नमस्कर दोस्तों
देखिये, जो भी स्टूडेंट कॉमर्स से ग्रेजुएट है या ग्रेजुएशन कर रहे है या कॉमर्स से ग्रेजुएशन करने की सोच रहे है, तो उनके दिमाग में ये प्रश्न आना लाजमी है या दुसरे शब्दों में कहिये तो जरुरी भी है सोचना कि “B.COM करने के बाद क्या करे ? B.COM करने के बाद(TOP 15+)क्या क्या फायदा है? ?” तो ये आर्टिकल बिलकुल आप के लिए ही है I
इस आर्टिकल को पढने के बाद आपके दिमाग में जो ये ख्याल रहता है कि ” B.COM करने के बाद क्या करे ?” इस आर्टिकल को पढने के बाद आप को जॉब से रिलेटेड पूरा पिक्चर क्लियर हो जायेगा की आप को किस तरह की जॉब पाने के लिये आपको किस तरह का प्रयाश करना होगा यानि की कौन से कोर्स करने होगे जिससे की आप अपनी ड्रीम के अनुसार या आप को प्रयाश करनी है इसके अनुसार आप अपनी ड्रीम जॉब को ले सकते है I
B.COM करने के बाद आप को कौन कौन से जॉब मिल सकती है इसकी हम आप को लिस्ट देंगे जिससे आप को अपनी स्किल जो की अभी तक आप अर्जित कर पाए है या आप अभी तक जितना भी पढ़े है उससे ज्यादा पढाई करके और स्किल सिख कर आप एक बहुत अच्छा जॉब पा सकते है और आप को बहुत अच्छी सैलरी मिल सकती है I
बस आप को ये करना है की आप को अपने आप को जच करना है की आप को अभी तक के पढाई की जर्नी में आप को क्या क्या स्किल आता है I इसी के अनुसार आप को आगे बतये हुये कोर्स या जॉब को चुनना है I
B.COM करने के बाद कौन-कौन सी जॉब मिल सकती है तो B.COM करने के बाद बहुत सारे जॉब है जोकि एक एक करके हम बता रहे है
![बी.कॉम करने के बाद क्या करे ? बी.कॉम करने के बाद क्या क्या फायदे है?](https://studychampion.co.in/wp-content/uploads/2023/11/Add-a-heading-11-min.png)
B.COM करने के बाद क्या करे ? इस में पहला गवर्नमेंट जॉब “असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर ” I |
B.COM करने के बाद आप को SSC CGL( ) के द्वारा आप को एग्जाम क्लियर कर के इस बिभाग में यानि कि “ C&AG के अधीन भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग (Indian Audit & Accounts Department under C&AG) ” असिस्टेंट ओर्डित ऑफिसर का पोस्ट पा सकते है I ये पोस्ट भारत सरकार के द्वारा समूह “बी” राजपत्रित (गैर-मंत्रालयी) पोस्ट होता है जो की एक बहुत बड़ा समानीय पोस्ट है I
एसएससी सीजीएल पोस्ट | विभाग/मंत्रालय |
सहायक लेखापरीक्षा अधिकारी (Assistant Audit Officer) | C&AG के अधीन भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग |
सहायक लेखा अधिकारी
(Assistant Account Officer)
|
C&AG के अधीन भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग |
सहायक अनुभाग अधिकारी
(Assistant Section Officer)
|
केंद्रीय सचिवालय सेवा, इंटेलिजेंस ब्यूरो,
रेल मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, एएफएचक्यू
|
आयकर निरीक्षक (Inspector of Income Tax) | केंद्रीय प्रत्यक्ष कराधान बोर्ड(Central Board of Direct Taxation) |
निरीक्षक (केंद्रीय उत्पाद शुल्क)/Inspector (Central Excise) | केंद्रीय प्रत्यक्ष कराधान बोर्ड(Central Board of Direct Taxation) |
निरीक्षक (निवारक अधिकारी)/Inspector (Preventive Officer) | केंद्रीय प्रत्यक्ष कराधान बोर्ड(Central Board of Direct Taxation) |
इंस्पेक्टर (परीक्षक)/Inspector (Examiner) | केंद्रीय प्रत्यक्ष कराधान बोर्ड(Central Board of Direct Taxation) |
अवर निरीक्षक(Sub Inspector) | केंद्रीय जांच ब्यूरो(Central Bureau of Investigation) |
डाक निरीक्षक(Inspector of Posts) | डाक विभाग(Department of Post) |
निरीक्षक(Inspector) | केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो(Central Bureau of Narcotics) |
अवर निरीक्षक(Sub Inspector) | राष्ट्रीय जांच एजेंसी(National Investigation Agency) |
लेखा परीक्षक(Auditor) | सीएजी के अधीन कार्यालय(Offices under CAG) |
लेखा परीक्षक(Auditor) | सीएजी के अधीन कार्यालय(Offices under CAG) |
अकाउंटेंट/जूनियर अकाउंटेंट(Accountant/ Junior Accountant) | Ofसीएजी के अधीन कार्यालय(Offices under CAG)fices under CGA |
वरिष्ठ सचिवालय सहायक(Senior Secretariat Assistant) | केंद्र सरकार के कार्यालय(Central Government Offices) |
कर सहायक(Tax Assistant) | केंद्रीय प्रत्यक्ष कराधान बोर्ड(Central Board of Direct Taxation) |
कर सहायक(Tax Assistant) | केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड(Central Board of Indirect Taxes and Customs) |
अवर निरीक्षक(Sub Inspector) | केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो(Central Bureau of Narcotics) |
इस टेबल में पोस्ट का नाम पद का CATEGORIES और सैलरी और पे मैट्रिक्स लेवल की डिटेल दे गयी है I वVARर्गीकरण
एसएससी सीजीएल पोस्ट | पद का वर्गीकरण | वेतन | वेतन स्तर |
सहायक लेखापरीक्षा अधिकारी (Assistant Audit Officer) | समूह “बी” राजपत्रित (गैर-मंत्रालयी) पोस्ट | Rs.(47600 – 151100) | 8 |
सहायक लेखा अधिकारी
(Assistant Account Officer)
|
समूह “बी” राजपत्रित (गैर-मंत्रालयी) पोस्ट | Rs.(47600 – 151100) | 8 |
सहायक अनुभाग अधिकारी
(Assistant Section Officer)
|
समूह “बी” राजपत्रित (गैर-मंत्रालयी) पोस्ट | Rs.(44900 to 142400) | 7 |
आयकर निरीक्षक (Inspector of Income Tax) | समूह “बी” राजपत्रित (गैर-मंत्रालयी) पोस्ट | Rs.(44900 to 142400) | 7 |
निरीक्षक (केंद्रीय उत्पाद शुल्क)/Inspector (Central Excise) | समूह “बी” राजपत्रित (गैर-मंत्रालयी) पोस्ट | Rs.(44900 to 142400) | 7 |
निरीक्षक (निवारक अधिकारी)/Inspector (Preventive Officer) | समूह “बी” राजपत्रित (गैर-मंत्रालयी) पोस्ट | Rs.(44900 to 142400) | 7 |
इंस्पेक्टर (परीक्षक)/Inspector (Examiner) | समूह “बी” राजपत्रित (गैर-मंत्रालयी) पोस्ट | Rs.(44900 to 142400) | 7 |
अवर निरीक्षक(Sub Inspector) | समूह “बी” राजपत्रित (गैर-मंत्रालयी) पोस्ट | Rs.(44900 to 142400) | 7 |
डाक निरीक्षक(Inspector of Posts) | समूह “बी” राजपत्रित (गैर-मंत्रालयी) पोस्ट | Rs.(44900 to 142400) | 7 |
निरीक्षक(Inspector) | समूह “बी” राजपत्रित (गैर-मंत्रालयी) पोस्ट | Rs.(44900 to 142400) | 7 |
अवर निरीक्षक(Sub Inspector) | समूह “बी” राजपत्रित (गैर-मंत्रालयी) पोस्ट | Rs.(₹ 35400 to 112400) | 6 |
लेखा परीक्षक(Auditor) | समूह “बी” राजपत्रित (गैर-मंत्रालयी) पोस्ट | Rs.( 29200 to 92300) | 5 |
लेखा परीक्षक(Auditor) | समूह “बी” राजपत्रित (गैर-मंत्रालयी) पोस्ट | Rs.( 29200 to 92300) | 5 |
अकाउंटेंट/जूनियर अकाउंटेंट(Accountant/ Junior Accountant) | समूह “बी” राजपत्रित (गैर-मंत्रालयी) पोस्ट | Rs.( 29200 to 92300) | 5 |
वरिष्ठ सचिवालय सहायक(Senior Secretariat Assistant) | समूह “बी” राजपत्रित (गैर-मंत्रालयी) पोस्ट | Rs.(25500 to 81100) | 4 |
कर सहायक(Tax Assistant) | समूह “बी” राजपत्रित (गैर-मंत्रालयी) पोस्ट | Rs.(25500 to 81100) | 4 |
कर सहायक(Tax Assistant) | समूह “बी” राजपत्रित (गैर-मंत्रालयी) पोस्ट | Rs.(25500 to 81100) | 4 |
अवर निरीक्षक(Sub Inspector) | समूह “बी” राजपत्रित (गैर-मंत्रालयी) पोस्ट | Rs.(25500 to 81100) | 4 |
B.COM करने के बाद आप IAS बन सकते है |
B.COM करने के बाद आप IAS बन सकते है I क्योंकि IAS बनने के लिये एजुकेशन क्वालिफिकेशन ग्रेजुएट है इस तरह से आप IAS बन के देश की सेवा में आप अपना इस सरकारी जॉब के माध्यम से बहुत बड़ा योगदान दे सकते हो और आप अपना और सरकार के सपनो को साकार कर सकते हो I चुकी IAS इंडिया में सबसे बड़ा सरकारी पोस्ट है और आप अगर इस समाज को और देश को कुछ करना कहते है तो इस से अच्छा और इससे पॉवर फुल कोई और सरकारी पोस्ट नही है I
इस पोस्ट की सहायता से आप अपने सपनों को साजो सकते है यानि की पूरा कर सकते है और समाज सर्जित करने में आप अपना योगदान इस पोस्ट की सहयता से माध्यम से दे सकते है I IAS कोई पोस्ट नही है ये एक सर्विस है I इसमें आप देश के किशी भी जिला में आप अपनी सर्विस दे सकते है लेकिन आप की पोस्टिंग सरकार के द्वारा किया जाता है I
B.COM करने के बाद आप PCS बन सकते है |
B.COM करने के बाद आप PCS अधिकारी बन सकते है I क्योंकि PCS अधिकारी बनने के लिए भी एजुकेशन क्वालिफिकेशन भी ओनली ग्रेजुएट ही है इस तरह से आप PCS अधिकारी बन के देश की सेवा में आप अपना इस जॉब के माध्यम से बहुत बड़ा योगदान दे सकते है I चुकी PCS राज्य स्तर पर पे सबसे बड़ा सरकारी पोस्ट है और आप अगर इस समाज को और देश को कुछ करना कहते है तो इस पोस्ट के माध्यम से आप समाज के लिया बहुत अच्छा काम कर सकते हो I
इस पोस्ट की सहायता से आप अपने सपनों को साजो सकते है यानि की पूरा कर सकते है और समाज सर्जित करने में आप अपना योगदान इस पोस्ट की सहयता से माध्यम से दे सकते है I IAS कोई पोस्ट नही है ये एक सर्विस है I इसमें आप प्रदेश के किसी भी जिला में आप अपनी सर्विस दे सकते है लेकिन आप की पोस्टिंग राज्य सरकार के द्वारा किया जाता है I
PCS का पोस्ट बहुत अच्छा पोस्ट है और इस में आप को समाज में बहुत इज्जत मिलती है और लोगो का एक अलग ही नजरिया होता है इस पोस्ट के प्रति यानि कहा जाए तो PCS बनने के बाद आप को बहुत सम्मनित दृष्टी से देखि जाती है I
B.COM करने के बाद आप चार्टर अकाउंटेंट (CA) बन सकते है |
---|
कॉमर्स ग्रेजुएट (B.COM) के बच्चो का ये सबसे पसंदीदा कोर्स होता है , जोकि हर एक बच्चो का ड्रीम होता है की वो चार्टर अकाउंटेंट बने I अगर आप ये कोर्स कर लिए तो आप को फिर लाइफ में आप को कोई दिकत नही आनी है चाहे वो बात पैसो की हो ये जॉब की आप की लाइफ सेट है I
इस कोर्स को करने के बाद आप को जॉब की कोई कमी नही रहती है यही नही इसको करने के बाद बड़े बड़े जॉब पोस्ट मिलते है चाहे आप गवर्नमेंट डिपार्टमेंट में हो या प्राइवेट कंपनी में हो , आप एक दिन टॉप तीन पोस्ट में अपने आप को देखोगे जोकि बहुत बड़ी बात होती है I
इस कोर्स को करने के बाद आप को पैसे की कोई कमी नही रहने वाली है यही की आप जैसे experience बढती है तो आप की सैलरी उससे कई गुना तेजी से बढती है I
अगर CA Course Salary के बारे में पूरा डिटेल में सब कुछ जाना है तो ये आर्टिकल जरुर पढ़े
CA Course detail 2023 : योग्यता,फीस,सिलेबस,सैलरी
सीए फाउंडेशन कोर्स की ऐज लिमिट क्या है ? पुरी जानकारी हिंदी में I
बी.कॉम करने के बाद आप कास्ट एंड मैनेजमेंट एकाउंटिंग (CMA) का कोर्स कर सकते है |
B.COM करने के बाद अधिकतर स्टूडेंट के ड्रीम कोर्स में से एक कोर्स ये भी है जिसका नाम है कास्ट एंड मैनेजमेंट एकाउंटिंग जिसको अंग्रजी में CMA के नाम से जाना जाता है I ये कोर्स पहले ICWA के नाम से जाना जाता था I ये कोर्स बी.कॉम पास किये हुआ बच्चो के लिए और भी अच्छा हो जाता है क्यों की बी.कॉम किये हुये स्टूडेंट को और भी सूट करता है ये कोर्स क्योंकि उनको CMA फाउंडेशन कोर्स करनी की कोई जरुरत नही रहती है I उनको डायरेक्ट इंटरमीडिएट कोर्स में रजिस्ट्रेशन हो जाता है I
ये कोर्स तीन स्टेज में पास करना होता है जोकि पहला फाउंडेशन स्टेज होता है , 2. इंटरमीडिएट स्टेज होता है , 3. फाइनल स्टेज होता है जिसमे फर्स्ट स्टेज फाउंडेशन स्टेज नही देना होता है बी.कॉम किये हुये स्टूडेंट को जो की बहुत बड़ा एडवांटेज है I
इस कोर्स को करने के बाद सरकारी हो या प्राइवेट स्टार्टिंग में एवरेज CTC एक साल की सैलरी 6 से 7 लाख होती है I
इस कोर्स को डिटेल में जानने के लिये निचे दिये आर्टिकल को पढ़े
ICWA / CMA क्या होता है ? ICWA / CMA कैसे बने पूरी जानकारी हिन्दी में
B.COM करने के बाद आप कंपनी सेकेट्री (CS) का कोर्स कर सकते है |
देखिये B.COM करने के बाद मैक्सिमम स्टूडेंट्स के ये एक फेवरेट कोर्स है इस कोर्स में भी बी.कॉम किये हुये स्टूडेंट को फाउंडेशन कोर्स नही करने होते है I चुकी ये कोर्स भी तीन स्टेज कोर्स होता है, जिसमे पहला फाउंडेशन स्टेज होता जोकि बी.कॉम पास स्टूडेंट्स के लिए ये स्टेज नही देना होता है, केवल दो स्टेज पास करना होता है I
इस कोर्स को करने के बाद और कुछ साल एक्स्पेरिंस लेने के बाद बहुत बड़े बड़े पोस्ट कंपनी ऑफर करती है जिसमे कंपनी के टॉप तीन में जगह मिलती है , इस कोर्स को करने के बाद न तो आप को पैसे और ना ही पोस्ट की कमी होती है , एक लाक्स्जरी लाइफ मिलती है आगे को I इस कोर्स को करने के बाद आप को एक साल में 7 से 8 लाख की सैलरी से स्टार्ट होता है और कुछ एक्स्पेरिंस के बाद आप की सैलरी बहुत ज्यादा हो जाती है जो की आप के सोच से परे होगी I
CS के बारे के डिटेल में जानने के लिए निचे दिया गये आर्टिकल को जरुर पढ़े लेकिन इस आर्टिकल को पड़ने बाद ही
CS Course detailed in hindi 2023 : योग्यता,फीस,सिलेबस,सैलरी
CA/ICWA Courses detail : Which is best 2023? पूरी जानकारी हिंदी में
CA/CS/ICWA Courses में कौन सबसे अच्छा है
B.COM करने के बाद आप Tally and ERP का कोर्स कर सकते है |
B.COM करने के बाद आप टैली और ERP का कोर्स आप के लिए बहुत अच्छा होगा I दरअसल टैली और ERP एक सॉफ्टवेर आधारित कोर्स है जो मैक्सिमम इंडस्ट्री डिमांडेड सॉफ्टवेर है I आज कल टैली और ERP सॉफ्टवेर पे ही एंट्री होती है किस कारण सभी ERP सॉफ्टवेर इन्सटाल्ड कंप्यूटर या मोबाइल में अपने आप देखना आसन हो जाता है I
जिससे प्रोजेक्ट मेनेजर या प्रोजेक्ट हेड किसी टाइम अपडेटेड डाटा मोबाइल पे ही देख सकते है और सारी जानकारी ले सकते है और आगे की प्लानिंग को मॉनिटर कर सकते है I
B.COM करने के बाद आप BANK में प्रोबेशनरी ऑफिसर की पोस्ट पर जॉब कर सकते है I |
B.COM करने के बाद आप बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर का खूब डिमांड है ये प्रोबेशनरी ऑफिसर की ये पोस्ट समाज में बहुत ही सम्मान की निग़ाह से देखी जाती है इस जॉब में सम्मान , प्रतिष्ठा , पैसा , फॅमिली टूर के साथ साथ परिवार के साथ टाइम बिताने के खूब समय रहता है इस के साथ साथ सबसे बड़ा फायदा किसी तरह की लोन पे इंटरेस्ट रेट बैंक कर्मचारी को बहुत ही कम देना होता है जो की देखा जाये तो यह बहुत बड़ा लाभ है I आज के जबाने में I
प्राइवेट बैंक में और विषय से ग्रेजुएशन के अपेछा बी.कॉम वाला स्टूडेंट के लिया ज्यादा जॉब होती है और बैंक वाले बी.कॉम वाले स्टूडेंट को रखना भी चाहते है क्यों की इनको पहले से ही लेन देन से ही रिलेटेड पढाई किये रहते है और उन्हें ट्रेंड करने की कोई जरुरत नही होती है I
B.COM करने के बाद आप CA फर्म में जॉब कर सकते है I |
.बीबी.कॉम प्रोबेशनरीB.COM करने के बाद आप चार्टर्ड अकाउंटेंट के फर्म में बहुत सारे बी.कॉम ,म.कॉम किये हुए स्टूडेंट जॉब करते है और धीरे धीरे पेक्स्पेरिंस के बाद वो पुरे फाइनेंस और टैक्स वगरह सभी तरह के काम जान जाते है क्यों की चार्टर्ड अकाउंटेंट को सब काम आता तो है ल्व्किन वो अकेले सभी काम को नही कर सकता हिया इस लिए वो बी.कॉम स्टूडेंट को जॉब पे रख के अपने सारे काम करवाता है और उसको सुब कुछ सिखा देता है या दुसरे सब्दो में कहा जाए तो वो सुब कुछ सिख लेता है महनेत और लगन से I
इसके लिए वो अच्छे खासे सैलरी भी मिलती है और जैसे जैसे उसका एक्स्पेरिंस बढता है तो उसकी सैलरी भी बढती है I
B.COM करने के बाद आप शेयर मार्किट में जॉब कर सकते है I |
B.COM करने बाद आप शेयर मार्किट में एडवाइजर या कंसलटेंट के तोर पर लोगो को ट्रेंड ये टीच कर सकते है यही नही आप लोगो सही शेयर या कैसे शेयर मार्किट में खरीद फ़रोख किया जाता है उसको बता कर उनसे कंसल्टेंसी फीस ले सकते हो I ये जॉब बी.कॉम किये हुआ स्टूडेंट के लिए आसन होता है इस तरह से आप लोगो को सही टाइम सही कंपनी शेयर और कितना शेयर इस तरह की एनालिसिस करने की परख होती बी.कॉम वाले स्टूडेंट्स में क्यों की उनको स्टार्टिंग से ही इनफिल्ड के टेक्निकल चीजो पे पकड़ रहती है I
B.COM करने के बाद सरकारी टीचर की जॉब कर सकते है I |
बी.कॉम करने के बाद गवर्नमेंट टीचर बनाना बेहद आसान होता है क्यों की बहुत कम ही ऐसे बच्चे होती है जो डी.एड या बी.टी.सी कर के गवर्नमेंट टीचर बनने की सोचते है I क्योकि बहुत सारे स्टूडेंट CA,CS,CMA,IAS,IPS,PCS इत्यादि करते है, बहुत ही कम बी.कॉम वाला स्टूडेंट इस टीचर बनने की सोचते है I
इस लिए इसमें competition लो होता सरकारी टीचर बनने के लिए ,और अच्छे खासे सरकारी जॉब आते रहते है टीचिंग में I इस जॉब में यानि की टीचिंग प्रोफेशन में पैसे भी अच्छे खासे मिलते है इसके अलावा वो अपने घर पे Tuition भी पढाते है जिस में अच्छी खासी फीस लेते है इसके अलावा उनके पास फॅमिली के लिए बहुत टाइम रहता है I इस तरह से ये एक रॉयल जॉब है I
![बी.कॉम करने के बाद क्या करे ?बी.कॉम करने के बाद ( TOP15+) फायदे क्या क्या है?](https://studychampion.co.in/wp-content/uploads/2023/11/Add-a-heading-12-min.png)
B.COM करने के बाद आप रेलवे में जॉब कर सकते है I |
B.COM करने के बाद आप रेलवे में जॉब कर सकते है सहायक स्टेशन मास्टर ,गुड गार्ड और भी बहुत पोस्ट है जो की आप रेलवे में जॉब कर सकते है बी.कॉम करने के बाद रेलवे में अकाउंटेंट का भी पोस्ट निकलता है इस डिपार्टमेंट यात्रा के लिए पास बना होता है I रेलवे में बहुत सारे एक्स्ट्रा बेनिफिट मिलते हिया जो की दुसरे डिपार्टमेंट की जाब में नही रहती है I
B.COM करने के बाद आप हायर एजुकेशन में जा सकते है I |
B.COM करने के बाद आप हायर एजुकेशन में एम.कॉम कर सकते है और उसके बाब आप पीएचडी कर के स्टेट गवर्नमेंट के डिग्री कॉलेज और स्टेट यूनिवर्सिटी या सेंट्रल यूनिवर्सिटी और प्राइवेट यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर की जॉब कर सकते है या सुब जो बहुत अच्छा जॉब होता है ये जॉब वाइट कलर जॉब है इस में 60 हज़ार से 1 लाख तक की जान मिल जाती है I
इस तरह के जॉब में हेडक भी कम होता है और काम भी बहुत कम होता है अमुनन एक वीक में 12 से 15 hours का लोड होता है इसी में प्रक्टिक्ल भी होता है इस लिए या बहुत अच्छा जॉब होता है I
B.COM करने के बाद आप TGT और PGT में जा सकते है I |
B.COM के बाद आप एम.कॉम और बी.एड कर के TGT और PGT के के इन्तेर्कोल्लेगे और जूनियर हाई स्कूल में सरकारी naukari कर सकते है और इस तरह की naukari में अच्छा खासा सैलरी मिलती है और इस से भी अच्छा ये बात है की आप को अपने डिस्ट्रिक्ट में अमुनन पोस्टिंग भी जाती है जो की बहुत बड़ा प्लस पॉइंट है इस तरह की जॉब में आप को स्तार्तिंह सैलरी चालीश हज़ार के आसपास स्टार्टिंग सैलरी मिलती है I
इन सब जॉब के साथ एक बहुत बड़ा प्लस फेक्टर यह है की इस में tuation बड़ा आराम से मिल जाता है और tuation के क्रेज रहता है इस स्ट्रीम में जो की बहुत बड़ा एडवांटेज होता है सैलरी आप की पूरी बच जाती है और tuation से पुरे खर्च निपट जाते है I
B.COM करने के बाद आप MBA कर सकते है I |
आप B.COM कर के MBA कर के आप किसी भी मल्टीनेशनल कंपनी में HR,MARKETING,FINANCE आदि से MBA कर सकते है औए बहुत अच्छा सैलरी पैकेज ले सकते है मल्टीनेशनल कंपनी में चुकी आप के लिए MBA की डिग्री अच्छी भी रहती है क्यों की आप पहले से बहुत सारे बुक पढ़े होता है बी.कॉम में ,तो इस तरह से बी.कॉम ,MBA की डिग्री सोने पे सुहागा हो जाता है आप के लिए MBA करना I
B.COM करने के बाद आप Digital Marketing कर सकते है I |
B.COMकरने बद आप डिजिटल मार्केटिंग जॉब कर सकते हो चुकी ये बहुत बड़ा और बहुत ब्रॉड फील्ड है जिस में बहुत सारे जॉब स्किल सिखने को मिलते है और इस स्किल उसे कर के बहुत सारा पैसा कम सकते जो डिजिटल मार्केटिंग के अन्दर बहुत सारे जॉब आते है जैसे कि कंटेंट व्रितंग का काम ,टेक्निकल SEO ओंपगे और ऑफ पेज इसके अलावा फ्रीलांसिंग का काम कर सकते हो इसके अलावा आप कोडिंग सिख कर वेबसाइट डिजाईन कर सकते हो जो इस के बदले में आप फीस चार्ज कर सकते हो जिसका आप ने काम किया है I
निष्कर्ष |
अब हम लोग निष्कर्ष पे आ गये है की अगर कुछ स्टूडेंट्स B.COM कर रहे है या करने की सोच रहे है या बी.कॉम कर चुके है तो उनके दिमागे में ये आ रहा है कि बी.कॉम करने के बाद क्या करे या बी.कॉम करने के क्या फायदे है I तो उनको अपने इस कंफ्यूजन वाले क्वेश्चन का उतर मिल जाएगा I इसमें कि अब हमलोग बड़े आसानी से कह सकते है की बी.कॉम करने बाद बहुत फायदे है जैसे की अगर आप को बी.कॉम करने के बाद जॉब करनी है तो आप अपने अभी तक के जितने अर्जित की हुई स्किल है और उपर बतये गये जॉब बिकल्प में से देख के तियारी स्टार्ट कर दे या कुछ कोर्स सुझाए हुए है वो कोर्स कर ले तो आप की फ्यूचर बहुत अच्छा हो जायेगा I
FAQs |
प्रश्न- क्या B.COM करने के बाद क्लार्क के एग्जाम दे सकते है ?
उतर- हा, आप बिलकुल से सकता है चुकी क्लार्क के लिए eligibility इंटरमीडिएट पास होता है और आप तो कॉमर्स ग्रेजुएट हो I
प्रश्न- क्या B.COM करने के बाद LLB कर सकते है ?
उतर-हा , आप LLB कर सकते है आप LLB के लिए eligible है I
प्रश्न-B.COM करने के बाद कंस्ट्रक्शन में जॉब कर सकते है ?
उतर-हा ,B.COM के बाद कंस्ट्रक्शन में बहुत naukari निकलती है बस थोडा सॉफ्टवेर कोर्स जैसे टैली , ERP सिख ले तो आप की कंस्ट्रक्शन में डिमांड बहुत है I
प्रश्न-क्या B.COM के बाद प्राइवेट बैंक में जा सकते है ?
उतर-हा ,बिलकुल आप प्राइवेट बैंक में जा सकते है ,यही नही बी.कॉम ग्रेजुएट की बैंक में सबसे ज्यादा डिमांड है किसी और स्ट्रीम से ग्रेजुएशन के अपेक्षा I