अगर आप CA Course करने के बारे में सोच रहे है कि, CA Course में क्या होता है , CA क्या करता है , CA की योग्यता क्या होती चाहिये , CA की फीस कितनी होती है,CA Course का syllabus क्या होता है , CA की सैलरी कितनी होती है , ये सब सवाल आप के दिमाग में आ रहा होगा तो ये आर्टिकल बस आप के लिए है, इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप के सारे सवाल के बारे में जानकारी देंगे बस आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े I
यदि आप 12वीं कॉमर्स से है या आप ग्रेजुएशन कॉमर्स से है या यदि आप कॉमर्स ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट है या आप साइंस है तो भी ये कोर्स करने के बाद आप की जिन्दगी और आप की लाइफ स्टाइल को पूरी तरह से बदल कर रख देगी ये कोर्स I तो आइये CA Course के बारे में सब कुछ डिटेल्ड में जानते है I
![CA Course detail 2023 : योग्यता,फीस,सिलेबस,सैलरी](https://studychampion.co.in/wp-content/uploads/2023/10/Add-a-heading-8-min.png)
CA Courses Detail in hindi
CA Courses : टॉप सैलरी वाली कोर्स है में से एक कोर्स है जो की कॉमर्स के बच्चो का सबसे लोकप्रिय कोर्स और उनका सपना होता है CA Courses करने के लिये या CA बनने के लिये I इस कोर्स को करने के बाद आप किसी कंपनी में चीफ फाइनेंस एडवाइजर बन सकते है I जो की ये इस पोस्ट पे पैसो की कोई लिमिट नही है और यकिन मानिए 10 से 12 साल के एक्स्पेरिंस के बाद आप अपनी सैलरी 25 से ३० लाख बड़े आराम से मिल सकता है I
लेकिन देखिये में जितना पैसा है उतना ही CA Course में कड़ी मेहनत डिमांड है , देखिये अगर एक बार कड़ी मेहनत कर के अगर पूरी जिंदगी को आसान बनाना है तो आप को कड़ी मेहनत करनी होगी I इसके साथ इस एग्जाम में कुल 5 साल का समय लगता है ऑफिशियली लेकिन बहुत कम लड़के ही 5 साल में ये एग्जाम क्लियर कर पाते है मैक्सिमम इस टाइम से ज्यादा ही समय में ये एग्जाम क्लियर कर पाते है I
चुकी 5 साल ही कोई कम समय नही होता है इसलिय ये एग्जाम एक धोर्य की भी परीक्षा है क्यों की बहुत सारे ऐसे भी स्टूडेंट है जो CA Course को बीच में ही छोड़ देते है आपको इस कोर्स को बिच में नही छोड़ना है और आप को कंटीन्यूअस सही रणनीति बना के और अपने पिछले फेलियर वर्क करके आप को कंटीन्यूअस पढ़ी करते रहना है जब तक की CA का सारा पेपर पास न हो जाय I
तो चलिए इसके लिये CA Courses के बारे में जानते है कि ये कोर्स क्या है, और क्यों इसको करने के बाद इतना ज्यादा डिमांड है , क्यों इसको करने के बाद ज्यादा सैलरी और ज्यादा रेस्पेक्ट मिलता है I
CA Course-पूरी जानकारी हिंदी में
CA Course जो बहुत सारे स्टूडेंट्स का सपना होता है की हम CA करे I तो आइये CA Course बारे में डिटेल्ड जानकारी लेते है I क्या होता है CA कैसे बनते है और क्या क्या करना होता है इसमें और किन बातो को ध्यान में रखना होता है CA बनने के लिए I
CA Course : स्कोप
CA Courses: CA चार्टर अकाउंट कॉमर्स के बच्चो के लिए एक बहुत ही प्रतिष्ठित कोर्स है I कॉमर्स करने वाले ज्यादातर छात्रों का सपना होता है कि वो इस कोर्स को करे क्योकि कॉमर्स के छात्रों के लिए ये सबसे टॉप क्लास का कोर्स चार्टर अकाउंट (CA) है , जैसे बायो वाले छात्रों के लिए टॉप क्लास मेडिकल कोर्स MBBS है,और साइंस वाले छात्रों के लिए टॉप क्लास कोर्स ENGINEERING है I वैसे ही कॉमर्स वाले बच्चो के लिए CA Course करना किसी MBBS या ENGINEERING से कम नही है I
CA क्या काम करता है
CA Courses: इन कोर्सेज में से फाइनली चार्टर अकाउंट(CA) पास करना के बाद ये फाइनेंस का एक्सपर्ट बन जाता है जिस के अन्दर वितीय सलाह देना, वितीय लेखा-जोखा तैयार करना,टैक्स से सम्बिधित सलाह देना ,वितीय सलाह देना ,ऑर्डिट अकाउंट का विश्लेषण करना,कंपनी के अकाउंट से पैसे की किसी तरह की लेन देन को पता लगने में एक्सपर्ट होता है , कॉर्पोरेट लॉ से भी सम्बिधित सलाह देता है I
चार्टर अकाउंटेंट (CA) पास कर के वो अपनी कंपनी खोल कर फाइनेंसियल एडवाइज (Financial Advisor) के रूप में काम कर सकता हैI आज के टाइम हर एक कंपनी को फाइनेंसियल ओर्दित करना एकदम जरुरी है, बहुत सारी कंपनी एंड स्टार्टअप इन फाइनेंसियल एडवाइजर से फाइनेंसियल ओर्दित कराते है I
मल्टीनेशनल कंपनी में बहुत सारे चार्टर अकाउंटेंट होते है क्योकि वहा बहुत पैसो का लेनदेन होता है इसलिये जिसको मैनेज करने के लिए बहुत सारे चार्टर अकाउंटेंट की जरुरत होती है I
CA Course detail:
ICAI (The Institute of Chartered Accountant of India) संसद के एक अधिनियम द्वारा पारित एक वैधानिक संस्था है जो देश में चार्टर्ड अकाउंटेंट के प्रोफेशन को रेगुलेट करने के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट एक्ट 1949 संसद के द्वारा बनाया गया एक अधिनियम है जो इस संस्था को गवर्न करता है I यानि CA Course से रिलेटेड सब कुछ इसी संस्था को गवर्न किया जाता है I जैसे की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया ,फीस , सिलेबस,एग्जाम क्राइटेरिया , ट्रेनिंग ,पासिंग क्राइटेरिया आदि I ICAI (The Institute of Chartered Accountant of India) इसका हेड ऑफिस देल्ही में है और रीजनल ऑफिस बम्बई , चेन्नई ,कोलकाता और कानपूर है और इसके साथ पुरे देश में 168 ब्रांच ऑफिस है I
CA Course में एंट्री दो तरीकों से होती है
1.फाउंडेशन रूट
2.डायरेक्ट एंट्री रूट
फाउंडेशन रूट Foundation Route)
1.दसवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद
अगर आप दसवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आप CA Course करना चाहते है तो आप इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ( ICAI ) के फाउंडेशन कोर्स में पंजीकरण करा सकता है लेकिने ये पंजीकरण provisional(अनंतिम) होगा I लेकिन फाउंडेशन परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्रता मानदंड पूरा करना होगा जो की इस प्रकार है I
1.छात्र को 12वीं परीक्षा में उपस्थित होना चाहिए और उसे पास करना चाहिए चाहे वो किसी भी बोर्ड से क्यों न हो I
2. छात्र को क्रमशः मई/जून या नवंबर/दिसंबर के महीनों में आयोजित होने वाली परीक्षा में बैठने से पहले 4 महीने की अध्ययन अवधि आवश्यक है।
नोट – स्टूडेंट 12th पास के बाद करने के बाद और एग्जाम में बैठने से पहले 4 महीनो की अध्ययन अवधि आवश्यक है।
1.CA फाउंडेशन कोर्स (4 पेपर )
2.इंटरमीडिएट कोर्स (8 पेपर )
3.फाइनल कोर्स (8 पेपर )
आइये देखते है CA Foundation Course में क्या-क्या होता है ,जिसे हमे जानने की जरुरत है I
CA Foundation Course Eligibility Criteria
ये CA बनने का पहला कदम होता है I CA फाउंडेशन कोर्स eligibility क्राइटेरिया कुछ इस तरह से है
1.छात्र को 12वीं परीक्षा में उपस्थित होना चाहिए और उसे पास करना चाहिए चाहे वो किसी भी बोर्ड से क्यों न हो I
2. छात्र को क्रमशः मई/जून या नवंबर/दिसंबर के महीनों में आयोजित होने वाली परीक्षा में बैठने से पहले 4 महीने की अध्ययन अवधि आवश्यक है।
नोट – स्टूडेंट 12th पास के बाद करने के बाद और एग्जाम में बैठने से पहले 4 महीनो की अध्ययन अवधि आवश्यक है।
CA Foundation Course Fee
ये एग्जाम यानि CA Foundation Course “Institute of Charter Accountants of India(ICAI) के द्वारा एक साल में दो बार मई और नवम्बर मंथ में एग्जाम कंडक्ट करती है, CA Foundation Course का रजिस्ट्रेशन फीस तीन साल के लिए टोटल Rs. 10900 है, जिसमे रजिस्ट्रेशन फीस Rs. 9200 और एग्जाम फॉर्म फीस Rs. 1500 और जर्नल मेम्बरशिप फीस Rs.2००(ऑप्शनल होता है ) है I
अगर आप CA Foundation Course को तीन साल में क्लियर नही कर पाते है तो आप को फिर से रिन्यूअल करवाना होगा I फिर से CA Foundation Course का एग्जाम देने के लिए I
CA Foundation Course syllabus
CA Foundation Course में टोटल 4 पेपर होते है , सभी पेपर के नाम निचे दिए गये है ,पहले 2 पेपर सब्जेक्टिव टाइप का होता है जिसके लिए तीन घंटे का टाइम एक एक पेपर के लिए होता है I बाकी बचे 2 पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप के होते है, और उनको करने के लिए दो घंटे दिए होते है, सभी पेपर 100 अंक होते है I यानि टोटल पूर्णाक 400 नंबर का होता है CA Foundation Course. इस में से 200 नंबर लाना होता है पास करने के लिया ,लेकिन हर एक पेपर में 40 नंबर से कम नही होना चाहिये I
नोट – अगर किसी पेपर में 50 नंबर या 50 से ज्यादा आ गये तो वो पेपर एक्सम्प्त यानि की वो पेपर क्लियर हो जाता है और फिर से उस पेपर का एग्जाम नही देना होता है I
CA Foundation Course : 4 paper
Paper 1: Principal and Practices of Accounting (100 Marks)
Paper 2 (A): Business Laws (60 Marks)
Paper 2(B): Business Correspondence And Reporting (40 Marks)
Paper 3(A): Business Mathematics (40 Marks)
Paper 3(B): Logical Reasoning (20 Marks)
Paper 3(C): Statistics (40 Marks)
Paper 4(A): Business Economics (60 Marks)
Paper 4(B): Business and Commercial Knowledge (40 Marks)
फाउंडेशन कोर्स पासिंग क्राइटेरिया
पेपर 1 और पेपर 2 , दो पेपर सब्जेक्टिव टाइप का होता है तथा पेपर नंबर 3 और पेपर नंबर 4 ऑब्जेक्टिव टाइप का होता है और पेपर नुमेर 3 एंड पेपर नंबर 4 में नेगेटिव मार्किंग 0.25(1/4) का होता है I
फाउंडेशन कोर्स के हर एक पेपर में मिनिमम 40% नंबर लाना है और पास होने के लिए पूरा पेपर मिला के 50% नंबर होना चाहिए तभी आप पास हो पायेगे I और तभी इंटरमीडिएट कोर्स में रजिस्ट्रेशन हो पाएगा I
CA foundation course age-limit.
डायरेक्ट एंट्री रूट (Direct Entry Route)
2nd स्टेज:- CA इंटरमीडिएट कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन क्राइटेरिया
1.बारहवीं कक्षा और फाउंडेशन परीक्षा उत्तीर्ण
2.कॉमर्स स्नातक या स्नातकोत्तर में से किसी में से (55%) होना चाहिए
3.कॉमर्स के अलावा स्नातक या स्नातकोत्तर में से किसी में भी (60%) होना चाहिए
4.इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया/इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया की इंटरमीडिएट स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण की हो
5. स्नातक या स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष में हो तो
आप CA इंटरमीडिएट कोर्स में इंटरमीडिएट डायरेक्ट रूट के द्वारा रजिस्ट्रेशन करवा सकते है I
डायरेक्ट CA इंटरमीडिएट कोर्स में रजिस्ट्रेशन:-
अगर आप कॉमर्स से ग्रेजुएशन 55% से पास है तो आप का रजिस्ट्रेशन डायरेक्ट CA इंटरमीडिएट के लिए हो जायेगा,और आप को CA फाउंडेशन कोर्स करने की कोई जरुरत नही है बसरते की आप का ग्रेजुएशन (3 इयर)कॉमर्स स्ट्रीम से होने चाहिए ,इसके अलावा किसी साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन के साथ मिनिमम 60% होना चाहिये,तो आप के रजिस्ट्रेशन CA इंटरमीडिएट में डायरेक्ट हो जायेगा I
CA इंटरमीडिएट कोर्स का एग्जाम हर साल दो बार मई और नवम्बर महीने में होते है, CA इंटरमीडिएट एग्जाम में टोटल 8 पेपर होता है जो की दो ग्रुप में डिवाइड होता है , एक ग्रुप में 4 पेपर होता है और दुसरे ग्रुप में भी 4 पेपर होता है सभी पेपर इक्वल मार्क्स यानि 100 नंबर का होता है,हर एक ग्रुप के सभी पेपर में मिनिमम 40% नंबर लाना ही लाना है इसके अलावा एक ग्रुप में 50% ओवरआल नंबर से कम नही होना चाहिए,और इंडिविजुअल्स पेपर में मिनिमम 40% होना ही चाहिए .
CA इंटरमीडिएट एग्जाम के लिए टोटल फीस Rs. 27200 लगती है,और इसका रजिस्ट्रेशन 4 साल के लिए वैलिड रहता है I अगर इतने साल में भी CA इंटरमीडिएट एग्जाम क्लियर नही हुआ तो आप को रजिस्ट्रेशन फिर से रिन्यूअल कराना होगा,फिर आप एग्जाम दे सकते है I
CA इंटरमीडिएट कोर्स Group-1 और Group-2 के पेपर
Group I
Paper 1: Accounting (100 Marks)
Paper 2: Corporate Laws & Other Laws (100 Marks)
Part I: Company Law (60 Marks)
Part II: Other Laws (40 Marks)Paper 3: Cost and Management Accounting (100 Marks)
Paper-4: Taxation (100 Marks)
Section A: Income-Tax Law (60 Marks)
Section B: Indirect Taxes (40 Marks)
Group II
Paper 5: Advanced Accounting (100 Marks)
Paper 6: Auditing and Assurance (100 Marks)
Paper 7: Enterprise Information Systems & Strategic Management (100 Marks)
Section A: Enterprise Information Systems (50 Marks)
Section B: Strategic Management (50 Marks)
Paper 8: Financial Management & Economics for Finance (100 Marks)
Section A: Financial Management (60 Marks)
Section B: Economics for Finance (40 Marks)
3rd स्टेज:-CA Course:आर्टिकलशिप
CA Course : CA आर्टिकलशिप एक ट्रेनिंग होती है जो आप को एक्चुअल में कंपनी में फाइनेंस से रिलेटेड क्या क्या करना होता है उससे अवेयर कराया जाता है और उसके साथ साथ आप को सिखाया जाता है I CA आर्टिकलशिप अप्लाई करने के लिए आप को CA इंटरमीडिएट कोर्स में जो दो ग्रुप है ,उनमे से कम से कम एक ग्रुप पास करना जरुरी है ,तभी आप CA आर्टिकल शिप के लिए अप्लाई कर सकते है I
CA आर्टिकलशिप में कुल 3 साल का टाइम लगता है,इसमें से लास्ट के 6 महीने में आप CA FINAL एग्जाम के लिये रजिस्ट्रेशन कर सकते है, तभी जब CA इंटरमीडिएट कोर्स के दोनों ग्रुप के सारे पेपर को क्लियर कर चुके है I CA आर्टिकलशिप बहुत ही महत्वपूर्ण है क्यों की आप जो भी पढ़ते है CA बनने के लिए उस पढाई का और कंपनी किस हिसाब से फाइनेंस के फील्ड में काम हो रहा है,इन दोनों का कोआर्डिनेशन होता है I
![CA Course detail 2023 : योग्यता,फीस,सिलेबस,सैलरी](https://studychampion.co.in/wp-content/uploads/2023/10/Add-a-heading-9-min.png)
4th स्टेज :-CA फाइनल कोर्स में रजिस्ट्रेशन करे
CA फाइनल कोर्स में रजिस्ट्रेशन का रजिस्ट्रेशन आप तभी कर सकते है जब आपका CA इंटरमीडिएट एग्जाम के दोनों ग्रुप के सारे पेपर पास करली हो और CA आर्टिकलशिप के 2.6 साल हो जाए तभी आप CA फाइनल इयर का रजिस्ट्रेशन कर सकते है I
CA फाइनल इयर का रजिस्ट्रेशन 5 साल के लिए होता है और इसमें टोटल फीस Rs. 32500 लगते है ,अगर आप इन 5 साल में CA फाइनल इयर के पेपर नही निकल पाया तो आप को पुनः फिर से CA फाइनल इयर के रजिस्ट्रेशन कराना होगा तभी आप एग्जाम में बात सकते हो I
CA फाइनल इयर एग्जाम में भी दो ग्रुप होते है और हर एक ग्रुप में 4 पेपर होते है इस तरह से CA फाइनल एग्जाम में टोटल दोनोग्रौप मिलाकर 8 पेपर होते है और सभी के बराबर मार्क्स होते है यानि की हर एक पेपर 100 मार्क का होता है और हर एक पेपर में मिनिमुं आप को 40% नंबर लाना ही लाना है और और हर एक ग्रुप का एग्रीगेट परसेंटेज मिनिमम 50% होना चाहिए I
तो आइये देखते है CA फाइनल एग्जाम के दोनों ग्रुप और हर एक ग्रुप में कौन कौन सा पेपर है और उसका नामे क्या है और कितने कितने नंबर का है हर एक पेपर को सोल्वे करने के लिया आप को तीन घंटा मिलता है उसी टाइम में पेपर को सोल्व करना है I
Paper – 1: Financial Reporting (100 marks).
Paper – 2: Strategic Financial Management (100 marks).
Paper – 3: Advanced Auditing and Professional Ethics (100 marks).
Paper – 4: Corporate and Economic Laws (100 marks).
Paper – 5: Strategic Cost Management and Performance Evaluation (100 marks).
Paper – 6: Elective Papers (100 marks).
Paper – 7: Direct Tax Laws and International Taxation (100 marks).
Paper – 8: Indirect Tax Laws (100 marks).
जब आप CA फाइनल इयर एग्जाम पास कर लेते है तो आप को रजिस्ट्रेशन करना होता है, ICAI (Institute of Charter Accountants of India) के पास , रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आप Charter Accountant बन जाते है I इसके बाद आप किसी भी कंपनी में Charter Accountant के तौर पर काम कर सकते है I यह एक बहुत सम्माननिय पोस्ट है क्यों की इस पोस्ट के लिए कंपनी आप को भरी भरकम सैलरी देती है I येही नही इसके अलावा आप एक कंपनी खोल सकते है और आप लोगो फाइनेंस से रिलेटेड सलाह से सकते है और इसके लिए मोटी कंसल्टेंसी फीस ले सकते है I
ग्रेजुएशन के बाद CA Course
अगर आप कॉमर्स से ग्रेजुएट है आप का ग्रेजुएशन में परसेंटेज मिनिमम 55 % है तो आप को डायरेक्ट CA इंटरमीडिएट एग्जाम में रजिस्ट्रेशन करवा सकते है , लेकिन अगर आप कॉमर्स से ग्रेजुएट है और आप का ग्रेजुएशन में परसेंटेज 55 % से कम है तो आप को डायरेक्ट CA इंटरमीडिएट एग्जाम में रजिस्ट्रेशन नही करवा सकते और आप को CA फाउंडेशन कोर्स करना होगा I
अगर आप साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन है और आप को Charter Accountant (CA) बनना है, तो आप का ग्रेजुएशन में 60 % मिनिमम होना ही चाहिये और अगर है तो आप भी डायरेक्ट CA इंटरमीडिएट कोर्स में रजिस्ट्रेशन करवा सकते है और अगर साइंस स्ट्रीम ग्रेजुएशन में 60%नही है और आप को Charted Accountant ही बनाना है तो आप को भी CA फाउंडेशन कोर्स पहले करना होगा I
बाकी CA इंटरमीडिएट कोर्स ,CA आर्टिकलशिप और CA फाइनल के लिए रजिस्ट्रेशन फीस और कितने पेपर होगे सुब कुछ वही होगा जो CA फाउंडेशन कोर्स के बाद उप्पेर बताया गया है I
CA Course पास होने के बाद सैलरी
CA Course पास होने के बाद स्टार्टिंग सैलरी 40000 हज़ार से लेकर 60000 हज़ार हर महीने मिलती है और 4 से 5 साल एक्स्पेरिंस के बाद बड़े आराम से 1 लाख से 1.5 लाख तक मिल जाता है ये मिनिमम सैलरी होती है,10 साल के एक्स्पेरिंस के बाद 3 से 4 लाख बड़े आराम से मिल जाता है I
और इस जॉब को बहुत अच्छा सम्मान मिलती है इसके साथ साथ समाज में बड़े अच्छे निग़ाह से देखा जाता है की ये CA है और पैसे की कोई कमी नही है आप जितना सोच सकते है उससे भी ज्यादा सैलरी मिलती है इस प्रोफेशन में I
FAQs
प्रश्न-1: मैं ग्यारहवीं कक्षा का छात्र हूं, जिसने हाल ही में दसवीं कक्षा उत्तीर्ण की है। क्या मैं फाउंडेशन कोर्स के लिए पंजीकरण करने के लिए पात्र हूं?
उत्तर: हाँ. भारत में कानून द्वारा गठित एक परीक्षा निकाय द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की परीक्षा या केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छात्र आईसीएआई के फाउंडेशन कोर्स में अनंतिम रूप से पंजीकरण कर सकते हैं।
Q.2: क्या बोर्ड ऑफ स्टडीज सभी स्तरों पर निःशुल्क लाइव कक्षाएं प्रदान कर रहा है?
उत्तर: हां, बोर्ड ऑफ स्टडीज CA Course के लिए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल स्तर की मुफ्त लाइव कक्षाएं प्रदान करता है।
Q.3:मैं बारहवीं कक्षा का छात्र हूं। क्या मैं फाउंडेशन कोर्स के लिए पंजीकरण करने के लिए पात्र हूं?
उत्तर: हाँ. भारत में कानून द्वारा गठित परीक्षा निकाय द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की परीक्षा या केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा समकक्ष मान्यता प्राप्त परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छात्र आईसीएआई के फाउंडेशन कोर्स में अनंतिम रूप से पंजीकरण करा सकते हैं।
Q.4: मैं बारहवीं कक्षा का छात्र हूं और सीए बनना चाहता हूं। मैं फाउंडेशन कोर्स के लिए कब पंजीकरण कर सकता हूं?
उत्तर: आप क्रमशः मई/जून या नवंबर/दिसंबर के महीनों में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए जनवरी के पहले दिन या जुलाई के पहले दिन या उससे पहले संस्थान के अध्ययन बोर्ड के साथ पंजीकरण कर सकते हैं। दूसरे शब्दों में, फाउंडेशन परीक्षा में बैठने से पहले 4 महीने की अध्ययन अवधि आवश्यक है।
Q.5: मैं बारहवीं कक्षा का छात्र हूं जो बारहवीं कक्षा की परीक्षा में शामिल होगा। मार्च/अप्रैल 2023 में। मान लीजिए कि मैंने मई 2023 की फाउंडेशन परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कराया और उत्तीर्ण किया, लेकिन मैं बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने में असफल रहा, तो क्या मेरा फाउंडेशन परिणाम मान्य होगा?
उत्तर: फाउंडेशन कोर्स में आपका अनंतिम प्रवेश तभी नियमित किया जाएगा जब आप बारहवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण कर लेंगे।
Q.6: क्या फाउंडेशन कोर्स के सिलेबस और फीस में कोई बदलाव हुआ है?
उत्तर: उम्मीदवार ध्यान दें कि फाउंडेशन कोर्स के सिलेबस और पंजीकरण शुल्क में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
Q.7: CA Course के लिए उपर ऐज क्या है ?
उत्तर: CA Course के लिए कोई उपर ऐज नही है I
Q.7: CA Course के लिए लोअर ऐज है ?
उत्तर: CA Course के लिए लोअर ऐज 17 इयर है I
ये भी पढ़े
CA/CS/ICWA Courses :2023 पूरी जानकारी हिंदी में I
UP PWD JE Salary 2023 (in-Hand) I
पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा ब्रांच कौन सा है?
Polytechnic after 10th or 12th, Which is best?(जाने पूरी जानकारी हिंदी में)