CA/CS/ICWA Courses :2023 पूरी जानकारी हिंदी में I

CA/CS/ICWA Courses के लिए  12वीं कॉमर्स के बाद सबसे मोटी  सैलरी वाले केवल  उन कोर्स की बात करने वाले है, जो आप की जिन्दगी और आप की लाइफ स्टाइल को पूरी तरह से बदल कर रख देगी ये कोर्सेज   I  वैसे तो 12वीं करने के बाद CA/CS/ICWA Courses के अलावा  बहुत सारे कोर्सेज  है, लेकिन हम यहाँ पे आप को  बहुत अच्छी सैलरी वाले कोर्स की ही बात करेगे I जैसे CA/CS/ICWA Courses की I

CA/CS/ICWA Courses

Table of Contents

CA/CS/ICWA Courses कॉमर्स के फील्ड में टॉप  सैलरी वाली कोर्सेज  है , CA/CS/ICWA Courses में से किसी एक कोर्स को कर लो तो आप की लाइफ सैट हो  जायेगी I इसके अलावा अगर CA/CS/ICWA Courses में से कोई दो कोर्स कर लो तो आप की करियर में चार चाँद लग जाएगा I चुकि इसी में से एक ऐसा कोर्स करना के बाद दुसरे कोर्स टोटल पेपर में से कुछ अपने आप क्लियर हो जाता है, जो बहुत बड़ा एडवांटेज है जो आप समझ सकते हो I

देखिये मेरा मानना है की एक बार कड़ी मेहनत कर के अगर पूरी जिंदगी को आसान बनाना है तो आप को कड़ी मेहनत करनी होगी I हम ऐसा क्यों कह रहे है , क्योकि CA/CS/ICWA Courses का डिमांड है, कड़ी महनत करना और कोर्स को किसी हालात में बीच में नही छोड़ना है, चाहे  कुछ भी हो जाए CA/CS/ICWA Courses इन में से कोई एक कोर्स को  करना ही करना  है I

क्योकि मै ऐसा इसलिए कह रहा हू की बहुत सारे स्टूडेंट्स CA/CS/ICWA Courses  में से जो भी कोर्स कर रहे होते है उनको  बीच में छोड देते है, असल में कहा जाए तो ये एग्जाम बहुत हार्ड तो है ही  इसके साथ-साथ ये धोर्य की भी परीछा है,बहुत सारे स्टूडेंट ऐसे है जो बहुत ही मेहनती है,लेकिन उनको रिजल्ट तुरंत चाहिए जो की इस एग्जाम में थोडा कठिन है किन्तु सही डायरेक्शन में कंटीन्यूअस रणनीति बना के किया जाए तो मुस्किल भी नही है I

इनमे से CA/CS/ICWA Courses में कुछ लोगो को केवल CA के बारे में  ही पता रहता है और बाकी बचे CS और ICWA के बारे में पता  ही नही होता और इनके जगह पर कोई और इधर उधर की कोर्स कर लेते है और बाद में उनको पता चलता है, जब इसी कोर्स को करने वाले के कंपनी में या उनके अंडर में काम करते है I इसी लिए एक ही आर्टिकल में  CA/CS/ICWA Courses सारे कोर्सेज के बारे में एक ही जगह बता दिया गया है जिस से आप को CA/CS/ICWA Courses की पूरी जानकारी मिल सके I

तो चलिए CA/CS/ICWA Courses के बारे में जानते है कि ये कौन से कोर्सेज  है, और क्यों इसको करने के बाद इतना ज्यादा डिमांड ,ज्यादा  सैलरी और ज्यादा रेस्पेक्ट मिलता है, CA/CS/ICWA Courses में से किसी एक को या अगर कर सकते है तो एक कोर्स और कर लो और उसके बाद देखये की आप में और आप के सैलरी में क्या जादू हो जाएगा  I आप की पर्सनालिटी कैसे चेंज हो जाती है आप को महसूस होने लगेगा I

CACSICWA-Courses-पूरी-जानकारी-हिंदी-में
CA/CS/ICWA-Courses-पूरी-जानकारी-हिंदी-में

CA/CS/ICWA Courses-पूरी जानकारी हिंदी में

CA/CS/ICWA Courses में से सबसे पहला कोर्स है CA जो बहुत सारे स्टूडेंट्स का  सपना होता है की हम CA करे I तो आइये इस के बारे में डिटेल्ड जानकारी लेते है I क्या होता है CA कैसे बनते है और क्या क्या करना होता है इसमें और किन बातो को ध्यान में रखना होता है CA बनने के लिए I

1.चार्टर अकाउंटेंट (CA)

CA/CS/ICWA Courses:  इन कोर्सेज में से CA चार्टर अकाउंट कॉमर्स के बच्चो के लिए एक बहुत ही प्रतिष्ठित कोर्स है I कॉमर्स करने वाले ज्यादातर छात्रों का सपना होता है कि वो इस कोर्स को करे क्योकि कॉमर्स के छात्रों के लिए ये सबसे टॉप क्लास का कोर्स चार्टर अकाउंट (CA) है , जैसे बायो वाले छात्रों के लिए टॉप क्लास मेडिकल  कोर्स MBBS है,और साइंस वाले छात्रों के लिए  टॉप क्लास कोर्स ENGINEERING है I वैसे ही कॉमर्स वाले बच्चो के लिए CA करना किसी MBBS या ENGINEERING से कम नही है I

चार्टर अकाउंटेंट(CA) क्या काम करता है

CA/CS/ICWA Courses: इन कोर्सेज में से फाइनली चार्टर अकाउंट(CA) पास करना के बाद ये फाइनेंस का एक्सपर्ट बन जाता है जिस के अन्दर वितीय सलाह देना, वितीय लेखा-जोखा तैयार  करना,टैक्स से सम्बिधित सलाह देना  ,वितीय सलाह देना ,ऑर्डिट अकाउंट का विश्लेषण करना,कंपनी के अकाउंट से पैसे की किसी तरह की लेन देन को पता लगने में एक्सपर्ट होता है , कॉर्पोरेट लॉ से भी सम्बिधित सलाह देता है I

चार्टर अकाउंटेंट (CA) पास कर के वो अपनी कंपनी खोल कर  फाइनेंसियल एडवाइज (Financial Advisor) के रूप में काम कर सकता हैI आज के टाइम हर एक कंपनी को फाइनेंसियल ओर्दित करना एकदम जरुरी है, बहुत सारी कंपनी एंड स्टार्टअप इन फाइनेंसियल एडवाइजर से फाइनेंसियल ओर्दित कराते है I

मल्टीनेशनल कंपनी में बहुत सारे चार्टर अकाउंटेंट होते है क्योकि वहा बहुत पैसो का लेनदेन होता है इसलिये जिसको मैनेज करने के लिए बहुत सारे चार्टर अकाउंटेंट की जरुरत होती है I

चार्टर अकाउंटेंट(CA) कैसे बनते है

12वीं के बाद

CA/CS/ICWA Courses: इन कोर्सेज में से CA चार्टर अकाउंटेंट बनने के लिए 12वीं  के बाद आप को तीन  स्टेज एग्जाम क्लियर करना होगा I

1.CA फाउंडेशन कोर्स /(CPT)(4 पेपर )

2.इंटरमीडिएट कोर्स (8 पेपर )

3.फाइनल कोर्स      (8 पेपर )

1st स्टेज: – CA Foundation Course(पूरी जानकारी के लिए देखे)

आइये देखते है CA Foundation Course में क्या क्या होता है ,जिसे  हमे जानने की जरुरत है I

CA Foundation Course Eligibility Criteria

ये CA बनने का पहला स्टेज है I पहले ये कोर्स CPT के नाम से था जो अब इसे CA Foundation Course  के नाम से जाना जाता है, जिसमे 4 पेपर होते है I हर एक पेपर में से मिनिमम 40 % नंबर लाने जरुरी है और सभी 4 पेपर का एग्रीगेट 5०% होना चाहिए I फर्स्ट स्टेज पास करने के लिये I इस के लिए  रजिस्ट्रेशन 12th पास के साथ 5०% मिनिमम एग्रीगेट मार्क्स होने चाहिए I

CA Foundation Course Fee

ये एग्जाम यानि CA Foundation Course “Institute of Charter Accountants of India(ICAI) के द्वारा एक साल में दो बार मई और नवम्बर मंथ  में एग्जाम कंडक्ट करती है, CA Foundation Course का रजिस्ट्रेशन फीस तीन साल के लिए टोटल Rs. 10900  है, जिसमे रजिस्ट्रेशन फीस Rs. 9200 और एग्जाम फॉर्म फीस Rs. 1500 और जर्नल मेम्बरशिप फीस Rs.2००(ऑप्शनल होता है ) है I

अगर आप CA Foundation Course को तीन साल में क्लियर नही कर पाते है तो आप को फिर से रिन्यूअल करवाना होगा I फिर से CA Foundation Course का एग्जाम देने के लिए I

CA Foundation Course syllabus 

CA Foundation Course में टोटल 4 पेपर होते है , सभी पेपर के नाम निचे दिए गये है ,पहले 2 पेपर सब्जेक्टिव टाइप का होता है जिसके लिए तीन घंटे का टाइम एक एक पेपर के लिए होता है I बाकी बचे 2 पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप के होते है, और उनको करने के लिए दो घंटे दिए होते है, सभी पेपर 100 अंक होते है I यानि टोटल पूर्णाक 400 नंबर का होता है CA Foundation Course. इस में से 200 नंबर लाना होता है पास करने के लिया ,लेकिन हर एक पेपर में 40 नंबर  से कम नही होना चाहिये I

नोट – अगर किसी पेपर  में 50 नंबर या 50 से  ज्यादा आ गये तो वो पेपर एक्सम्प्त यानि की वो पेपर क्लियर हो जाता है और फिर से उस पेपर का एग्जाम नही देना होता है I

Paper 1: Principal and Practices of Accounting (100 Marks)

Paper 2 (A): Business Laws (60 Marks)

Paper 2(B): Business Correspondence And Reporting (40 Marks)

Paper 3(A): Business Mathematics (40 Marks)

Paper 3(B): Logical Reasoning (20 Marks)

Paper 3(C): Statistics (40 Marks)

Paper 4(A): Business Economics (60 Marks)

Paper 4(B): Business and Commercial Knowledge (40 Marks)

2nd स्टेज:- CA इंटरमीडिएट कोर्स   के लिए रजिस्ट्रेशन 

CA फाउंडेशन कोर्स पास करने के बाद आप को CA इंटरमीडिएट कोर्स  में रजिस्ट्रेशन करना होता है, ये दो तरीके से होता  है, एक तो CA Foundation Course पास  करने के बाद  और दूसरा डायरेक्ट CA इंटरमीडिएट कोर्स में रजिस्ट्रेशन.

CA Foundation Course पास करने बाद : चुकि आप ने फाउंडेशन कोर्स को पास कर लिया है तो आप का रजिस्ट्रेशन CA इंटरमीडिएट कोर्स के लिए हो जायेगा .

डायरेक्ट CA इंटरमीडिएट कोर्स में रजिस्ट्रेशन:- 

अगर आप कॉमर्स से ग्रेजुएशन 55% से पास है तो आप का रजिस्ट्रेशन डायरेक्ट CA इंटरमीडिएट के लिए हो जायेगा,और आप को CA फाउंडेशन कोर्स करने की कोई जरुरत नही है बसरते की आप का ग्रेजुएशन (3 इयर)कॉमर्स स्ट्रीम से होने चाहिए ,इसके अलावा किसी साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन के साथ  मिनिमम 60% होना चाहिये,तो आप के रजिस्ट्रेशन CA इंटरमीडिएट में डायरेक्ट हो जायेगा I

CA इंटरमीडिएट कोर्स का एग्जाम हर साल दो बार  मई और नवम्बर महीने में होते है, CA इंटरमीडिएट एग्जाम में टोटल 8 पेपर होता है जो की दो ग्रुप में डिवाइड होता है , एक ग्रुप में 4 पेपर होता है और दुसरे ग्रुप में भी 4 पेपर होता है सभी पेपर इक्वल मार्क्स यानि 100 नंबर का होता है,हर एक ग्रुप के सभी पेपर में मिनिमम 40% नंबर लाना ही लाना है इसके अलावा एक ग्रुप में 50% ओवरआल नंबर से कम नही होना चाहिए,और इंडिविजुअल्स पेपर में मिनिमम 40% होना ही चाहिए .

CA इंटरमीडिएट एग्जाम के लिए टोटल फीस Rs. 27200 लगती है,और इसका रजिस्ट्रेशन 4 साल के लिए वैलिड रहता है I अगर इतने साल में भी CA इंटरमीडिएट एग्जाम क्लियर नही हुआ तो आप को रजिस्ट्रेशन फिर से रिन्यूअल कराना होगा,फिर आप एग्जाम दे सकते है I

CA इंटरमीडिएट कोर्स Group-1 और Group-2 के पेपर 

Group I

Paper 1: Accounting (100 Marks)

Paper 2: Corporate Laws & Other Laws (100 Marks)

Part I: Company Law (60 Marks)
Part II: Other Laws (40 Marks)Paper 3: Cost and Management Accounting (100 Marks)

Paper-4: Taxation (100 Marks)

Section A: Income-Tax Law (60 Marks)
Section B: Indirect Taxes (40 Marks)

Group II 

Paper 5: Advanced Accounting (100 Marks)

Paper 6: Auditing and Assurance (100 Marks)

Paper 7: Enterprise Information Systems & Strategic Management (100 Marks)

Section A: Enterprise Information Systems (50 Marks)
Section B: Strategic Management (50 Marks)

Paper 8: Financial Management & Economics for Finance (100 Marks)

Section A: Financial Management (60 Marks)
Section B: Economics for Finance (40 Marks)

3rd स्टेज:-CA आर्टिकलशिप 

CA आर्टिकलशिप एक ट्रेनिंग होती है जो आप को एक्चुअल में कंपनी में फाइनेंस से रिलेटेड क्या क्या करना होता है उससे अवेयर कराया जाता है और  उसके  साथ साथ  आप को सिखाया जाता है I CA आर्टिकलशिप अप्लाई करने के लिए आप को CA इंटरमीडिएट कोर्स में जो दो ग्रुप है ,उनमे से कम से कम एक ग्रुप पास करना जरुरी है ,तभी आप CA आर्टिकल शिप के लिए अप्लाई कर सकते है I

CA आर्टिकलशिप में कुल 3 साल का टाइम लगता है,इसमें से लास्ट के  6 महीने में आप CA FINAL एग्जाम के लिये रजिस्ट्रेशन कर सकते है, तभी जब CA इंटरमीडिएट कोर्स के दोनों ग्रुप के सारे पेपर को क्लियर कर चुके है I CA आर्टिकलशिप बहुत ही महत्वपूर्ण है क्यों की आप जो भी पढ़ते है CA बनने के लिए  उस पढ़ी का  और कंपनी किस हिसाब से फाइनेंस के फील्ड में काम हो रहा है,इन दोनों का कोआर्डिनेशन होता है I

4th स्टेज :-CA फाइनल कोर्स में रजिस्ट्रेशन करे 

CA फाइनल कोर्स में रजिस्ट्रेशन का रजिस्ट्रेशन आप तभी कर सकते है जब आपका CA इंटरमीडिएट एग्जाम के दोनों ग्रुप के सारे पेपर पास करली हो और CA आर्टिकलशिप के 2.6 साल हो जाए तभी आप CA फाइनल इयर का रजिस्ट्रेशन कर सकते है I

CA फाइनल इयर का रजिस्ट्रेशन 5 साल के लिए होता है और इसमें टोटल फीस Rs. 32500 लगते है ,अगर आप इन 5 साल में CA फाइनल इयर के पेपर नही निकल पाया तो आप को पुनः फिर से CA फाइनल इयर के रजिस्ट्रेशन कराना होगा तभी आप एग्जाम में बात सकते हो I

CA फाइनल इयर एग्जाम में भी दो ग्रुप होते है और हर एक ग्रुप में  4 पेपर होते है इस तरह से CA फाइनल एग्जाम में टोटल दोनोग्रौप मिलाकर 8 पेपर होते है और सभी के बराबर मार्क्स होते है यानि की हर एक पेपर 100 मार्क का होता है और हर एक पेपर में मिनिमुं आप को 40% नंबर लाना ही लाना है और और हर एक ग्रुप का  एग्रीगेट परसेंटेज मिनिमम 50% होना चाहिए I

तो आइये देखते है CA फाइनल एग्जाम के दोनों ग्रुप और हर एक ग्रुप में कौन कौन सा पेपर है और उसका नामे क्या है और कितने कितने नंबर का है हर एक पेपर को सोल्वे करने के लिया आप को तीन घंटा मिलता है उसी टाइम में पेपर को सोल्व करना  है I

Paper – 1: Financial Reporting (100 marks).

Paper – 2: Strategic Financial Management (100 marks).

Paper – 3: Advanced Auditing and Professional Ethics (100 marks).

Paper – 4: Corporate and Economic Laws (100 marks).

Paper – 5: Strategic Cost Management and Performance Evaluation (100 marks).

Paper – 6: Elective Papers (100 marks).

Paper – 7: Direct Tax Laws and International Taxation (100 marks).

Paper – 8: Indirect Tax Laws (100 marks).

जब आप CA फाइनल  इयर एग्जाम पास कर लेते है तो आप को रजिस्ट्रेशन करना होता है, ICAI (Institute of Charter Accountants of India) के पास , रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आप Charter Accountant बन जाते है I इसके बाद आप किसी भी कंपनी में Charter Accountant के तौर पर काम कर सकते है I यह एक बहुत सम्माननिय पोस्ट है क्यों की इस पोस्ट के लिए कंपनी आप को भरी भरकम सैलरी देती है I येही नही इसके अलावा आप एक कंपनी  खोल सकते है और आप लोगो फाइनेंस से रिलेटेड सलाह से सकते है और इसके लिए मोटी कंसल्टेंसी फीस ले सकते है I

ग्रेजुएशन के बाद CA

अगर आप कॉमर्स से ग्रेजुएट है आप का ग्रेजुएशन में परसेंटेज मिनिमम 55 % है तो आप को डायरेक्ट CA इंटरमीडिएट एग्जाम में रजिस्ट्रेशन करवा सकते है , लेकिन अगर आप कॉमर्स से ग्रेजुएट है और आप का ग्रेजुएशन में परसेंटेज 55 % से कम है तो आप को  डायरेक्ट CA इंटरमीडिएट एग्जाम में रजिस्ट्रेशन नही करवा सकते और आप को CA फाउंडेशन कोर्स करना होगा I

अगर आप साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन है और आप को Charter Accountant (CA) बनना है, तो आप का ग्रेजुएशन में 60 % मिनिमम होना ही चाहिये और अगर है तो आप भी डायरेक्ट CA इंटरमीडिएट कोर्स में रजिस्ट्रेशन करवा सकते है और अगर साइंस स्ट्रीम ग्रेजुएशन में 60%नही है और आप को Charted Accountant ही बनाना है तो आप को भी CA फाउंडेशन कोर्स पहले करना होगा I

बाकी CA इंटरमीडिएटकोर्स ,CA आर्टिकलशिप और CA फाइनल के लिए रजिस्ट्रेशन फीस और कितने पेपर होगे सुब कुछ वही होगा जो CA फाउंडेशन कोर्स के बाद उप्पेर बताया गया है I

अगर आप कॉमर्स ग्रेजुएट है और आप का ग्रेजुएशन में 55% नंबर नही है और आप फाउंडेशन कोर्स नही करना चाहते है, तो आप को घबराने की कोई जरुरत नही है आप इसी के टक्कर का एक दूसरा कोर्स है जिसका नाम है ICWA ( Institute of Cost and Work Accountant of India) इस कोर्स का डिटेल्ड निचे दिया गया है तो चलिए देखते है ICWA कोर्स क्या होता है ?

CA  पास होने के बाद सैलरी

CA पास होने के बाद स्टार्टिंग सैलरी 40000 हज़ार से लेकर 60000 हज़ार हर महीने मिलती है और 4 से 5 साल एक्स्पेरिंस के बाद बड़े आराम से 1 लाख से 1.5 लाख तक मिल जाता है ये मिनिमम सैलरी होती है,10 साल के एक्स्पेरिंस के बाद 3 से 4 लाख बड़े आराम से मिल जाता है I

और इस जॉब को बहुत अच्छा  सम्मान मिलती है इसके साथ साथ समाज में बड़े अच्छे निग़ाह से देखा जाता है की ये CA है और पैसे की कोई कमी नही है आप जितना  सोच सकते है उससे भी ज्यादा सैलरी मिलती है इस प्रोफेशन में I

2.कास्ट अकाउंटेंट  (ICWA)

CA/CS/ICWA Courses में से दूसरा  सबसे लोकप्रिय कोर्स ICWA कोर्स होता है तो आइये इसके बारे में और भी जानते है I

ICWA का फुल फॉर्म इंस्टिट्यूट ऑफ़ कास्ट एंड वर्क अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया के नामे जाना जाता है लेकिन अब इसको बदल  कर के  नया नाम CMA(कास्ट  मैनेजमेंट एकाउंटिंग कोर्स)  कर दिया  है ये कोर्स ICAI(इंस्टिट्यूट ऑफ़ कास्ट अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया ) के द्वारा (कास्ट मैनेजमेंट कोर्स )  कोर्स चलाया जाता है इस का हेड ऑफिस कोलकाता में है I

ICWA CMA कोर्स मोदुल्स

ICWA का कोर्स मोदुल्स कुछ इस प्रकार से है , अगर आप 12th पास या 12th का एग्जाम दिया है औए  12th में आप का एग्रीगेट मिनिमम परसेंटेज  55 % है तो आप को ये तीनो मोदुल्स यानि फाउंडेशन,इंटरमीडिएट और फाइनल एग्जाम क्लियर करना पड़ेगा I

वही आप अगर ग्रेजुएशन फाइन आर्ट को छोड़ कर किसी भी स्ट्रीम से पास है तो आप को फाउंडेशन कोर्स करने के कोई जरुरत नही है और आप डायरेक्ट इंटरमीडिएट कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है I

फाउंडेशन कोर्स:  फर्स्ट स्टेज होता है 12th पास स्टूडेंट्स के लिये

इंटरमीडिएट:       ये 2nd स्टेज होता है 12th पास वाले स्टूडेंट के लिये और डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन होता है ग्रेजुएशन किये हुये स्टूडेंट के लिये

फाइनल :            ये लास्ट  स्टेज होता है 12th पास वाले स्टूडेंट के लिये और ग्रेजुएशन किये हुआ स्टूडेंट्स के लिया भी लास्ट स्टेज होता है

आर्टिकलशिप :    6 महीने की होती है

ICWA  CMA कोर्स की अवधि

यह कोर्स में टोटल 36 महीने लगते है जो की इस प्रकार डिवाइडेड है

फाउंडेशन कोर्स         8 महीने

इंटरमीडिएट              10 महीने

फाइनल                    18 महीने

कुल टाइम                 36 महीने

इसके अलावा 6 महीने की आर्टिकलशिप  भी होती है I

ये जो टाइम दिया गया है वो मिनिमम समय है अगर फाउंडेशन या इंटरमीडिएट या फाइनल किसी में भी मिनिमम से ज्यादा टाइम अगर लग जाता  है तो उस स्टेज का फिर से रजिस्ट्रेशन करवा ले,चुकी ये कोर्स बहुत ही कठिन माना जाता है तो स्वभाविक है समय तो लगे गा ही I

 CMA कोर्स की फीस 

ICWA को ही अब हम लोग CMA के नाम से जानते है चुकी इस कोर्स में तीन स्टेज होते है तो आइये देखते है की इन तीनो स्टेज का रजिस्ट्रेशन फीस क्या है I

फाउंडेशन कोर्स                4000   रूपये

इंटरमीडिएट कोर्स             20000 रुपये

फाइनल कोर्स                   17000  रूपये

ICWA CMA का रजिस्ट्रेशन

ICWA का रजिस्ट्रेशन  पुरे साल खुला रहता है और इस का एग्जामिनेशन जून और दिसम्बर महीने में होता है

अगर आप को जून वाले एग्जाम में बठने हो तो आप 31 जनवरी से पहले फॉर्म भरना होगा I

अगर आप को दिसम्बर वाले एग्जामिनेशन में बठने हो तो आप जून के पहले पहले एग्जामिनेशन फॉर्म भरना होगा I

ICWA CMA का सिलेबस

ICWA का syllabus इन के स्टेज के हिसाब से डिवाइड किया गया है जैसे की फाउंडेशन में 4 पेपर और हर एक पेपर 100 नंबर का होता है ,इसी तरह इंटरमीडिएट दो ग्रुप में डिवाइड होता हिया ग्रुप 1 एंड ग्रुप 2,हर एक ग्रुप में 4 पेपर होते है यानि ग्रुप 1 में 4 पेपर और ग्रुप 2 में 4 पेपर यानि कुल 8 पेपर इंटरमीडिएट में होते है I

फाइनल कोर्स वर्क में भी दो ग्रुप होता है और हर एक ग्रुप में 4 पेपर होते है ,यानि इस ग्रुप में भी  टोटल 8 पेपर होते है अब अगर फाउंडेशन ,इंटरमीडिएट और फाइनल को मिला दिया जाये तो कुल 20 पेपर देने होगे ICWA बनने के लिए I  तो आइये देखते है हर एक स्टेज के तीनो कोर्स वर्क में कौन कौन से पेपर है और उनके नाम क्या है और वह  कितने नंबर के है I

फाउंडेशन में टोटल 4 पेपर होते है जो की इस प्रकार निचे दिए गये है I

पेपर 1:-बेसिक्स ऑफ़ इकोनॉमिक्स  (100 नंबर)

पेपर 2:-बेसिक्स ऑफ़ एकाउंटिंग  (100 नंबर)

पेपर 3:-बेसिक प्रिंसिपल ऑफ़ लॉ एंड एथिक्स  (100 नंबर)

पेपर 4:-बिज़नेस मैथमेटिक्स एंड स्टेटिस्टिक्स: द फंडामेंटल्स (100 नंबर)

इंटरमीडिएट में दो ग्रुप होते है और हर एक ग्रुप में 4 पेपर होते है और टोटल 8 पेपर इंटरमीडिएट कोर्स में होते है I

ग्रुप 1 में 4 पेपर होते है

पेपर 1:-फाइनेंशियल एकाउंटिंग  (100 नंबर)

पेपर 2:-लॉ एंड एथिक्स (100 नंबर)

पेपर 3:-डायरेक्ट टैक्सेशन (100 नंबर)

पेपर 4:-कॉस्ट एकाउंटिंग (100 नंबर)

ग्रुप 2 में 4 पेपर होते है

पेपर 1:-OMSM: ऑपरेशन्स एंड स्ट्रेटजिक मैनेजमेंट (100 नंबर)

पेपर 2:-कॉस्ट एंड मैनेजमेंट एकाउंटिंग/फाइनेंशियल मैनेजमेंट (100 नंबर)

पेपर 3:-इनडायरेक्ट टैक्सेशन (100 नंबर)

पेपर 4:-CAA: कंपनी एकाउंट्स एंड ऑडिट (100 नंबर)

फाइनल में भी दो ग्रुप रहते है और हर एक ग्रुप में 4 पेपर होता है 

ग्रुप 1 में 4 पेपर होते है

पेपर 1:-कॉर्पोरेट लॉ एंड कम्प्लाइंस  (100 नंबर)

पेपर 2:-एसएफएम: स्ट्रेटजिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट (100 नंबर)

पेपर 3:-एससीएमडी: स्ट्रेटेजिक कॉस्ट मैनेजमेंट: डिसिज़न मेकिंग (100 नंबर)

पेपर 4:-डायरेक्ट टेक्स लॉ; इंटरनेशनल टैक्सेशन (100 नंबर)

ग्रुप 2 में 4 पेपर होते है

पेपर 1:-कॉर्पोरेट फाइनेंशियल रिपोर्टिंग (100 नंबर)

पेपर 2:-इनडायरेक्ट टैक्स लॉ, प्रैक्टिस (100 नंबर)

पेपर 3:-कॉस्ट एंड मैनेजमेंट ऑडिट (100 नंबर)

पेपर 4:-एसएफपी: स्ट्रेटजिक परफॉर्मेंस मैनेजमेंट एंड बिज़नेस इवैल्यूएशन (100 नंबर)

ICWA का पास होने की क्राइटेरिया 

ICWA के किसी भी पेपर में मिनिमम आप को 40% लाना ही लाना है इसके अलावा फाउंडेशन कोर्स में 50 % एग्रीगेट चाहिए यानि की फाउंडेशन के 4 पेपर में कुल मिलाकर 50 % लाना जरुरी है तभी वो स्टेज क्लियर होगा I

इसी तरह इंटरमीडिएट कोर्स के हर एक पेपर में मिनिमम 40% और दोनों ग्रुप में अलग अलग 50% एग्रीगेट होना जरुरी है तभी वो ग्रुप क्लियर हो पायेगा I यही प्रोसेस फाइनल एग्जाम के लिए भी होता है I

ICWA का पास होने के बाद सैलरी

आज के डेट में ICWA की सैलरी स्टार्टिंग में 30000 से 50000 हज़ार रूपये हर महीने होता है और 4 तो 5 साल एक्स्पेरिंस के बाद 1 लाख से 1.5 लाख हर महीने होता है और 10 से 12 साल के एक्स्पेरिंस के बाद 2.5 लाख मिनिमम हो जाता है और हाई सैलरी की कोई सीमा नही है I ये जॉब बहुत ही सम्माननीय जॉब  होता जिसको बहुत ही अच्छी पोजीशन के साथ साथ मोटी सैलरी भी मिलती है I

3.कंपनी सेक्रेटरी  (CS)

CA/CS/ICWA Courses में से एक अगला  सबसे लोकप्रिय कोर्स CS कोर्स होता है तो आइये इसके बारे में और भी जानते है I

12वीं कॉमर्स के बाद मोटी सैलरी वाले ये कोर्स जो आप को बना देगी करोड़पति I इसी में से एक कोर्स  CS कंपनी सेक्रेटरी का है

CS फुल फॉर्म इन हिंदी – कंपनी सेक्रेटरी

CS फुल फॉर्म इन इंग्लिश – Company Secretary

देखिये दुनिया में बहुत सारी अलग अलग टाइप की कंपनी है इसके अलावा बहुत सारी ऐसी कंपनी है जो की बहुत सारे देसों में कारोबार कर रही है और बहुत सारी ऐसी कंपनी है जो बहुत सारे अलग अलग क्षेत्रो में कारोबार कर रही है I

इन सब को बताने के पीछे आप को हम ये बताना चाहते है की जो भी कंपनी किसी भी देश में और किसी भी फील्ड में कारोबार करती है, उसके के लिए सरकार एक कंपनी लॉ तैयार करती है जिसमे कंपनी के खुले से लेकर कारोबार तक के सारे रूल और रेगुलेशन लिखा होता है,और कंपनी को इसको फॉलो कर के ही कारोबार करती है I

अब कंपनी का काम है प्रोडक्ट को तैयार करना और कारोबार करना और प्रॉफिट कमाना लेकिने वो प्रॉफिट तभी कम पायेगी जब वो उस देश के कंपनी लॉ (एक रूल और रेगुलेशन होता है कंपनी चलने के लिए जो की उस देश की सरकार बनती ही )को देखने के लिया एक पोस्ट हर एक कंपनी रहता ही रहता है उसका नाम है CS(Company Secretary)कंपनी सेक्रेटरी I यह कंपनी में बहुत बड़ा प्रतिठित पोस्ट होता है I

अगर मोटे तोर पर कहा जाए तो यह कंपनी का वकील होता है

CS का क्या काम होता है 

ये कंपनी का लीगल एडवाइजर होता है जो कंपनी से रिलेटेड कानूनी मामलो के देखता है इसके अलावा बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर का मुख्य  एडवाइज होता  है कंपनी के फाइनेंसियल ओर्डित ,कास्ट ओर्डित और महत्वपूर्ण क़ानूनी मामलो से रिलेटेड हर एक दस्तावेज के संभालकर रखता है और अपनी जिमेदारी को निभाता है I CS कंपनी सेक्रेटरी लीगल एक्सपर्ट के साथ साथ कॉर्पोरेट और सिक्योरिटी लॉ का भी एक्सपर्ट होता  हैं.

CS कंपनी सेक्रेटरी कैसे बनते है 

CS बनने के लिया आप को 12th पास होना चाहिए और मिनिमम परसेंटेज 50% होने चाहिए , इसके आप को तीन स्टेज में कोर्स करने होगे,ये कोर्स 3 साल का होता है ,तीनो कोर्सेज निचे दिए गये है जो की इस प्रकार है I

  1. फाउंडेशन कोर्स
  2. एग्जीक्यूटिव कोर्स
  3. प्रोफ़ेशनल कोर्स

अगर आप ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद CS कोर्स करना  चाहते हैं, वे फाउंडेशन कोर्स को छोड़ सकते हैं। CS कोर्स के तीनों चरणों की विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है:

फाउंडेशन कोर्स में कुल 4 पेपर होते जो आप को जानना जरुरी होता है और सभी पेपर सामान नंबर का होता है, यानि 100 नंबर का होता है

1.CS फाउंडेशन कोर्स 

CS फाउंडेशन कोर्स का एग्जाम हर साल जून और दिसम्बर में ICSI (Institute of Company Secretaries of India) के द्वारा कंडक्ट किया जाता है फाउंडेशन कोर्स में कुल 4 पेपर होते है और हर एक पेपर के  100 नंबर होते है हर एक पेपर में 40% नंबर पाना है और पूरा पेपर मिलाकर 50% एग्रीगेट लाना जरुरी है तभी आप फाउंडेशन कोर्स पास हो सकते है तो आइये देखते है फाउंडेशन के 4 पेपर कौन कौन से है I

पेपर 1:-बिज़नेस एनवायरनमेंट एंड एंटरप्रेंयूर्शिप (100 नंबर)

पेपर 2:-बिज़नेस इकोनॉमिक्स(100 नंबर)

पेपर 3:-बिज़नेस मैनेजमेंट, एथिक्स, लॉ एंड कम्युनिकेशन(100 नंबर)

पेपर 4:-फंडामेंटल्स ऑफ़ एकाउंटिंग एंड ऑडिटिंग(100 नंबर)

2.CS एग्जीक्यूटिव कोर्स 

इस कोर्स में टोटल दो ग्रुप होते है,और दोनों मिलाकर कुल  7 पेपर होता है पहले ग्रुप में 4 पेपर होते है और हर एक पेपर 100 नंबर का  होता है इसी तरह दुसरे  ग्रुप में 3 पेपर होते है हर एक पेपर के लिए 3 घंटे मिलता है साल्व्ड करने के लिए ,तो आइये देखते है दोनों ग्रुप में कौन कौन से पेपर होते है क्यों की हमे ये जाना जरुरी होता है की किस ग्रुप में कितने और कौन कौन से पेपर होते है I

CS एग्जीक्यूटिव ग्रुप 1(4 पेपर)

पेपर 1:-कंपनी लॉ (100 नंबर)

पेपर 2:-इकोनॉमिक्स एंड कमर्शियल लॉ(100 नंबर)

पेपर 3:-टैक्स लॉ एंड प्रैक्टिस(100 नंबर)

पेपर 4:-कॉस्ट एंड मैनेजमेंट एकाउंटिंग(100 नंबर)

CS एग्जीक्यूटिव ग्रुप 2 (4 पेपर)

पेपर 1:-कंपनी एकाउंट्स एंड ऑडिटिंग प्रैक्टिसेज(100 नंबर)

पेपर 2:-इंडस्ट्रियल लेबर एंड जनरल लॉ(100 नंबर)

पेपर 3:-कैपिटल मार्केट एंड सिक्योरिटीज लॉ(100 नंबर)

12वीं कॉमर्स के बाद मोटी सैलरी वाले ये कोर्स जो आप को बना देगी करोड़पति I
12वीं कॉमर्स के बाद मोटी सैलरी वाले CA/CS/ICWA Courses :2023 पूरी जानकारी हिंदी में I
3. CS प्रोफेशनल कोर्स 

लास्ट कोर्स प्रोफेशनल कोर्स होता है जिसमे तीन ग्रुप होते है और हर एक ग्रुप में तीन पेपर होता है इस तरह से प्रोफेशनल कोर्स में कुल 9 पेपर होता है और इस में तभी रजिस्ट्रेशन करवा सकते जब आप का CS एग्जीक्यूटिव कोर्स का सारा पेपर पास नही हो जाते,तो चलो देखते है की प्रोफेशनल कोर्स के तीनो ग्रुप में कौन कौन से पेपर है और उनके नाम क्या क्या है जो की आप के लिया जरुरी है I

ग्रुप 1(3 पेपर )

पेपर 1:-एडवांस्ड कंपनी लॉ एंड प्रैक्टिस (100 नंबर)

पेपर 2:-कॉर्पोरेट रिस्ट्रक्चरिंग, वैल्यूएशन एंड इन्सॉल्वेंसी(100 नंबर)

पेपर 3:-सेक्रेटेरियल ऑडिट, ड्यू डिलिजेंस एंड कंप्लायंस मैनेजमेंट(100 नंबर)

ग्रुप 2 (3 पेपर )

पेपर 1:-फाइनेंशियल, ट्रेज़री एंड फोरेक्स मैनेजमेंट(100 नंबर)

पेपर 2:-एथिक्स, गवर्नेंस एंड सस्टेनेबिलिटी(100 नंबर)

पेपर 3:-इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड सिस्टम्स ऑडिट(100 नंबर)

ग्रुप 3 (3 पेपर )

पेपर 1:-एडवांस्ड टैक्स लॉ एंड प्रैक्टिस(100 नंबर)

पेपर 2:-ड्राफ्टिंग, अपीयरेंस एंड प्लीडिंग(100 नंबर)

पेपर 3:-ऐच्छिक (इन में से कोई 1 विषय चुन सकते हैं)(100 नंबर)

  • बैंकिंग लॉ एंड प्रैक्टिस
  • इन्शुरन्स लॉ एंड प्रैक्टिस
  • कैपिटल, कमोडिटी एंड मनी मार्केट
  • इंटेलेक्चुअल बिज़नेस- लॉ एंड प्रैक्टिस
  • इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट- लॉ एंड प्रैक्टिस

CS कोर्स करने कितना टाइम लगता है

CS कोर्स करने के लिए three स्टेज लगता है जिसका टाइम निचे दिया गया है

  1. फाउंडेशन कोर्स            8 महीने
  2. एग्जीक्यूटिव कोर्स           9 महीने
  3. प्रोफ़ेशनल कोर्स            15 महीने
  4. एग्जीक्यूटिव कोर्स पास करने के बाद आप को 15 महीने का  Long Terms Internship with specified entities करना होता है जो की बहुत ही महत्वपूर्ण होता है I

ये टाइम रजिस्ट्रेशन के होता है अगर इतने टाइम में वो कोर्स नही निकल पाता है तो आप को पुनः उन कोर्स का फिर से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा फिर आप एग्जाम में बैठ सकते है I

CS कोर्स फीस 

  1. फाउंडेशन कोर्स      4500 रूपये
  2. एग्जीक्यूटिव कोर्स :    8500 रूपये जिसने फाउंडेशन कोर्स किया है

एग्जीक्यूटिव कोर्स:     9000 रूपये कॉमर्स ग्रेजुएट के लिये जो डायरेक्ट एग्जीक्यूटिव कोर्स में रजिस्ट्रेशन करवाता है

एग्जीक्यूटिव कोर्स:     10000 रूपये कॉमर्स के अलावा other स्ट्रीम से  ग्रेजुएट के लिये जो डायरेक्ट एग्जीक्यूटिव कोर्स में रजिस्ट्रेशन करवाता है

एग्जीक्यूटिव कोर्स:     अगर कोई ICAI/CPT पास या ICAI/CMA पास है तो उस कास में 12000 रूपये एग्जीक्यूटिव कोर्स के लगेगे.

3.प्रोफ़ेशनल कोर्स :      12000 रूपये प्रोफ़ेशनल कोर्स में रजिस्ट्रेशन के लिए लगेगे I

CS की सैलरी :

CS की स्टार्टिंग में महीने की सैलरी 30000 हज़ार से 40000 हज़ार रूपये मिलते है और कुछ एक्स्पेरिंस के बाद इनकी सैलरी लाखो से लेकर कई लाख तक की महीनो की सैलरी होती है और इस में बहुत अच्छे अच्छे पोस्ट मिलते है

FAQ;

क्या 12th आर्ट साइंस के स्टूडेंट CS का कोर्स कर सकते है ?

CS बनने के लिए आप को 12TH या इसके EQUIVALENT कोर्स पास होना चाहिए .

क्या साइंस से  ग्रेजुएशन वाला स्टूडेंट CA कर सकता है ?

हा कर सकता है अगर उसका परसेंटेज ग्रेजुएशन में 60% है तो उसे फाउंडेशन कोर्स करने की कोई जरुरत नही है वो केवल इंटरमीडिएट और फाइनल का एग्जाम दे कर और उसको पास करके  CA  बन सकता है I

12th कॉमर्स के बाद टोटल कितना पेपर देना पड़ता है CA बनने के लिए ?

अगर आप को 12TH के बाद CA बनना है तो आप को तीनो स्टेज पास करना होगा यानि CPT फाउंडेशन कोर्स में 4 पेपर,इंटरमीडिएट एग्जाम में 8 पेपरऔर फाइनल एग्जाम में 8 पेपर कुल मिलाकर 20 पेपर क्लियर करने होगे I

CA की सैलरी कितनी होती है ?

CA की सैलरी की कोई लिमिट नही है ये बहुत पैसा कमाता है साल के 20 से ३० लाख बड़े आराम से कमा  लेता है I

CA/CS/ICWA/ Courses में कौन सबसे अच्छा कोर्स है ?

देखिये ये तीनो कोर्स समे लेवल का है ये तीनो कोर्स अपने आप में बहुत ही बेहतेरीन कोर्स है और मई आप को बता दू कोई किसी से कम नही है इन में तो आप कोई भी कोर्स कर सकते है अगर आप जबरदस्ती फिर भी पुच रहे है तो आप CA के साथ जा सकते है.

ये पोस्ट अपने दोस्तों को जरुर शेयर करे

ये भी पढ़े 

Polytechnic after 10th or 12th, Which is best?(जाने पूरी जानकारी हिंदी में)

पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा ब्रांच कौन सा है?(Best branch in polytechnic in 2023)

Polytechnic के बाद Private Job कैसे पाए I Salary,Job, Company.

 

 

 

Leave a Comment