क्या 10वीं या 12वीं के बाद पॉलिटेक्निक अच्छा है? Is polytechnic after 10th or 12th?
Polytechnic after 10th or 12th,Which is best?अगर आप इसका आंसर धुड़ रहे है,और आप धुड़ते धुड़ते परेशान हो गये है तो ये आर्टिकल बस आप ही के लिए है I
क्यों है इसके लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढना होगा और ये मेरा वादा है की आप इसको पड़ने के बाद आप के दिमाग में कोई Confusion नही रह जाएगा I
Polytechnic kya hai? पॉलिटेक्निक क्या है?
पॉलिटेक्निक एक प्रोफेशनल कोर्स है,जो की तीन साल का 1०वी के बाद और दो साल का 12वी के बाद होता है i ये बहुत सारे ब्रांच से होता है,जैसे की सिविल इंजीनियरिंग,मैकेनिकल इंजीनियरिंग ,इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग,इलेक्ट्रॉनिक्स इंजिनियर ,कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग औए भी बहुत ब्रांच है जो की हम आगे डिस्कस करेगे I
इस कोर्स को करने के बाद आप को जूनियर इंजिनियर की सरकारी पोस्ट मिलती है ,और प्राइवेट में भी जूनियर इंजिनियर और कही कही पर ओवरसियर का पोस्ट मिलता है I इसके अलावा आप अपना खुद का ऑफिस स्टेबल कर के अपने फील्ड की सर्विस दे सकते है I
![Polytechnic after 10th or 12th, Which is best?](https://studychampion.co.in/wp-content/uploads/2023/08/1.png)
Polytechnic after 12th
अगर आप को पॉलिटेक्निक ही करना है, लेकिन आप 12th कर ली है,तो मेरा एक सलाह मान लीजिये की आप पॉलिटेक्निक 10 वी के बेसिस पर ही करे ,यानि की तीन साल का पॉलिटेक्निक करे.
यहाँ पे आप को जरुर थोडा अटपटा लगेगा कि आप का 12th ख़राब हो जाएगा लेकिन यकिन मानिये अगर आप तीन साल का पॉलिटेक्निक करते होतो आप का हर एक साल बढ़िया हो जाएगा I लेकिन एक साल बचाने के चक्कर कितने साल अफ़सोस होगा और आप परसन हो जावोगे i
ऐसा में क्यों कह रहा हू आप को पूरा आर्टिकल पड़ने पर पता चल जाएगा i
Polytechnic after 10th
पॉलिटेक्निक 10वी के बाद तीन साल का होता है I और आप को पॉलिटेक्निक तीन साल का ही करना है वो भी 1०वीं के बाद I चुकी हम 10 वी के बाद इस लिए कह रहे है कि सेंट्रल गवर्नमेंट के बहुत सारी naukri में डिप्लोमा three इयर प्रोग्राम वाले स्टूडेंट ही eligible होते है I
डिप्लोमा two इयर प्रोग्राम वाले स्टूडेंट्स eligible नही होते है जैसे Railway,सभी PSU में भी eligible नही होते है I इसलिए आप जभी वी पॉलिटेक्निक करिये तीन साल वाला ही डिप्लोमा करिये I
गवर्नमेंट के अलावा भी कुछ प्राइवेट कंपनी में भी two इयर डिप्लोमा को अलग ही नजरिये से देखते है,यही नही कभी कभी कुछ कंपनी Two इयर डिप्लोमा वाला स्टूडेंट को eligible नही करती है I
Is polytechnic better than 11th and 12th?क्या पॉलिटेक्निक 11वीं और 12वीं से बेहतर है?
तो मेरा आंसर है, “Yes(हा)”,क्यों हमने ऐसा कहा है,क्यों की अगर आप को पॉलिटेक्निक ही करनी है, तो आप 11वी और 12 वी करने की कोई जरुरत नही है I आप 10 वी के बाद पॉलिटेक्निक में एडमिशन ले लो I
क्योकि अगर आप 12 वी के बाद पॉलिटेक्निक करते हो तो पॉलिटेक्निक दो साल का हो जाता है I यानि टोटल टाइम फोर इयर लगेगा,10वी के बाद के बाद का टाइम जोड़ा जाए तो I
और यदि 10वी के बाद डायरेक्ट पॉलिटेक्निक तीन साल का होता है ,यानि 10वी के बाद तीन साल लगेगे ,यानि एक साल की बचत हो रही है I तो हम फयदे में है I
अगर आप के पास तीन साल का डिप्लोमा है, तो आप पॉलिटेक्निक लेवल पे हर एक vacancy के लिए eligible है ,जो की बहुत अच्छी बात है I लेकिन अगर आप के पास दो साल का डिप्लोमा है तो आप कुछ सरकारी पोस्ट के लिए eligible नही है I
![Polytechnic after 10th or 12th, Which is best?](https://studychampion.co.in/wp-content/uploads/2023/08/2.png)
Polytechnic कितने साल का होता है ?
10 वी पास व 12 वी पास स्टूडेंट्स के डिप्लोमा और eligibility criteria इस प्रकार है I
क्रम संख्या पाठक्रम का नाम अवधि पात्रता मापदंड
1 डिप्लोमा इंजीनियरिंग/ 3 10वी पास 35% मिनिमम
टेक्नोलॉजी पाठक्रम
2 do 2 12वी पास 35% मिनिमम
Best top 10 पॉलिटेक्निक Courses in India after 10th Pass
Polytechnic के कौन कौन से ब्रांच है जिससे पॉलिटेक्निक की जाती है तो चलिए देखते है वह कौन कौन से डिप्लोमा की ब्रांच है i
सीरियल नंबर . कोर्स नाम
- Diploma in Civil Engineering
- Diploma in Electrical Engineer
- Diploma in Mechanical Engineer
- Diploma in Electronics Engineering
- Diploma in Computer Science Engineer
- Diploma in Aeronautical Engineering
- Diploma in Chemical Engineering
- Diploma in Pant Technology
- Diploma in Lather Technology
- Diploma in Food Technology
- Diploma in Agricultural Technology
- Diploma in Automobile Engineer
- Diploma in Aircraft Maintenance Engineering
- Diploma in Mechanical(RAC) Engineer
- Diploma in Mechanical(Computer aided design) Engineer
- Diploma in Mechanical(Production) Engineer
Best top 10 पॉलिटेक्निक college in india after 10th
ये इंडिया के टॉप पॉलिटेक्निक के इंस्टिट्यूट है जहा से पॉलिटेक्निक की डिप्लोमा ले सकते है I
सीरियल नंबर . कॉलेज का नाम एड्रेस
1 Central polytechnic College Tamilnadui
- Aligarh Muslim University Aligarh
- IERT Allahabad
- Government Polytechnic Mumbai
- Pusa Institute of Technology Delhi
- Chotu Ram Government college Rohtak
- Malda Polytechnic Malda
- VPMs Polytechnic Thana
- Anjuman Polytechnic Sadar Nagpur
- Government Polytechnic Lucknow
Polytechnic में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा होता है
देखिये पॉलिटेक्निक के सभी कोर्स अपने आप में महत्वपूर्ण होते है कोई भी ब्रांच बेकार नही होता है बस इतना जरुर होता है की डिमांड के मामले में किसी ब्रांच कभी बूम आ जाती हैI तो कभी किसी ब्रांच में डाउन हो जाता है naukri के लिहाज से I
हम इसका दो तरीके से आंसर करंगे :
1.एक तो सरकारी naukari के अनुसार
2.प्राइवेट naukri के अनुसार से
ये भी पढ़े
Polytechnic के बाद Private Job कैसे पाए I Salary,Job, Company.
1.एक तो सरकारी naukari के अनुसार
अब हम इसका आंसर करंगे सरकारी naukri के अनुसार तो सबसे ज्यादा सरकारी naukri Civil इंजीनियरिंग में निकलती है और वो भी डिप्लोमा सिविल इंजिनियर की I
उसके बाद Electrical Engineering की सरकारी नौकरी का पोस्ट है फिर Mechanical Engineering में सरकारी पोस्ट आती है Electronics and Computer Science इंजीनियरिंग में थोड़े कम सरकारी पोस्ट आते है I
अगर सरकारी पोस्ट के descending आर्डर बनाये तो तो ये आर्डर इस प्रकार है
सिविल इंजीनियरिंग > इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग >मैकेनिकल इंजीनियरिंग >> कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग >इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
2. प्राइवेट naukri के अनुसार
प्राइवेट naukari के अनुसार से ये आर्डर इस टाइम अलग है जो की इस प्रकार है
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग > सिविल इंजीनियरिंग > इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग >मैकेनिकल इंजीनियरिंग > >इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है
सरकारी naukri चाहिए तो डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
प्राइवेट नौकरी चाहिए तो कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग
पॉलिटेक्निक की फीस कितनी है(2023 की शुल्क है )
यहाँ पर हम आप को बता दे की टोटल तीन तरह के पॉलिटेक्निक कॉलेज होते है
1.गवर्नमेंट कॉलेज
2.गवर्नमेंट एडेड कॉलेज
3.प्राइवेट कॉलेज
उत्तर प्रदेश सरकार और इसी तरह हर स्टेट के सरकार वह पर तीनो टाइप्स के कॉलेज की शुल्क निर्धारित की हुई है जिसमे ट्यूशन शुल्क और छात्र निधि शुल्क फिक्स्ड कर रखी है केवल हॉस्टल शुल्क गवर्नमेंट एडेड और प्राइवेट कॉलेज में अलग अलग है और ये शुल्क yearly बेसिस पे है I तो आइए देखते है कितना कितना शुल्क है I
सीरियल नंबर . टाइप्स ऑफ़ फीस गवर्नमेंट कॉलेज गवर्नमेंट एडेड कॉलेज प्राइवेट कॉलेज
1 ट्यूशन शुल्क 8000 19000 30150
- छात्र निधि शुल्क 3870
- हॉस्टल शुल्क 800 डिपेंड ओन कॉलेज डिपेंड ओन कॉलेज
- टोटल शुल्क विथ हॉस्टल 12670 19000 + हॉस्टल 30150 + हॉस्टल
यहाँ पर प्राइवेट कॉलेज टोटल फी 30150 rupees के अलावा भी कुछ इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम से ले लेते है बाटी हॉस्टल का शुल्क 4०००० हज़ार से लेकर 55000 हज़ार तक ले लेते है इन्सुब के बारे में exact पता कोल्लागे में ही जा के मिल पाता है I
नोट- यहाँ पर सभी गवर्नमेंट कॉलेज का शुल्क बराबर होता है I
10 वी के बाद पॉलिटेक्निक के फायदे (advantage of polytechnic after class 10th)
10 वी करने के बाद पॉलिटेक्निक के बहुत फायदे है आइए एक एक करके देखते है I
1.सबसे कम समय में प्रोफेशनल डिप्लोमे प्रदान करना क्यों की इससे कम टाइम और कोई पे स्केल वाला गवर्नमेंट जॉब नही है I
10th pass+three year polytechnic diploma ↣ JE PAY SCALE(9300-34500)
स्टार्टिंग सैलरी ओन हैण्ड = 37000 rupees approximate
नोट- 18 साल में naukri में आ जाना
2.अगर डिप्लोमा इन सिविल इंजिनियर में है तो सेंट्रल गवर्नमेंट और स्टेट गवर्नमेंट के कम से कम 10 डिपार्टमेंट में जॉब करने के मौका मिल सकते है,जो की इस प्रकार से है I
स्टेट गवर्नमेंट डिपार्टमेंट सेंट्रल गवर्नमेंट डिपार्टमेंट पब्लिक सेक्टर डिपार्टमेंट
PWD CPWD IOCL
Irrigation Department Center Water Commission BPCL
Housing Department Military Engineering Service HPCL
Awas vikas parishad Indian Railway BHEL
Jal Nigam NTPC
Rural development dept. SAIL
Minor Irrigation dept. NHPC
UPRNN NBCC
UPRVUNL IRCON
Electricity Board DRDO
UP Bridge Corporation ltd. RITES
NOTE- इन सभी में डिप्लोमा आफ्टर 10th पास के लिया opportunity है लेकिन
डिप्लोमा आफ्टर 12th पास के लिए सभी में मौका नही मिल पायेगा क्योकि जहा पॉलिटेक्निक three इयर प्रोग्राम मागेगा वहा पर two इयर प्रोग्राम वाले को मौका नही मिल पायेगा और उसका नुकसान हो जाएगा I
FAQs
Question- polytechnic after 12th how many years(12वीं के बाद पॉलिटेक्निक कितने साल का होता है)
Answer-12th करने के बाद पॉलिटेक्निक दो साल का हो जाता है I
Question- percentage required for polytechnic after 10th(eligibility criteria )
Answer-मिनिमम 35%इन उत्तर प्रदेश
Question-Best polytechnic courses list after 12th.
Answer-ये डिपेंड करता है की आप का पसंद का फील्ड मतलब आप किस फील्ड में नॉलेज रखते हो
अगर आप को कुछ समझ नही आ रहा है तो आप इस आर्टिकल को पढ़े i
Question-polytechnic courses after 12th fees.
Answer-आर्टिकल को पढ़े आंसर मिल जाएगा I
Question- पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है
Answer-आर्टिकल को पढ़े आंसर मिल जाएगा I
Question-Which is better 12 or polytechnic?
Answer- पॉलिटेक्निक.अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल पढ़े
Question-Which group is best in polytechnic after 12th?
Answer-आर्टिकल पढ़े आंसर मिल जाएगा
Question-Which is the best diploma courses after 12th science
Answer-कृपया आर्टिकल पढ़े आप का जबाब मिल जायेगा
Question-12वीं के बाद पॉलिटेक्निक करने से क्या फायदा है?
Answer-इस प्रसन का आंसर शोर्ट में नही दिया जा सकता है तो प्लीज आर्टिकल में आंसर दिया है वह से पढ़े I
Question-polytechnic courses after 12th biology
Answer-आप पॉलिटेक्निक 10th pass साइंस स्ट्रीम के बेसिस पर ही करेगे
Question-percentage required for polytechnic after 12th
Answer-50% इन 12th एंड 35% इन 10th पास विथ साइंस स्ट्रीम विथ math,science,एंड इंग्लिश मस्ट.
Question-polytechnic courses after 12th arts
Answer-नहीi आप पॉलिटेक्निक 10th pass साइंस स्ट्रीम के बेसिस पर ही करेगे
Question-polytechnic courses after 12th commerce
Answer-आप पॉलिटेक्निक 10th pass साइंस स्ट्रीम के बेसिस पर ही करेगे
Question-polytechnic courses after 12th computer science
Answer-आप पॉलिटेक्निक 10th pass साइंस स्ट्रीम के बेसिस पर ही करेगे
Question-polytechnic courses & fees
Answer-बेहतर जानकारी के लिया इस आर्टिकल में fees वाले सेक्शन को पढ़े
Question- What are the top 1 courses in polytechnic?
Answer-सरकारी जॉब के लिए सिविल इंजीनियरिंग
प्राइवेट जॉब के लिए कंप्यूटर इंजिनियर
Question- Is polytechnic good for future?
Answer-yes polytechnic इस ever green फॉर एनी टाइम
Question- Which subject is best for polytechnic?
Answer-बेहतर जानकारी के लिया इस आर्टिकल को पढ़े
Question- पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है
Answer-बेहतर जानकारी के लिया इस आर्टिकल को पढ़े
Question-पॉलिटेक्निक की फीस कितनी है
Answer-इस आर्टिकल में फीस वाले सेक्शन को देखिये
Question-polytechnic kya hai
Answer-इस आर्टिकल में padhe polytechnic kya hai
Question-polytechnic kitne saal ka hota hai
Answer-बेहतर जानकारी के लिया इस आर्टिकल को पढ़े
Question-polytechnic fees in government college
Answer-बेहतर जानकारी के लिया इस आर्टिकल को पढ़े
Question-polytechnic salary
Answer-बेहतर जानकारी के लिया इस आर्टिकल को पढ़े
Question- What is the difference between polytechnic after 10th and 12th?
Question-बेहतर जानकारी के लिया इस आर्टिकल को पढ़े