CS Course detailed in hindi 2023 : योग्यता,फीस,सिलेबस,सैलरी

CS Course  ICSI ( The Institute of Company Secretaries of India) के द्वारा संचालित कराया जाता है, जो की साल में दो बार संचालित कराया जाता है, इस आर्टिकल में यानि की  company  secretaries course in hindi में हम लोग इस कोर्स के बारे में पूरा डिटेल में जानेगे I

CS Course : CS कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में 2024.
CS Course : CS कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में 2024.

तो आइये इस कोर्स को करेने वाली संस्था ICSI के बारे में संछिप्त परिचय देखते है .

CS फुल फॉर्म Company Secretary (कंपनी सचिव )
CS कोर्स करेने वाली संस्था एंड फुल फॉर्म  ICSI (The Institute of Company Secretaries of India)
ICSI चैप्टर  70 चैप्टर including one foreign centre Dubai
ICSI हेड ऑफिस New Delhi
ICSI ब्रांच ऑफिस New Delhi, Kolkata, Chennai, Mumbai
ICSI  एग्जाम सेंटर 78 centre including one foreign centre Dubai
  • ICSI  संसद के एक अधिनियम के तहत स्थापित किया गया एक प्रमुख राष्ट्रीय व्यावसायिक संस्थान है।
  • ये भारत सरकार के कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में अंतर्गत कार्य करता है ।
  • ICSI की स्थापना कंपनी सचिवों ( Company Secretary) के पेशे (Profession) को विनियमित और विकसित करने के लिए की गई है।
  • ICSI का मुख्यालय नई दिल्ली में और 4 क्षेत्रीय कार्यालय चेन्नई, कोलकाता, मुंबई, नई दिल्ली में हैं और पूरे भारत वर्ष  में 70 चैप्टर फैले हुए हैं।  जिसमें से दुबई में एक विदेशी चैप्टर भी शामिल है।
  • ICSI का नवी मुंबई में कॉर्पोरेट गवर्नेंस, अनुसंधान और प्रशिक्षण (सीसीजीआरटी) के लिए अपना केंद्र है।
  • ICSI का पुरे भारत वर्ष में 87 परीक्षा केंद्रों है जहा ये  CS Course के लिए परीक्षा आयोजित करता है । इसका दुबई में एक विदेशी परीक्षा केंद्र भी है ।

CS कैसे बने : संछिप्त परिचय : कंपनी सेक्रेटरी क्या काम करता है 

  • Company Secretary एक विशेषज्ञ होता है जो अपना स्वयं का ऑफिस खोल के कंपनी को   Company Law ( कंपनी कानून ) , Corporate (कॉर्पोरेट) and Securities Laws ( प्रतिभूति कानूनों ) जैसे विषय पे कंपनी को अपनी विशेषज्ञ दे सकता है और इसके लिया कंपनी से फीस चार्ज करता है I
  • Company Secretary एक मजबूत कड़ी होता है , कंपनी और उनके निदेशक मंडल( Board of Director) के बीच,  कंपनी- उनके शेयरधारक(Stockholder) के बीच, कंपनी-सरकार ( Government ) के बीच और कंपनी – नियामक प्राधिकरण ( Regularity Authorities ) के बीच I
  • Company Secretary एक कंपनी का  दिमाग होता है
  • Company Secretary कंपनी का एक अनुपालन अधिकारी
  • Company Secretary एक कॉर्पोरेट योजनाकार और रणनीतिक प्रबंधक
  • Company Secretary एक घरेलू कानूनी परामर्शदाता होता है I

 

Company Secretary Course in hindi :रोजगार की संभावनाएं

एक योग्य कंपनी सचिव के पास बहुत ज्यादा रोजगार के अवसर हैं जो निचे दिए गये है

1.वह खुद का प्रैक्टिस कर के निम्नलिखित सेवाये से सकता है, जिसके अंतर्गत निम्लिखित सेवाये वो देता है जो इस प्रकार है I

  • Legal, Secretarial and Corporate Governance
  • Corporate Restructuring
  • Foreign Collaborations and Joint Ventures
  • Arbitration and Conciliation
  • Project Financing-Financial Management
  • Project Planning
  • Capital Market and Investor Relations
  • Due Diligence
  • Corporate Advisory Services.
  • *Tax advisory services
  • *Sales Tax Audit & Representation order sales tax facilities (in many states)कंपनी अधिनियम, 1956 की धारा 383ए के तहत एक

2.  कंपनी जिनकी वर्थ 5 करोड़ या उससे अधिक है उनको  कंपनी सचिव नियुक्त करना आवश्यक है।

3.  स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध होने की इच्छुक सभी कंपनियों को एक पूर्णकालिक कंपनी सचिव नियुक्त करना आवश्यक है।

4.  केंद्र सरकार के अधीन श्रेष्ठ पदों और सेवाओं पर नियुक्ति के लिए संस्थान की सदस्यता को मान्यता दी जाती है।

5. संस्थान की सदस्यता भारतीय कंपनी कानून सेवा की लेखा शाखा में ग्रेड I से ग्रेड IV तक की भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त है।

6.  ये भारत सरकार के हर एक कंपनी में इनकी सेवा ली जाती है I

7.  ये लगभग हर एक कंपनी चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट हो इनको कंपनियों में  एक पूर्णकालिक कंपनी सचिव नियुक्त करना आवश्यक है।

CA/CS/ICWA Courses में से एक  सबसे लोकप्रिय कोर्स CS कोर्स होता है तो आइये इसके बारे में और भी जानते है I

12वीं कॉमर्स के बाद मोटी सैलरी वाले ये कोर्स जो आप को बना देगी करोड़पति I इसी में से एक  CS Course का है

देखिये दुनिया में बहुत सारी अलग अलग टाइप की कंपनी है इसके अलावा बहुत सारी ऐसी कंपनी है जो की बहुत सारे देसों में कारोबार कर रही है और बहुत सारी ऐसी कंपनी है जो बहुत सारे अलग अलग क्षेत्रो में कारोबार कर रही है I

इन सब को बताने के पीछे आप को हम ये बताना चाहते है की जो भी कंपनी किसी भी देश में और किसी भी फील्ड में कारोबार करती है, उसके के लिए सरकार एक कंपनी लॉ तैयार करती है जिसमे कंपनी के खुले से लेकर कारोबार तक के सारे रूल और रेगुलेशन लिखा होता है,और कंपनी को इसको फॉलो कर के ही कारोबार करती है I

अब कंपनी का काम है प्रोडक्ट को तैयार करना और कारोबार करना और प्रॉफिट कमाना लेकिने वो प्रॉफिट तभी कम पायेगी जब वो उस देश के कंपनी लॉ (एक रूल और रेगुलेशन होता है कंपनी चलने के लिए जो की उस देश की सरकार बनती ही )को देखने के लिया एक पोस्ट हर एक कंपनी रहता ही रहता है उसका नाम है CS(Company Secretary)कंपनी सेक्रेटरी I यह कंपनी में बहुत बड़ा प्रतिठित पोस्ट होता है I

अगर मोटे तोर पर कहा जाए तो यह कंपनी का वकील होता है

CS Course : CS कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में 2024.
CS Course : CS कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में 2024.

CS का क्या काम होता है 

ये कंपनी का लीगल एडवाइजर होता है जो कंपनी से रिलेटेड कानूनी मामलो के देखता है इसके अलावा बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर का मुख्य  एडवाइज होता  है कंपनी के फाइनेंसियल ओर्डित ,कास्ट ओर्डित और महत्वपूर्ण क़ानूनी मामलो से रिलेटेड हर एक दस्तावेज के संभालकर रखता है और अपनी जिमेदारी को निभाता है I CS कंपनी सेक्रेटरी लीगल एक्सपर्ट के साथ साथ कॉर्पोरेट और सिक्योरिटी लॉ का भी एक्सपर्ट होता  हैं.

ये भी पढ़े

CA COURSES FULL INFORMATION

 कंपनी सेक्रेटरी कैसे बनते है 

कंपनी सेक्रेटरी बनने के लिया आप को 12th पास होना चाहिए और मिनिमम परसेंटेज 50% होने चाहिए , इसके आप को तीन स्टेज में कोर्स करने होगे,ये कोर्स 3 साल का होता है ,तीनो कोर्सेज निचे दिए गये है जो की इस प्रकार है I

  1. फाउंडेशन कोर्स
  2. एग्जीक्यूटिव कोर्स
  3. प्रोफ़ेशनल कोर्स

अगर आप ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद कंपनी सेक्रेटरी कोर्स करना  चाहते हैं, वे फाउंडेशन कोर्स को छोड़ सकते हैं। CS कोर्स के तीनों चरणों की विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है:

फाउंडेशन कोर्स में कुल 4 पेपर होते जो आप को जानना जरुरी होता है और सभी पेपर सामान नंबर का होता है, यानि 100 नंबर का होता है i

ये भी पढ़े 

CA/ICWA Courses detail : Which is best फुल डिटेल्ड इन हिंदी 

1.CS फाउंडेशन कोर्स 

CS फाउंडेशन कोर्स :पात्रता मापदंड

  • 12th पास स्टूडेंट जिन्होंने 12th में आर्ट ,साइंस , कॉमर्स से पास है वही स्टूडेंट CS फाउंडेशन कोर्स के लिए योग्य है ध्यान रहे  की 12वी में अगर फाइन आर्ट से पास है तो आप  CS फाउंडेशन कोर्स के लिए योग्य नहीं है
  • CS फाउंडेशन कोर्स  8 महीने  के लिए मान्य है  I
  • CS में रजिस्ट्रेशन(Admission) 3 साल के लिए मान्य होता है I
  • CS में रजिस्ट्रेशन के लिए कुल फीस 4500 इंडियन रुपया है I
  •  रजिस्ट्रेशन online medium से www.icsi.edu पे जाके सारे डॉक्यूमेंट के साथ रजिस्ट्रेशन करे I
  • स्टूडेंट्स  को उचित स्थान पर ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म u समय सी अपलोड करते टाइम नियर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाणपत्र या मार्कशीट, जन्म तिथि, पासपोर्ट आकार की तस्वीर और हस्ताक्षर की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करनी चाहिए।
  • ऑनलाइन पंजीकरण आवेदन के  बाद अध्ययन सामग्री प्रदान की जाती है।
  • ऑनलाइन पंजीकरण आवेदन के  बाद छह महीने के भीतर सीनियर सेकेंडरी परीक्षा (10+2) उत्तीर्ण करने का प्रमाण तत्र प्रस्तुत करने पर आप का रजिस्ट्रेशन conform होगा ।
  • CS में रजिस्ट्रेशन की कट-ऑफ तिथियां: 31 मार्च और 30 सितंबर तक होती है , हालांकि प्रवेश पूरे वर्ष खुला रहेगा

CS फाउंडेशन कोर्स : सब्जेक्ट

CS फाउंडेशन कोर्स का एग्जाम हर साल जून और दिसम्बर में ICSI (Institute of Company Secretaries of India) के द्वारा कंडक्ट किया जाता है फाउंडेशन कोर्स में कुल 4 पेपर होते है और हर एक पेपर के  100 नंबर होते है हर एक पेपर में 40% नंबर पाना है और पूरा पेपर मिलाकर 50% एग्रीगेट लाना जरुरी है तभी आप फाउंडेशन कोर्स पास हो सकते है तो आइये देखते है फाउंडेशन के 4 पेपर कौन कौन से है I

पेपर  पेपर का नाम  नंबर नंबर ऑफ़ प्रश्न टाइम (मिनट्स में )
पेपर 1 बिज़नेस एनवायरनमेंट एंड एंटरप्रेंयूर्शिप 100 50 90
पेपर 2  बिज़नेस इकोनॉमिक्स 100 50 90
पेपर 3  बिज़नेस मैनेजमेंट, एथिक्स, लॉ एंड कम्युनिकेशन 100 50 90
पेपर 4  फंडामेंटल्स ऑफ़ एकाउंटिंग एंड ऑडिटिंग 100 50 90

 

पेपर 1:-बिज़नेस एनवायरनमेंट एंड एंटरप्रेंयूर्शिप (100 नंबर)

पेपर 2:-बिज़नेस इकोनॉमिक्स(100 नंबर)

पेपर 3:-बिज़नेस मैनेजमेंट, एथिक्स, लॉ एंड कम्युनिकेशन(100 नंबर)

पेपर 4:-फंडामेंटल्स ऑफ़ एकाउंटिंग एंड ऑडिटिंग(100 नंबर)

2. CS एग्जीक्यूटिव कोर्स 

कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव कोर्स : पात्रता मापदंड

  • कंपनी सेक्रेटरी फाउंडेशन कोर्स पास होना चाहिए I
  • ICWA / CMA का फाउंडेशन कोर्स पास होना पर भी CS एग्जीक्यूटिव कोर्स में डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन हो जाता है I
  • Common Proficiency Test ( CPT ) जो इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया (ICAI ) के द्वारा लिया जाता है वो पास होना चाहिए I
  • ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन  आर्ट, साइंस , कॉमर्स (फाइन आर्ट छोड़ के ) स्ट्रीम से है तो आप को डायरेक्ट कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव कोर्स में रजिस्ट्रेशन हो जाता है I
  • इस कोर्स के अवधि 9 महीने के लिए होती है I
  • स्टूडेंट के ऐज 17 साल से कम नही होनी चाहिये I

कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव कोर्स : सिलेबस

इस कोर्स में टोटल दो ग्रुप होते है,और दोनों मिलाकर कुल  7 पेपर होता है पहले ग्रुप में 4 पेपर होते है और हर एक पेपर 100 नंबर का  होता है इसी तरह दुसरे  ग्रुप में 3 पेपर होते है हर एक पेपर के लिए 3 घंटे मिलता है साल्व्ड करने के लिए ,तो आइये देखते है दोनों ग्रुप में कौन कौन से पेपर होते है क्यों की हमे ये जाना जरुरी होता है की किस ग्रुप में कितने और कौन कौन से पेपर होते है I

पेपर पेपर का नाम  नंबर टाइम (मिनट्स में )
पेपर 1 कंपनी लॉ 100 180
पेपर 2 इकोनॉमिक्स एंड कमर्शियल लॉ 100 180
पेपर 3 टैक्स लॉ एंड प्रैक्टिस 100 180
पेपर 4: कॉस्ट एंड मैनेजमेंट एकाउंटिंग 100 180

 

CS एग्जीक्यूटिव ग्रुप 1(4 पेपर)

पेपर 1:-कंपनी लॉ (100 नंबर)

पेपर 2:-इकोनॉमिक्स एंड कमर्शियल लॉ(100 नंबर)

पेपर 3:-टैक्स लॉ एंड प्रैक्टिस (100 नंबर)

पेपर 4:-कॉस्ट एंड मैनेजमेंट एकाउंटिंग(100 नंबर)

CS एग्जीक्यूटिव ग्रुप 2 (4 पेपर)

पेपर  पेपर का नाम  नंबर  टाइम (मिनट्स में )
पेपर 1 कंपनी एकाउंट्स एंड ऑडिटिंग प्रैक्टिसेज 100 180
पेपर 2 इंडस्ट्रियल लेबर एंड जनरल लॉ 100 180
पेपर 3 कैपिटल मार्केट एंड सिक्योरिटीज लॉ 100 180

 

पेपर 1:-कंपनी एकाउंट्स एंड ऑडिटिंग प्रैक्टिसेज(100 नंबर)

पेपर 2:-इंडस्ट्रियल लेबर एंड जनरल लॉ(100 नंबर)

पेपर 3:-कैपिटल मार्केट एंड सिक्योरिटीज लॉ(100 नंबर)

3. CS प्रोफेशनल कोर्स 

लास्ट कोर्स प्रोफेशनल कोर्स होता है जिसमे तीन ग्रुप होते है और हर एक ग्रुप में तीन पेपर होता है इस तरह से प्रोफेशनल कोर्स में कुल 9 पेपर होता है और इस में तभी रजिस्ट्रेशन करवा सकते जब आप का CS एग्जीक्यूटिव कोर्स का सारा पेपर पास नही हो जाते,तो चलो देखते है की प्रोफेशनल कोर्स के तीनो ग्रुप में कौन कौन से पेपर है और उनके नाम क्या क्या है जो की आप के लिया जरुरी है I

पेपर  पेपर का नाम  नंबर  टाइम (मिनट्स में )
पेपर 1 एडवांस्ड कंपनी लॉ एंड प्रैक्टिस 100 180
पेपर 2  कॉर्पोरेट रिस्ट्रक्चरिंग, वैल्यूएशन एंड इन्सॉल्वेंसी 100 180
पेपर 3 सेक्रेटेरियल ऑडिट, ड्यू डिलिजेंस एंड कंप्लायंस मैनेजमेंट 100 180

 

ग्रुप 1(3 पेपर )

पेपर   पेपर का नाम  नंबर  टाइम (मिनट्स में )
पेपर 1 एडवांस्ड कंपनी लॉ एंड प्रैक्टिस 100 180
पेपर 2 कॉर्पोरेट रिस्ट्रक्चरिंग, वैल्यूएशन एंड इन्सॉल्वेंसी 100 180
पेपर 3 सेक्रेटेरियल ऑडिट, ड्यू डिलिजेंस एंड कंप्लायंस मैनेजमेंट 100 180

 

पेपर 1:-एडवांस्ड कंपनी लॉ एंड प्रैक्टिस (100 नंबर)

पेपर 2:-कॉर्पोरेट रिस्ट्रक्चरिंग, वैल्यूएशन एंड इन्सॉल्वेंसी(100 नंबर)

पेपर 3:-सेक्रेटेरियल ऑडिट, ड्यू डिलिजेंस एंड कंप्लायंस मैनेजमेंट(100 नंबर)

ग्रुप 2 (3 पेपर )

पेपर  पेपर का नाम  नंबर  टाइम (मिनट्स में )
पेपर 1  फाइनेंशियल, ट्रेज़री एंड फोरेक्स मैनेजमेंट 100 180
पेपर 2  एथिक्स, गवर्नेंस एंड सस्टेनेबिलिटी 100 180
पेपर 3 इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड सिस्टम्स ऑडिट 100 180

 

पेपर 1:-फाइनेंशियल, ट्रेज़री एंड फोरेक्स मैनेजमेंट(100 नंबर)

पेपर 2:-एथिक्स, गवर्नेंस एंड सस्टेनेबिलिटी(100 नंबर)

पेपर 3:-इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड सिस्टम्स ऑडिट(100 नंबर)

ग्रुप 3 (3 पेपर )

पेपर  पेपर का नाम  नंबर  टाइम (मिनट्स में )
पेपर 1  एडवांस्ड टैक्स लॉ एंड प्रैक्टिस 100 180
पेपर 2  ड्राफ्टिंग, अपीयरेंस एंड प्लीडिंग 100 180
पेपर 3 ऐच्छिक (इन में से कोई 1 विषय चुन सकते हैं) 100 180

 

पेपर 1:-एडवांस्ड टैक्स लॉ एंड प्रैक्टिस(100 नंबर)

पेपर 2:-ड्राफ्टिंग, अपीयरेंस एंड प्लीडिंग(100 नंबर)

पेपर 3:-ऐच्छिक (इन में से कोई 1 विषय चुन सकते हैं)(100 नंबर)

बैंकिंग लॉ एंड प्रैक्टिस
इन्शुरन्स लॉ एंड प्रैक्टिस
 
ऐच्छिक (इन में से कोई 1 विषय चुन सकते हैं) कैपिटल, कमोडिटी एंड मनी मार्केट
इंटेलेक्चुअल बिज़नेस- लॉ एंड प्रैक्टिस
इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट- लॉ एंड प्रैक्टिस
  • बैंकिंग लॉ एंड प्रैक्टिस
  • इन्शुरन्स लॉ एंड प्रैक्टिस
  • कैपिटल, कमोडिटी एंड मनी मार्केट
  • इंटेलेक्चुअल बिज़नेस- लॉ एंड प्रैक्टिस
  • इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट- लॉ एंड प्रैक्टिस

CS Course करने कितना टाइम लगता है

CS Course करने के लिए three स्टेज लगता है जिसका टाइम निचे दिया गया है

सीरियल नंबर  कोर्सेज  टाइम  महीनो में 
1 फाउंडेशन कोर्स  8 महीने
2 एग्जीक्यूटिव कोर्स  9 महीने
3 प्रोफ़ेशनल कोर्स    15 महीने

 

एग्जीक्यूटिव कोर्स पास करने के बाद आप को 15 महीने का  Long Terms Internship with specified entities करना होता है जो की बहुत ही महत्वपूर्ण होता है I

ये टाइम रजिस्ट्रेशन के होता है अगर इतने टाइम में वो कोर्स नही निकल पाता है तो आप को पुनः उन कोर्स का फिर से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा फिर आप एग्जाम में बैठ सकते है I

CS Course fee 

सीरियल नंबर  कोर्सेज  नंबर ऑफ़ पेपर  फीस 
1 CS फाउंडेशन कोर्स  4 4500 रूपये
2 CS एग्जीक्यूटिव कोर्स 7 7000 रूपये I यहाँ  हर एक पेपर इस कोर्स में 1000 रूपये में फिल किया जाता है 
3 प्रोफ़ेशनल कोर्स 9 12000 रूपये प्रोफ़ेशनल कोर्स में रजिस्ट्रेशन के लिए लगेगे I

 

CS की सैलरी :

CS Course करने के बाद की स्टार्टिंग में महीने की सैलरी 30000 हज़ार से 40000 हज़ार रूपये मिलते है और कुछ एक्स्पेरिंस के बाद इनकी सैलरी लाखो से लेकर कई लाख तक की महीनो की सैलरी होती है और इस में बहुत अच्छे अच्छे पोस्ट मिलते है.

ये भी पढ़े 

CA/CS/ICWA : कौन best है इसमें 

निष्कर्ष :

इस आर्टिकल का निष्कर्ष यह है की CS Course के एक टॉप कोर्स है जो की कॉमर्स के बच्चो के अलावा और भी दुसरे ब्रांच के बच्चो को भी ये कोर्स करने के लिए उत्सुक रहते है I और हो भी क्यों नही क्योकि इस्कोउरसे करने के कुछ साल के बाद आप कंपनी में टॉप फाइव पोजीशन में आप आ जाते हो

FAQ;

क्या 12th आर्ट साइंस के स्टूडेंट CS Course का कोर्स कर सकते है ?

CS Course बनने के लिए आप को 12TH या इसके EQUIVALENT कोर्स पास होना चाहिए .

क्या साइंस से  ग्रेजुएशन वाला स्टूडेंट CS Course कर सकता है ?

हा कर सकता है अगर उसका परसेंटेज ग्रेजुएशन में 60% है तो उसे फाउंडेशन कोर्स करने की कोई जरुरत नही है वो केवल इंटरमीडिएट और फाइनल का एग्जाम दे कर और CS Course पास करके  CS  बन सकता है I

12th कॉमर्स के बाद टोटल कितना पेपर देना पड़ता है CS बनने के लिए ?

अगर आप को 12TH के बाद CS Course  करने के लिए आप को तीनो स्टेज पास करना होगा यानि CS फाउंडेशन कोर्स में 4 पेपर, एग्जीक्यूटिव  एग्जाम में 7 पेपरऔर फाइनल एग्जाम में 9 पेपर कुल मिलाकर 20 पेपर क्लियर करने होगे I

CS की सैलरी कितनी होती है ?

CS की सैलरी की कोई लिमिट नही है ये बहुत पैसा कमाता है साल के 20 से ३० लाख बड़े आराम से कमा  लेता है I

CA/CS/ICWA/ Courses में कौन सबसे अच्छा कोर्स है ?

देखिये ये तीनो कोर्स समे लेवल का है ये तीनो कोर्स अपने आप में बहुत ही बेहतेरीन कोर्स है और मई आप को बता दू कोई किसी से कम नही है इन में तो आप कोई भी कोर्स कर सकते है अगर आप जबरदस्ती फिर भी पुच रहे है तो आप CA के साथ जा सकते है.

ये पोस्ट अपने दोस्तों को जरुर शेयर करे

ये भी पढ़े 

ICWA / CMA क्या होता है ? ICWA / CMA कैसे बने पूरी जानकारी हिन्दी में 2023 I

सीए फाउंडेशन कोर्स की ऐज लिमिट क्या है ? पुरी जानकारी हिंदी में I

Polytechnic after 10th or 12th, Which is best?(जाने पूरी जानकारी हिंदी में)

पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा ब्रांच कौन सा है?(Best branch in polytechnic in 2023)

Polytechnic के बाद Private Job कैसे पाए I Salary,Job, Company.

 

 

 

Leave a Comment