेपर में कुल मिलाकर 50 % लाना जरुरी है तभी आप का फाउंडेशन कोर्स स्टेज क्लियर होगा I
इसी तरह इंटरमीडिएट कोर्स के हर एक ग्रुप के किसी भी पेपर में मिनिमम 40% और हर एक ग्रुप मे 4 पेपर को मिला के 50% एग्रीगेट होना जरुरी है तभी वो ग्रुप क्लियर हो पायेगा I
इसी तरह फाइनल एग्जाम में भी दो ग्रुप होते है और हर एक ग्रुप को पास करने के लिया कम से कम हर एक पेपर में मिनिमम 40% होना चाहिय और 4 पेपर को मिला के एग्रीगेट 50% होना चाहिये वो ग्रुप पास करने के लिये i
ICWA / CMA के लिए करियर अवसर
1. सर्विस
1A . इंडस्ट्री – आप इंडस्ट्री में अपनी सेवा दे सकते है
1B. एकेडेमिया – आप ICWA / CMA के बच्चो पढ़ा सकते है , या फिर आप किसी इंस्टिट्यूट में अपनी सेवा दे सकते है i
2. प्रैक्टिस – आप अपना ऑफिस खोल करके ये सारी सेवाए दे सकते है जो निचे दिया गया है i
* Cost Audit
* Maintenance of Cost Records
* Special Audit under Customs Act
* GST Audit
* Internal Audit
* Concurrent Audit
* Stock Audit for Banks
* Tax Consultancy
* Project Management
* Surveyor and Loss Assessor – Insurance
* Recovery Consultant in Banking Sector
* Advisor – Business Valuation; Financial Services
* Trustee, Executor, Administrator, Arbitrator Receiver,
Appraiser, Valuer
* Compliance Audit of RBI
* Assignments by the Central or State Government,
Court of Law, Labour Tribunals or any other Statutory
Bodies, Regulatory Bodies etc.
* Insolvency Professional
* Registered Valuer
* Forensic Audit
* Information System Security Audit
* Certification under EXIM Policy
* Empanelment in Co-operative Society Audit
* Certification under DGFT
* Certification of Consumption for Import Application
* Advisor to an Issue
* Share Reconciliation Audit by SEBI
* Internal Audit for Credit Rating Agencies
3. स्टार्टअप – आप अपनी कोई कंपनी स्टार कर सकते है इतना आप के अन्दर पोटेंशियल रहता है i
CA कैसे बने और CA क्या काम करता है
ICWA / CMA CONSULTANCY SERVICES दे सकते है
* Financial Planning and Policy Determination
* Cost Management Planning and Policy
* Capital Structure Planning and Policy
* Working Capital Management
* Project Reports and Feasibility Studies
* Budgeting and Budgetary Control
* Supply Chain Management
* Inventory Management
* Market Research and Demand Studies
* TCM, TQM, BPR, Cost Control and Value Analysis
* Control Methods and MIS Reporting
* Designing Staffing as per Business Process
* Framing Employee Benefit Measures
इसके अलावा बहुत सारे और भी फील्ड है जहा आप अपनी कंसल्टेंसी दे सकते है i
सीएमए की महत्वपूर्ण नौकरी भूमिकाएँ(Important Job Roles of CMAs)
ICWA / CMA को naukari के दौरान ये सुब जॉब पोस्ट मिलती है जिसकी list निचे दी गयी है i
* CMD (Chief Managing Director)
* CEO (Chief Executive Officer)
* COO (Chief Operating Officer)
* CFO (Chief Financial Officer)
* Director – Finance
* President – Finance
* Vice President -Finance
*Head of Finance
* Strategic Head
* Cost Advisor
* Finance Controller
* Cost Controller
* Risk Manager
* Business Analyst
* Research Analyst
* Dean/ Professor of Finance
सदस्यता (MEMBERSHIP):
सदस्यता के लिए ये सुब जरुरी है
1.CMA पास होना चाहिए
2. 15 दिन की मोदुलर ट्रेनिंग कम्पलीट होनी चाहिए
3. और 3 साल की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग / एक्स्पेरिंस कम्पलीट होनी चाहिए
इसके बाद अप्लाई करके आप CMA के मेम्बरशिप ले सकते है i
ICWA / CMA की सैलरी
आज के डेट में ICWA / CMA की सैलरी स्टार्टिंग में 30000 से 50000 हज़ार रूपये हर महीने होता है और 4 तो 5 साल एक्स्पेरिंस के बाद 1 लाख से 1.5 लाख हर महीने होता है और 10 से 12 साल के एक्स्पेरिंस के बाद 2.5 लाख मिनिमम हो जाता है और हाई सैलरी की कोई सीमा नही है I ये जॉब बहुत ही सम्माननीय जॉब होता जिसको बहुत ही अच्छी पोजीशन के साथ साथ मोटी सैलरी भी मिलती है I
FAQs;
क्या 12th आर्ट साइंस के स्टूडेंट ICWA का कोर्स कर सकते है ?
ICWA बनने के लिए आप को 12TH या इसके EQUIVALENT कोर्स पास होना चाहिए .
क्या साइंस से ग्रेजुएशन वाला स्टूडेंट ICWA कर सकता है ?
हा कर सकते है और इसके लिए फाउंडेशन कोर्स करने की कोई जरुरत नही है वो केवल इंटरमीडिएट और फाइनल का एग्जाम दे कर और उसको पास करके ICWA बन सकता है I
12th कॉमर्स के बाद टोटल कितना पेपर देना पड़ता है CMA/ICWA बनने के लिए ?
अगर आप को 12TH के बाद ICWA/CMA बनना है तो आप को तीनो स्टेज पास करना होगा यानि फाउंडेशन कोर्स में 4 पेपर,इंटरमीडिएट एग्जाम में 8 पेपरऔर फाइनल एग्जाम में 8 पेपर कुल मिलाकर 20 पेपर क्लियर करने होगे I
ICWA / CMA की सैलरी कितनी होती है ?
ICWA / CMA की सैलरी की कोई लिमिट नही है ये बहुत पैसा कमाता है साल के 20 से ३० लाख बड़े आराम से कमा लेता है I
ICWA / CMA की नौकरी किस तरह की कंपनी में लगती है ?
ICWA / CMA की नौकरी जितने भी सरकारी औए जितनी भी प्राइवेट लिमिटेड और लिमिटेड कंपनी है उन सभी में ICWA / CMA की जाब है इसके अलावा सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक में इन्सुरेंस कंपनी में ICWA की जाब है I
मै ग्रेजुएशन आर्ट से हू क्या ICWA बन सकता हू क्या ?
नही , आर्ट और डांसिंग से ग्रेजुएशन छोड़ के अगर आप किसी से है तो ICWA बन सकते है i
ये भी पढ़े
फुल कोर्स डिटेल इन हिंदी CA/CS/ICWA
PWD में JE की सैलरी कितनी होती है ?
पॉलिटेक्निक में सबसे बढ़िया ब्रांच कौन सी है
पॉलिटेक्निक कब करे 10th या 12th के बाद कौन सा सही रहेगा ?
पॉलिटेक्निक के बाद जॉब कैसे पाये ?
विश्व में सबसे ज्यादा भूकंप कहा आता है ?