सीए फाउंडेशन कोर्स की ऐज लिमिट क्या है ? पुरी जानकारी हिंदी में I

CA Foundation Course upper age limit kya hai? यह क्वेश्चन  बच्चो को  काफी कंफ्यूज करता है की क्या अपर  ऐज लिमिट है CA बनने के लिए या CA फाउंडेशन करने के लिए तो आज इस आर्टिकल के माध्यम से आप को अपर ऐज से रिलेटेड  पूरी जानकारी देना वाले है I

सीए फाउंडेशन कोर्स की ऐज लिमिट क्या है ?

सीए फाउंडेशन कोर्स की  अपर  ऐज लिमिट क्या है ?  तो देखये  इसकी कोई अपर  ऐज लिमिट नही है यानि की आप CA किसी भी ऐज में कर सकते है चाहे आप की ऐज 20 साल हो या आप की ऐज 3० साल हो या आप की ऐज 40 साल हो या 50 साल हो आप किसी भी ऐज में CA कर सकते है I

बस कंडीशन ये है की फाइनल कोर्स के एग्जाम को 10 एटेम्पट ही दे सकते है यानि की फाइनल में आप का रजिस्ट्रेशन दो बार हो सकता है क्यों की एक बार के रजिस्ट्रेशन में 5 एटेम्पट एग्जाम देने को मिलता है और दूसरी बार रजिस्ट्रेशन करवाने  में 5 साल और मिल जाता है यानि की आप फाइनल एग्जाम में केवल दो बार रजिस्ट्रेशन करवा सकते है और टोटल 10 एटेम्पट देने को मिलता है I

अब CA फाउंडेशन कोर्स को पुरे डिटेल्ड में जानना जरुरी है तो चलिए अब हम इस आर्टिकल के माध्यम से CA फाउंडेशन कोर्स को जानते है I

सीए फाउंडेशन कोर्स : CA बनने के दिशा में पहला पडाव होता है या पहला कदम है , CA बनने के लिए तीन स्टेज का  एग्जाम होता है  जो 2017 से पहले  कुछ इस तरह से था I

First Stage    :-  CPT

Second स्टेज  :   Intermediate exam

Third स्टेज     :-  Final exam

लेकिन 2017 के बाद  CPT को हटा के उसके जगह पर सीए फाउंडेशन कोर्स कर  दिया गया और इसके एग्जाम में पूछे जाने वाले पेपर के पैटर्न में भी चेंज कर दिया गया है ,अब कुछ इस तरह से तीनो स्टेज हो गया है जो भी चेंज हुआ है 2017 के बाद, इस आर्टिकल में सीए फाउंडेशन कोर्स के बारे सारा कुछ नए पैटर्न के हिसाब से लिखा गया है जो इस प्रकार से है I

First Stage    :-  CA Foundation Course Full detailed

Second स्टेज  :   Intermediate Course

Third स्टेज     :-  Final Course

इस आर्टिकल में हम केवल इस कोर्स  के बारे में डिस्कस करेंगे I पहले सीए फाउंडेशन कोर्स को CPT के नाम से जानते थे I लेकिन अब  यानि 2017 में इसका नाम बदलकर  सीए फाउंडेशन कोर्सकर दिया गया है I तो आइये देखते है फाउंडेशन  कोर्स  के बारे पूरा डिटेल आप को इस आर्टिकल में मिलेगा I

सीए फाउंडेशन कोर्स क्या है

CA Foundation Course: पहला कदम है CA बनने के लिए I यह एक तरह का एंट्रेंस एग्जाम है I जो आप को पास करना है यदि आप निचे दिया हुआ पॉइंट्स को फुलफिल करते है तो आप को CA फाउंडेशन कोर्स करना होगा I

  •  जो स्टूडेंट्स  10th पास कर लिए है , और वो CA बनना चाहते है तो वो CA फाउंडेशन कोर्स में रजिस्ट्रेशन करवा सकते है लेकिन उन्हें 12th पास करना होगा I उनके लिए CA फाउंडेशन कोर्स है I
  • वो स्टूडेंट्स जो 12th का एग्जाम  दिये हुये  है , और वो CA बनना चाहते है तो उनके लिए CA फाउंडेशन कोर्स  है I
  • वो स्टूडेंट्स जो 12th पास कर लिए है उनके लिये है , और वो CA बनना चाहतेहै तो उनके लिए CA फाउंडेशन कोर्स है I
  • अगर वो स्टूडेंट्स जो ग्रेजुएशन कॉमर्स से है और उनका  परसेंटेज 55% नही है, और वो  CA बनना चाहते है  तो उनके  लिए CA फाउंडेशन कोर्स है I
  • अगर वो स्टूडेंट्स जो ग्रेजुएशन साइंस स्ट्रीम से है और उनका ग्रेजुएशन में  परसेंटेज 60% से कम है और वो CA बनना चाहते है है तो उनके       लिए CA फाउंडेशन कोर्स है I

सीए फाउंडेशन कोर्स किस के लिये नहीं है 

  • CA Foundation Course उन के लिए नही है , जो कॉमर्स से ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट है और वो CA बनना चाहते है तो उनके लिए CA Foundation Course की जरुरत नही है वो सीधे डायरेक्ट रूट से इंटरमीडिएट एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है I
  • वो सीधे डायरेक्ट रूट से इंटरमीडिएट एग्जाम CA फाउंडेशन कोर्सउन के लिए नही है , जो कॉमर्स से ग्रेजुएट है और उसके मिनिमम  परसेंटेज 55% है तो उनके लिए CA फाउंडेशन कोर्स की  जरुरत नही है वो वो सीधे डायरेक्ट रूट से इंटरमीडिएट एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है I
  • वो सीधे डायरेक्ट रूट से इंटरमीडिएट एग्जाम CA फाउंडेशन कोर्स उन के लिए नही है , जो साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएट है और उसके मिनिमम  परसेंटेज 60% है तो उनके लिए इस कोर्स  की  जरुरत नही है वो सीधे डायरेक्ट रूट से इंटरमीडिएट एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है I

सीए फाउंडेशन कोर्स का रजिस्ट्रेशन

इस कोर्स का रजिस्ट्रेशन और एग्जाम कंडक्ट कराने की जिमेदारी ICAI ( Institute of Charter Accountants of India)के द्वारा एक साल में दो बार  एक मई और एक नवम्बर मंथ  में एग्जाम कंडक्ट करती है आप को रजिस्ट्रेशन के लिया इकाई के वेबसाइट पे जाकर CA Foundation Course के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और असके लिए आप को आवश्यक फीस जमा करके ही आप ही CA Foundation Course के एग्जाम बात पायेगे I

 CA Foundation Course का फीस  

CA Foundation Course का रजिस्ट्रेशन फीस तीन साल के लिए टोटल Rs. 10900  है, जिसमे रजिस्ट्रेशन फीस Rs. 9200 और एग्जाम फॉर्म फीस Rs. 1500 और जर्नल मेम्बरशिप फीस Rs.2००(ऑप्शनल होता है ) है I

रजिस्ट्रेशन फीस            Rs. 9200

एग्जाम फॉर्म फीस         Rs. 1500

मेम्बरशिप फीस            Rs.2००(ऑप्शनल होता है )

अगर आप CA Foundation Course को तीन साल में क्लियर नही कर पाते है तो आप को फिर से रिन्यूअल करवाना होगा I फिर से CA फाउंडेशन कोर्स का एग्जाम देने के लिए I

सीए फाउंडेशन कोर्स का Syllabus क्या है 

सीए फाउंडेशन कोर्स में टोटल 4 पेपर होते है , सभी पेपर के नाम निचे दिए गये है ,पहले 2 पेपर सब्जेक्टिव टाइप का होता है जिसके लिए तीन घंटे का टाइम एक एक पेपर के लिए होता है I बाकी बचे 2 पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप के होते है, और उनको करने के लिए दो घंटे दिए होते है, सभी पेपर 100 अंक होते है I यानि टोटल पूर्णाक 400 नंबर का होता है सीए फाउंडेशन कोर्स. इस में से 200 नंबर लाना होता है पास करने के लिया ,लेकिन हर एक पेपर में 40 नंबर  से कम नही होना चाहिये I

नोट – अगर किसी पेपर  में 50 नंबर या 50 से  ज्यादा आ गये तो वो पेपर एक्सम्प्त यानि की वो पेपर क्लियर हो जाता है और फिर से उस पेपर का एग्जाम नही देना होता है I

  1. Principles and Practices of Accounting
  2. Business Law and Business Correspondence and Reporting
  3. Business Mathematics and Logical Reasoning and Statistics
  4. Business Economics and Business and Commercial Knowledge

सीए फाउंडेशन कोर्स में कितने पेपर होते है

सीए फाउंडेशन कोर्स में कुल 4 पेपर होता है और सभी पेपर 100 मार्क्स का होता है पहला दो पेपर पेन पेपर वाला होता यानि सब्जेक्टिव पेपर होता है यानि आंसर लिखना होता है और लास्ट के दो पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप के पेपर होते है I ये नये पैटर्न में ऐसा किया गया है I

पहले CPT होता था सीए फाउंडेशन कोर्स की जगह पर उसमे सारे पेपर बहुबिकल्पित क्वेश्चन होते  थे तो बहुत सारे बच्चे क्वालिफाइ कर  जाते थे लेकिन उनको सब्जेक्ट के डेप्थ में पता नही होता था और इंटरमीडिएट कोर्स में बहुत टाइम लगता था ,या दुसरे तरह से कहे तो भीड़ बधा देते थे I इसी लिए CPT के जगह पर सीए फाउंडेशन कोर्स  लाया गया और इसमें से पहले दो पेपर तो सब्जेक्टिव बनाया गया ताकि वही स्टूडेंट सीए फाउंडेशन कोर्स को दे जो वाकई में CA करना चाहते है I

इसमें कोई सक नही है की ये बहुत कठिन है और इसके साथ इसको करने में समय भी लगता है लेकिन ये भी जान लीजिये की कोई चीज मुस्किल नही है और एक बार CA बनने के बाद आप को पता चलेगा की क्या है ये i ये कैसा  कोर्स है जो आप की  सारी सपने पूरा केर देगा I

Paper 1: Principal and Practices of Accounting (100 Marks)

Paper 2 (A): Business Laws (60 Marks)

Paper 2(B): Business Correspondence And Reporting (40 Marks)

Paper 3(A): Business Mathematics (40 Marks)

Paper 3(B): Logical Reasoning (20 Marks)

Paper 3(C): Statistics (40 Marks)

Paper 4(A): Business Economics (60 Marks)

Paper 4(B): Business and Commercial Knowledge (40 Marks)

सीए फाउंडेशन कोर्स एग्जाम कब होता है

CA Foundation Course के लिए  एग्जाम  ICAI  (Institute of Charter Accountants of India)  के द्वारा एक साल में दो बार मई और नवम्बर मंथ  में एग्जाम कंडक्ट करती है I CA Foundation Course के रजिस्ट्रेशन के बाद  4 महीने का समय मिलता है CA फाउंडेशन कोर्सके एग्जाम के लिए और 21 दिन पहले CA फाउंडेशन कोर्सका एडमिट कार्ड आ जाता है वेबसाइट पे जिसको आप डाउनलोड कर के आप  इस कोर्स का  एग्जाम दे सकते है I

सीए फाउंडेशन कोर्स का समय कितना होता है 

इस कोर्स में  के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद 4 महीने का टाइम मिलता है एग्जाम के लिए इसलिय रजिस्ट्रेशन और एग्जाम के बिच का टाइम केवल 4 महीने होने से तियारी टाइम कम हो जाता है इसी लिए स्टूडेंट को रजिस्ट्रेशन के बाद कमर कस लेनी चाहिए और प्रिपरेशन में जुट जाना चाहिए I ICAI इस कोर्स के लिए आप को ऑनलाइन कोचिंग भी देती है जो आप कही भी ऑनलाइन कोचिंग से पढ़ रकते है I

इसके अलावा बहुत सारे ऑफलाइन कोचिंग की हेल्प ले सकते है करो की नो डाउट ये कोर्स बहुत आसन तो नही है लकिन नामुकिन भी नही है बस आप को देखना है मुघे जरुरत है या नही I

सीए फाउंडेशन कोर्स पासिंग क्राइटेरिया क्या है 

इस कोर्स में  में टोटल 4 पेपर होते है हर एक पेपर में मिनिमम 40 % नंबर लाने जरुरी है तभी आप उस पेपर में पास हो पायेगे ईद के साथ साथ सभी 4 पेपर का एग्रीगेट  परसेंटेज 5०% होना चाहिए तभी आप CA फाउंडेशन कोर्स को पास केर पायेगे I

CA Foundation Course पेपर नंबर ३ और पेपर नंबर 4 दोनों बहुबिकल्पित पेपर होते है और अगर आप इन में से किसी का आंसर गलत हेर देते है तो इसमें माइनस मार्किंग के प्राविधान है और उसके लिए 1/4 यानि 0.25 नंबर कट जाए हर एक गलत आंसर के लिए I

सीए फाउंडेशन कोर्स रिजल्ट

फाउंडेशन कोर्स  का result ICAI के वेबसाइट पर २ महीने के बाद आता है औए इसका result भी इंटरमीडिएट एग्जाम और फाइनल एग्जाम के साथ  ही आता है क्यों की CA Foundation Course का पेपर भी सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव दोनों होता है और इंटरमीडिएट और फाइनल एग्जाम के साथ होता है इसी लिए result भी इन्ही के साथ 2 महीने बाद आता है I

सीए फाउंडेशन कोर्स क्यों जरुरी है

CA फाउंडेशन कोर्स  तो आप को समझ आ गया होगा की किस के किस तरह की योग्यता रखने वाले स्टूडेंट्स इस कोर्स को करते है, लेकिन क्यों जरुरी है यह, क्यों की आप को CA बनना है और आप केवल 12th पास है या आप कॉमर्स ग्रेजुएट लेकिन ग्रेजुएशन में  परसेंटेज 55% से कम है इसके अलावा आप साइंस से ग्रेजुएट है लेकिन परसेंटेज 60% नही है तो इन तीनो केस में आप को CA Foundation Course करना ही करना है CA बनने के लिये I

सीए फाउंडेशन कोर्स के बाद और कौन-कौन से स्टेज होते है 

यदि आप फाउंडेशन कोर्स  पास कर  लिया  है तो आपका दो स्टेज और रह जाएगा पास करने के लिए और उसका निचे दिया गया है I

इंटरमीडिएट कोर्स (8 पेपर दो ग्रुप और हर एक ग्रुप में 4 पेपर )

फाइनल कोर्स (8 पेपर दो ग्रुप और हर एक ग्रुप में 4 पेपर)

इंटरमीडिएट कोर्स के बाद आप को इन्तेर्शिप करनी होती है

अगर आप को डिटेल में CA कोर्स देखना है तो आप  CA Course detail in hindi

सीए फाउंडेशन कोर्स की ऐज लिमिट क्या है ? पुरी जानकारी हिंदी में I
CA Foundation Course upper age limit kya hai? 2023 जाने हिंदी में I

 FAQ

मै 12th बायो से पास किया है और CA बनना चाहता हु  I क्या हमे CA Foundation Course करना पड़ेगा?

जी हा आप को यह कोर्स  करना ही पड़ेगा I

कब करे CA ? 12th कॉमर्स के बाद  या  कॉमर्स ग्रेजुएशन  के बाद .

बहुत अच्छा क्वेश्चन है यह देखिये 12th के बाद अगर आप को CA बनने के लिए आप को 4 पेपर पास केना पड़ेगा इन 4 पेपर को पास करने के लिये आप को 8 सब्जेक्ट पड़ना पड़ेगा कहने के लिया 4 पेपर है लेकिन देखे तो कुल 4 पेपर में 8 सब्जेक्ट है और ये एक एंट्रेंस एग्जाम है CA बनने के लिये

लेकिन अगर आप कॉमर्स ग्रेजुएशन में अच्छा पढाई  कर  के 55% से ज्यादा नंबर लाये है तो आप अच्छा खासा पढ़ी किये होगे और आप को कॉमर्स सब्जेक्ट डेप्थ नॉलेज रखते है और ये डेप्थ नॉलेज आप को आगे इंटरमीडिएट एग्जाम और फाइनल एग्जाम में काम आएगा I

तो मेरे हसाब से आप को कॉमर्स ग्रेजुएशन के बाद आप को CA बनना चाहिए I ये मेरे हिसाब से है आप के हिसाब से दूसरा आप्शन हो सकता है I

मै आर्ट से ग्रेजुएशन हु क्या मै CA केर सकता हु ?

आर्ट से ग्रेजुएशन को छोड कर आप किसी भी स्ट्रीम से है तो आप CA केर सकता है और आप फाउंडेशन कोर्स में रजिस्ट्रेशन ले सकते है I

क्या मैं 10वीं के बाद सीए के बन  सकता हूं?

जी हां। 10वीं के बाद सीए फाउंडेशन में प्रोविजनल एडमिशन मिलता है  नया नियम के अनुसार  हैं। हालांकि, आपको सीए फाउंडेशन कोर्स के लिए  12 वीं पास  करनी होगी और इसके साथ मिनिमम 50% नंबर होने चाहिए I

CA Foundation Course के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित है ?

A: नहीं, सीए फाउंडेशन परीक्षा के लिए पंजीकरण करने में कोई आयु सीमा नहीं है।

CA बनने के लिए कोई उपरी आयु सीमा निर्धारित है ?

नही, CA बनने के लिए कोई आयु सीमा नही है Iआप 20 साल के हो या ३० साल के हो या 40 साल के हो या 50 साल के हो कोई उपरी आयु सीमा नही है I